logo-image

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी गए प्रधानमंत्री मोदी, कुछ ऐसा रहा गुजरात में उनका शुक्रवार का दिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं. इस यात्रा के दौरान उनका केवडिया और अहमदाबाद के बीच समुद्री विमान सेवा समेत कई परियोजनाओं की शुरुआत करने का कार्यक्रम है.

Updated on: 31 Oct 2020, 12:01 AM

अहमदाबाद :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं. इस यात्रा के दौरान उनका केवडिया और अहमदाबाद के बीच समुद्री विमान सेवा समेत कई परियोजनाओं की शुरुआत करने का कार्यक्रम है. वह सरदार पटेल जूलॉजिकल पार्क ‘जंगल सफारी’ का उद्घाटन करेंगे जो भारत के लौह पुरुष की 182 मीटर लंबी प्रतिमा के पास स्थित है. इसके अलावा देश के पहली सीप्लेन सेवा की शुरुआत करेंगे. स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती के दिन ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ जाकर श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे.

calenderIcon 22:32 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री मोदी ने कैक्टस गार्डन का उद्घाटन करने के बाद यहां भ्रमण भी किया.


calenderIcon 22:30 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी मौजूद





calenderIcon 19:36 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में सरदार सरोवर बांध में गतिशील बांध प्रकाश का उद्घाटन किया. रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा उठा सरदार सरोवर बांध.


calenderIcon 17:08 (IST)
shareIcon

सरदार पटेल उद्यान का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने जंगल सफारी का उठाया लुफ्त .


calenderIcon 17:07 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल प्राणी उद्यान का किया उद्घाटन. 


calenderIcon 16:29 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करने के बाद केवडिया में सरदार पटेल प्राणी उद्यान का दौरा किया. 


calenderIcon 13:26 (IST)
shareIcon

गुजरात: पीएम नरेंद्र मोदी ने केवडिया में 'एकता मॉल' और चिल्ड्रेन न्यूट्रिशन पार्क का उद्घाटन किया है. 


calenderIcon 12:50 (IST)
shareIcon

आरोग्य वन का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोग्य वन का दौरा किया.


calenderIcon 12:18 (IST)
shareIcon

गुजरात: पीएम नरेंद्र मोदी नर्मदा जिले के केवडिया पहुंचे. वह जंगल सफारी के नाम से प्रसिद्ध सरदार पटेल प्राणी उद्यान का उद्घाटन करेंगे.


calenderIcon 11:29 (IST)
shareIcon

गुजरात: पीएम नरेंद्र मोदी आज नर्मदा जिले के केवड़िया में जंगल सफारी के नाम से प्रसिद्ध सरदार पटेल प्राणी उद्यान का उद्घाटन करेंगे. जिसके लिए यहां तैयारियां की जा रही है.


calenderIcon 11:07 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी केवडिया के लिए रवाना हो गए हैं. यहां वह कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे.

calenderIcon 10:57 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व सांसद महेश भाई और अभिनेता नरेश कनोडिया को श्रद्धांजलि दी. मोदी ने उनके परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की. 


calenderIcon 10:39 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को गांधीनगर में उनके आवास पर अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की.


calenderIcon 10:29 (IST)
shareIcon

 पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का गुरुवार की सुबह निधन हो गया था. वह लंबे समय से बीमार थे.

calenderIcon 10:24 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी अहमदाबाद हवाई अड्डे से गांधीनगर जाएंगे, जहां वह गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के परिवार से मिलेंगे.