logo-image
Live

LIVE : सरकार ने नई फसलों की MSP बढ़ाई : PM मोदी

आने वाले वक्त में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इन चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक दल जोरशोर से तैयारियों में लगे हैं. चुनावों के हिसाब से आज बड़ी हलचल का दिन है.

Updated on: 25 Feb 2021, 02:30 PM

नई दिल्ली:

आने वाले वक्त में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इन चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक दल जोरशोर से तैयारियों में लगे हैं. चुनावों के हिसाब से आज बड़ी हलचल का दिन है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु और पुडुचेरी के दौरे पर पहुंच रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह आज असम के दौरे पर हैं. इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बंगाल दौरा है. नड्डा ने कोलकाता में बीजेपी के सोनार बांग्ला मिशन की शुरुआत की है. आज एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की भी बंगाल में रैली होनी थी, हालांकि उसे पुलिस की ओर से इजाजत नहीं दी गई है.

calenderIcon 18:12 (IST)
shareIcon

सरकार ने नई फसलों की MSP बढ़ाई : PM मोदी

calenderIcon 16:26 (IST)
shareIcon

स्वच्छ भारत अभियान के तहत बंगाल में करीब 1.4 करोड़ शौचालयों का निर्माण हुआ. 1.92 करोड़ लोग जनधन योजना से जुड़े हैं. उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना के माध्यम से मोदी जी ने देश के साथ बंगाल की स्थिति को भी बदलने का प्रयास किया है : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

calenderIcon 16:24 (IST)
shareIcon

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पश्चिम बंगाल के विकास में बड़ा योगदान दिया है. मोदी जी ने ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के लिए 8,575 करोड़ रुपये का सहयोग दिया है. नेपाल-बंग्लादेश के साथ भारत की कनेक्टिविटी के लिए मोदी जी ने 721 करोड़ रुपये दिए हैं.

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

इस परिवर्तन यात्रा की आज समाप्ति हो रही है. गांव-गांव में जाकर हमने परिवर्तन यात्रा की आवाज को बुलंद किया है. मुझे खुशी है कि बंगाल की जनता ने इस यात्रा को समर्थन दिया है और संकल्प लिया है कि ममता दीदी की सरकार को हम उखाड़ फेंकेगें : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 

calenderIcon 16:09 (IST)
shareIcon

मोदी जी ने समग्र असम के विकास के लिए, असम की छोटी-छोटी जनजातियों की भाषा, संस्कृति के लिए बहुत कुछ किया है. वर्षों तक कांग्रेस की सरकार रही लेकिन भूपेन हजारिका को कोई भारत रत्न नहीं देता था, मोदी जी ने भूपेन हजारिका को भारत रत्न दिया :  अमित शाह

calenderIcon 16:07 (IST)
shareIcon

मैं आप सभी को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी असम के समुचित विकास के लिए निरंतर काम कर रहे हैं आपको हथियार उठाने की जरूरत नहीं है : अमित शाह 

calenderIcon 16:06 (IST)
shareIcon

अमित शाह ने कहा कि शांति के बगैर विकास नहीं हो सकता. अगर रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा और हर व्यक्ति को घर और बिजली चाहिए तो ये हथियार उठाकर नहीं हो सकता.

calenderIcon 16:02 (IST)
shareIcon

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 23 फरवरी को पांच उग्रवादी संगठनों ने असम सरकार के सामने हथियार डाले हैं. ये सभी पांच उग्रवादी संगठन के नौजवान मुख्य धारा में आए हैं, उनको मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपका इस देश पर उतना ही अधिकार ही जितना मेरा अधिकार है.

calenderIcon 15:59 (IST)
shareIcon

कांग्रेस ने इतने वर्षों तक शासन किया लेकिन असम का विकास नहीं किया. जब असम में भाजपा की पूर्ण सरकार आई तब जाकर यहां का विकास आगे बढ़ा है.

