logo-image
Live

पीएम नरेंद्र मोदी ने कोच्चि में राष्ट्र के लिए कई विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज केरल के कोच्चि में केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों की कुछ नई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.

Updated on: 14 Feb 2021, 06:04 PM

कोच्चि/चेन्नई:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु दौरे के दौरान चेन्नई में सेना प्रमुख एमएम नरवणे को अर्जुन मेन बैटल टैंक (एमके-1ए) सौंपा. चेन्नई पहुंचने पर तमिलनाडु के सीएम पलानीस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीर सेल्वम ने पीएम मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी. 3,770 करोड़ रुपये की लागत से बने चेन्नई मेट्रो रेल फेज-1 एक्सटेंशन का उद्घाटन किया और वाशरमेनपेट से विम्को नगर तक यात्री सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. चेन्नई मेट्रो का 9.05 किमी लंबा यह एक्सटेंशन नॉर्थ चेन्नई को एयरपोर्ट और सेंट्रल रेलवे स्टेशन से जोड़ेगा. यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) केरल जाएंगे, जहां वो कोच्चि में केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों की कुछ नई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.

calenderIcon 17:40 (IST)
shareIcon

केंद्र सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों के नए प्रोजेक्ट लॉन्च करने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कोच्चि पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने की आशंकाओं की खबरें सामने आने के बाद पुलिस और एसपीजी ने इस पूरे इलाके पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं.

calenderIcon 13:11 (IST)
shareIcon

अर्जुन टैंक को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा, 'मुझे स्वदेशी रूप से डिजाइन किए गए और बनाए गए अर्जुन मेन बैटल टैंक(एमके-1ए) को सौंपते हुए गर्व है. ये स्वदेशी गोलाबारूद का भी इस्तेमाल करता है. तमिलनाडु पहले ही भारत का ऑटोमोबाइल निर्माण का हब है, अब मैं तमिलनाडु को भारत के टैंक निर्माण के हब के रूप में विकसित होते देखता हूं.'

calenderIcon 12:49 (IST)
shareIcon

पुलवामा के शहीदों की बहादुरी से पीढ़ियों को प्रेरणा मिलती रहेगी- मोदी

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

पुलवामा हमले के शहीद जवानों को प्रधानमंत्री ने श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि हमें हमारे सुरक्षाबलों पर नाज है. 

calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में पुलवामा हमले का जिक्र किया. 

calenderIcon 12:45 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु ने जल संचय को सदियों से बढ़ावा दिया. आज जल दुनिया में सबसे अहम मुद्दा है- मोदी

calenderIcon 12:45 (IST)
shareIcon

राज्य के किसानों ने अनाज उत्पादन में अहम भूमिका निभाई- मोदी

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

बेहद पुरानी सिंचाई परियोजना का अब आधुनिकीकरण होगा- मोदी

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

परियोजनाएं राज्य की तकनीकी और आधुनिकीकरण को आगे बढ़ाएंगी- मोदी

calenderIcon 12:43 (IST)
shareIcon

चेन्नई को सौंपी गई परियोजनाएं नवाचार और स्वदेशी विकास का प्रतीक हैं- मोदी

calenderIcon 12:43 (IST)
shareIcon

चेन्नई उत्साह से भरा है. यह ज्ञान और रचनात्मकता का शहर है- मोदी

calenderIcon 12:35 (IST)
shareIcon

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि चेन्नई के लोगों के स्वागत से अभिभूत हूं. 

calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईआईटी मद्रास के डिस्कवरी कैंपस की आधारशिला रखी. यह कैंपस चेन्नई के पास थय्युर में बनाया जाएगा. पहले चरण में 2 लाख वर्ग मीटर से अधिक एरिया में बनने वाले इस कैंपस के निर्माण में 1000 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रैंड एनीकट नहर प्रणाली के विस्तार, नवीनीकरण और आधुनिकीकरण की आधारशिला रखी. इस नहर का आधुनिकीकरण 2,640 करोड़ रुपये की लागत से होगा, जिससे नहरों में जल वहन करने की क्षमता बढ़ेगी.

calenderIcon 12:16 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री ने चेन्नई बीच से अट्टिपट्टु के बीच चौथी रेल लाइन का भी उद्घाटन किया और ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

calenderIcon 12:14 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री ने चेन्नई मेट्रो रेल फेज-1 एक्सटेंशन का उद्घाटन किया. वाशरमेनपेट से विम्कोनगर तक मेट्रो को हरी झंडी दिखाई.

calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

मुख्यमंत्री ई.के.पलानीसामी ने चेन्नई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया.


calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमजी रामचंद्रन और जयललिता को श्रद्धांजलि दी. 

calenderIcon 11:40 (IST)
shareIcon

थोड़ी देर में प्रधानमंत्री चेन्नई में जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में विभिन्न परियोजनाओं की आधा​रशिला रखेंगे और कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में भारतीय सेना को अर्जुन टैंक सौंप दिए हैं.

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री मोदी को मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन ने सलामी दी.

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई में सेना को भी मजबूती देंगे. यहां वह स्वदेशी अर्जुन टैंक को सेना को सौंपेंगे. 

calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.