पीएम नरेंद्र मोदी बोले- बांग्लादेश की आजादी के समर्थन में मैंने भी दी थी गिरफ्तारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से अपने दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे के लिए ढाका पहुंच गए हैं. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के न्योते पर नरेंद्र मोदी दो दिन (26 और 27 मार्च) की बांग्लादेश यात्रा पर पहुंचे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से अपने दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे के लिए ढाका पहुंच गए हैं. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के न्योते पर नरेंद्र मोदी दो दिन (26 और 27 मार्च) की बांग्लादेश यात्रा पर पहुंचे हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Narendra Modi

बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन( Photo Credit : ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से अपने दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे के लिए ढाका पहुंच गए हैं. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के न्योते पर नरेंद्र मोदी दो दिन (26 और 27 मार्च) की बांग्लादेश यात्रा पर पहुंचे हैं. बांग्लोदश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. मोदी को ढाका में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सावर में राष्ट्रीय शहीद स्मारक का दौरा किया. अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ढाका में बापू बंगबंधु डिजिटल वीडियो प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. वह बांग्लादेश के विदेश मंत्री से भी मुलाकात करेंगे और राष्ट्रीय दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे. कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद यह प्रधानमंत्री की पहली विदेश यात्रा है. 497 दिनों के बाद नरेंद्र मोदी विदेश यात्रा कर रहे हैं.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi नरेंद्र मोदी बांग्लादेश Narendra Modi Bangladesh
      
Advertisment