calenderIcon 15:11 (IST)
shareIcon

शंकरदेव का संदेश नई ऊर्जा के साथ पूरे देश में फैलेगा- गृह मंत्री अमित शाह

असम सरकार ने 180 करोड़ की लागत से इस स्थान को न केवल तीर्थ स्मरणीय स्मारक में बदलने का काम शुरू किया. बल्कि मुझे श्रद्धा है कि ये स्थान विश्वभर, देशभर के धर्मप्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा और यहीं से शंकरदेव का संदेश नई ऊर्जा के साथ पूरे देश में फैलेगा- गृह मंत्री अमित शाह

calenderIcon 14:28 (IST)
shareIcon

मिशन बंगाल पर जेपी नड्डा, जूट मिल वर्कर के घर पर खाना खाया

पश्चिम बंगाल: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने जूट मिल वर्कर के घर पर खाना खाया. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष मौजूद रहे.

calenderIcon 14:24 (IST)
shareIcon

शाह ने श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान का दौरा किया

असम: गृह मंत्री अमित शाह ने नगांव में महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान (बोरडोवा सत्र) का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहे. 


calenderIcon 14:07 (IST)
shareIcon

मेरा सौभाग्य है बंकिमचंद्र जी के जन्मस्थान पर आने का मौका मिला- नड्डा

आज मेरा सौभाग्य है कि मुझे बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय जी के जन्मस्थान पर आने का मौका मिला. ये उनकी जन्मभूमि और कर्मभूमि रही. ऐसी पवित्र भूमि पर आकर मैं भाव-विभोर हुआ हूं- जेपी नड्डा

calenderIcon 13:49 (IST)
shareIcon

कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. 

calenderIcon 13:46 (IST)
shareIcon

शाह का कांग्रेसियों पर वार- ये सिर्फ चुनाव में दिखते हैं

अब चुनाव आने वाला है और कांग्रेस की एक पद्धति है चुनाव आता है तभी वो दिखाई देती है..पहले दिल्ली की गलियों में घुमते और मौजमस्ती करते हैं- गृह मंत्री अमित शाह

calenderIcon 13:38 (IST)
shareIcon

बंकिम चन्द्र के आवास का नड्डा ने किया दौरा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोलकाता में बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय के आवास और म्यूजियम का दौरा किया.


calenderIcon 13:30 (IST)
shareIcon

असम को देश का नंबर-1 राज्य बनाएंगे- शाह

अमित शाह ने ऐलान किया कि अगर फिर से सरकार बनी तो असम को देश का नंबर-1 राज्य बनाने का काम करेंगे.

calenderIcon 13:29 (IST)
shareIcon

कांग्रेस ने असम के युवाओं पर गोली चलाईं- शाह

असम आंदोलन के वक्त जिस कांग्रेस ने असम ये युवाओं पर गोली चलाई, इसको जिताने के लिए आंदोलन करने वाले अलग-अलग नाम से बीजेपी के वोट काटने के लिए खड़े हुए हैं. उनका मकसद है कांग्रेस को जिताना और सभी को मालूम है कि कांग्रेस सरकार नहीं बना सकती है- अमित शाह

calenderIcon 13:27 (IST)
shareIcon

असम को बाढ़ मुक्त बनाया जाएगा- गृह मंत्री अमित शाह

असम को बाढ़ मुक्त बनाने के लिए मोदी सरकार काम कर रही है. बाढ़ के कारण यहां लाखों लोग अपने घर को छोड़कर जाने के मजबूर होते हैं. सैटेलाइट के माध्यम से ऐसे स्थान ढूंढे गए हैं, जहां से पानी को डायवर्ट करके बड़े-बड़े तालाब बनाए जाएंगे, सिंचाईं की व्यवस्था की जाएगी, पर्यटन स्थल बनाए जाएंगे और असम को बाढ़ मुक्त बनाया जाएगा- गृह मंत्री अमित शाह

calenderIcon 13:26 (IST)
shareIcon

कांग्रेस पर शाह का निशाना

कांग्रेस ने 70 साल में उतना विकास नहीं किया, जितना हमारी सरकार ने 7 साल में किया है- गृह मंत्री शाह

calenderIcon 13:23 (IST)
shareIcon

उत्तर पूर्व में मोदी जी ने विकास कार्यों को गति दी- शाह

जो असम पहले हथियार, आंदोलन के लिए जाना जाता था, वहां बोडो लैंड का समझौता हुआ. नरेन्द्र मोदी जी ने 5 साल में करीब 35 बार उत्तर पूर्व का दौरा कर यहां के विकास कार्यों को गति दी- गृह मंत्री

calenderIcon 13:22 (IST)
shareIcon

मोदी जी ने असम का गौरव बढ़ाने के ढेरों कार्य किए- शाह

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे उत्तर पूर्व में विकास की नई शुरुआत हुई है. पहले असम आंदोलन, हिंसा से जाना जाता था, आज मोदी जी ने असम का गौरव बढ़ाने के ढेरों कार्य किए हैं- अमित शाह

calenderIcon 13:15 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी पर मोदी का कटाक्ष

