अंडरवर्ल्ड डॉन और मोस्ट वॉन्टेड अपराधी दाउद इब्राहिम के मामले में भारत को बड़ी कामयाबी मिली है। ब्रिटेन की सरकार ने अपने यहां मौजूद दाउद के हजारों करोड़ की संपत्ति जब्त कल ली है। ब्रिटिश अखबार 'बर्मिंघम मेल' के मुताबिक दाउद का वारविकशायर में एक होटल है और मि़डलैंड में कई आलीशान घर हैं। दाऊद इब्राहिम 1993 के मुंबई सीरियल बम बलास्ट का मुख्य आरोपी है, जिसमें 260 लोग मारे गए थे और 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
Source : News Nation Bureau