प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं. इस यात्रा के दौरान उनका केवडिया और अहमदाबाद के बीच समुद्री विमान सेवा समेत कई परियोजनाओं की शुरुआत करने का कार्यक्रम है. वह सरदार पटेल जूलॉजिकल पार्क ‘जंगल सफारी’ का उद्घाटन करेंगे जो भारत के लौह पुरुष की 182 मीटर लंबी प्रतिमा के पास स्थित है. इसके अलावा देश के पहली सीप्लेन सेवा की शुरुआत करेंगे. स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती के दिन ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ जाकर श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे.
Source : News Nation Bureau