कांग्रेस नेता यहां आकर कहते हैं कि हम मछुआरों के लिए मत्स्यपालन मंत्रालय बनाएंगे, मैं हैरान था. सच ये है कि मौजूदा एनडीए सरकार ने 2019 में मछुआरों के लिए मंत्रालय बनाया था- पुडुचेरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

calenderIcon 13:13 (IST)
shareIcon

'श्रीमंत शंकर देव जी के लिए बापू ने कही थी बड़ी बात'

महात्मा गांधी जी ने आजादी के आंदोलन के समय एक बहुत बड़ा वाक्य श्रीमंत शंकर देव जी के लिए कहा कि असम सही में बहुत भाग्यशाली है कि 500 वर्ष पहले यहां शंकर देव जी ने जन्म लिया, जिन्होंने असमवासियों का एक आदर्श दिया, जिसने राम राज्य की कल्पना को पुनर्जिवित किया है- शाह

calenderIcon 13:12 (IST)
shareIcon

कांग्रेस पर अमित शाह का हमला

असम में 15 साल तक कांग्रेस की सरकार रही. लेकिन कभी श्रीमन शंकर देव जी की भूमि को उन्होंने पुण्य बनाकर उसे बहुत बड़ा स्मारक बनाने का काम नहीं किया- शाह

calenderIcon 13:09 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर हमला बोला

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, 'पेट्रोल-डीज़ल के दाम लगातार बढ़ रहे है, मोदी सरकार BSNL से लेकर कोयला तक सब कुछ बेच दे रही है। ये जन विरोधी, युवा विरोधी और किसान विरोधी सरकार है। इन्होंने स्टेडियम का नाम भी बदल दिया, ये देश की कई सड़कों का नाम भी बदल देंगे.'

calenderIcon 13:08 (IST)
shareIcon

असम में अमित शाह की रैली

असम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रैली को संबोधित कर रहे हैं. शाह आज एक दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे हैं.

calenderIcon 13:00 (IST)
shareIcon

कांग्रेस दूसरों को लोकतंत्र विरोधी कहने का कोई मौका नहीं छोड़ती- मोदी

कांग्रेस दूसरों को लोकतंत्र विरोधी कहने का कोई मौका नहीं छोड़ती, उन्हें खुद को शीशे में देखने की जरूरत है. उन्होंने हर संभव तरह से लोकतंत्र का अपमान किया. पुडुचेरी में उन्होंने पंचायत के चुनाव कराने से मना कर दिया- मोदी

calenderIcon 12:58 (IST)
shareIcon

एनडीए पुडुचेरी को बेस्ट बनाना चाहता- मोदी

मोदी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि पुडुचेरी सबसे अच्छा हो. एनडीए पुडुचेरी को बेस्ट बनाना चाहता है. अच्छा, मेरा मतलब है- बी- बिजनेस हब, ई- शिक्षा हब, एस- आध्यात्मिक हब और टी- टूरिज्म हब.

calenderIcon 12:56 (IST)
shareIcon

पुडुचेरी के प्रतिभावान युवाओं को सही दिशा देने की जरूरत- मोदी

पुडुचेरी के प्रतिभावान युवाओं को सही दिशा देने की जरूरत है. एनडीए की सरकार, शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर पर पूरी तरह से ध्यान देगी- मोदी

calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

कांग्रेस बांटने वाली राजनीति करती है- मोदी

कांग्रेस बांटने वाली राजनीति करती है. हमारे औपनिवेशिक शासकों की बांटो और राज करो की नीति थी. कांग्रेस की बांटो, झूठ बोलो और राज करो की नीति है. वो झूठ बोलने में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल विजेता हैं. पूरे देश में कांग्रेस को लोगों ने खारिज कर दिया है. गुजरात हो या जम्मू कश्मीर, लोगों ने बीजेपी पर भरोसा किया. आज भारत का युवा शक्ति से ओतप्रोत है- मोदी

