logo-image

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री मोदी आज नए साल में पहली बार करेंगे 'मन की बात', जानें क्‍यों है खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों के साथ संवाद करेंगे. नए साल यानी 2021 में प्रधानमंत्री आज पहली बार 'मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

Updated on: 31 Jan 2021, 09:18 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों के साथ संवाद करेंगे. नए साल यानी 2021 में प्रधानमंत्री आज पहली बार 'मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. 'मन की बात' कार्यक्रम का यह इस साल पहला और अब तक का 73 संस्‍करण होगा. आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी किसानों से लेकर कोरोना वैक्सीन तक का जिक्र कर सकते हैं और इसको लेकर अपने विचार देशवासियों के साथ साझा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अमित शाह का ममता को बड़ा झटका, 3 विधायक सहित 5 नेता BJP में शामिल 

'मन की बात' कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा. प्रधानमंत्री मोदी कोविड-19 टीकाकरण पर भी अपनी बात रख सकते हैं. प्रधानमंत्री बीते दिनों मनाए गए 'गणतंत्र दिवस' को लेकर अपनी बात रख सकते हैं. बजट सत्र पर भी प्रधानमंत्री बोल सकते हैं. इसके अलावा किसान आंदोलन और 26 जनवरी की घटना को लेकर भी नरेंद्र मोदी टिप्पणी कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी का यह कार्यक्रम ऐसे वक्त में हो रहा है, जब दिल्ली में किसान आंदोलन को लेकर घमासान मचा है.

यह भी पढ़ें: सर्वदलीय बैठक में PM के सामने मंत्री ने उठाई गरीब क्षत्रियों को आरक्षण की मांग 

आपको बता दें कि केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 2 महीने से ज्यादा वक्त से किसान आंदोलन पर बैठे हैं. किसान इन कानूनों को रद्द किए जाने पर अड़े हैं. हालांकि शनिवार को प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि कानून वापस नहीं होंगे. हालांकि इनमें संशोधन किया जा सकता है. शनिवार को प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसके बाद उन्होंने ये बात कही थी. प्रधानमंत्री ने कहा कि जो शर्तें रखी गई हैं, वो अभी भी बरकरार हैं.