calenderIcon 12:51 (IST)
shareIcon

कांग्रेस को जनता जवाब देगी- मोदी

कांग्रेस ने लोगों की उम्मीदों को तोड़ा. पुडुचेरी के लोग इस लोकतंत्र विरोधी कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देंगे- मोदी

calenderIcon 12:49 (IST)
shareIcon

कांग्रेस सरकार लोगों के लिए काम करने में विश्वास नहीं करती- प्रधानमंत्री

साल 2016 में पुदुचेरी को, जनता की सरकार नहीं मिली. उन्हें एक ऐसी सरकार मिली जो दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान की सेवा में व्यस्त थी. कांग्रेस की सरकार लोगों के लिए काम करने में विश्वास नहीं करती है- प्रधानमंत्री

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी के सामने झूठ वाले पूर्व CM पर मोदी का कटाक्ष

कांग्रेस की पुडुचेरी इकाई ने यहां के उद्योग पर ध्यान नहीं दिया. कुछ दिनों पहले एक निसहाय औरत ने पुडुचेरी में चक्रवात को लेकर सीएम से शिकायत की थी. पूर्व मुख्यमंत्री ने उस औरत की शिकायत का गलत तर्जुमा पेश किया- मोदी

calenderIcon 12:41 (IST)
shareIcon

पूर्व मुख्यमंत्री पर पीएम ने बोला हमला

पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री ने गरीबी को दूर करने पर कोई ध्यान नहीं दिया. पुडुचेरी में अगली सरकार पीपुल पावर वाली होगी- मोदी

calenderIcon 12:39 (IST)
shareIcon

कांग्रेस सरकार ने लोगों के विश्वास और उम्मीदों पर पानी फेरा- मोदी

पुडुचेरी के लोगों ने कांग्रेस को एक विश्वास के साथ वोट दिया था. लेकिन कांग्रेस की सरकार ने लोगों के विश्वास और उम्मीदों पर पानी फेर दिया- मोदी

calenderIcon 12:39 (IST)
shareIcon

पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार गिरने के बाद PM मोदी का वार

पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आज यहां के लोग काफी खुश हैं. 

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

पुडुचेरी की हवा बदली हुई है- प्रधानमंत्री

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं पहले भी कई बार पुडुचेरी आया. लेकिन आज जो उत्साह, उमंग देख रहा हूं, वह बदला हुआ है. ये साफ दिखाई दे रहा है कि यहां की हवा बदली हुई है.

calenderIcon 12:28 (IST)
shareIcon

पुडुचेरी में प्रधानमंत्री मोदी की रैली

पुडुचेरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे.

calenderIcon 12:14 (IST)
shareIcon

असम को बाढ़ मुक्त, घुसपैठिया बनाएंगे- अमित शाह

असम के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमें असम को बाढ़ मुक्त, घुसपैठियों और हिंसा से मुक्त बनाना है. असम और पूरे उत्तर-पूर्व को जीडीपी में सबसे ज़्यादा योगदान देने वाला बनाना है.

calenderIcon 12:10 (IST)
shareIcon

जेपी नड्डा ने LED रथयात्रा को हरी झंडी दिखाई

कोलकाता में जेपी नड्डा ने कई विधानसभा क्षेत्रों के लिए LED रथयात्रा को हरी झंडी दिखाई है. उन्होंने कहा कि ये 294 वैन बंगाल के 294 विधानसभा क्षेत्र में जाएगी और आपके सुझाव को एकत्रित करेंगी.

calenderIcon 12:07 (IST)
shareIcon

हमारे किसान नये-नये इनोवेशन कर रहे- मोदी

देश भर के कई स्थानों पर हमारे किसान नये-नये इनोवेशन कर रहे हैं. हमारा कर्तव्य है कि हमारे किसानों की उपज को अच्छा बाजार मिले- प्रधानमंत्री

calenderIcon 11:59 (IST)
shareIcon

आने वाले समय में हेल्थ सेक्टर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा- मोदी

समृद्धि का सीधा संपर्क अच्छे स्वास्थ्य से है. आने वाले समय में हेल्थ सेक्टर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है- मोदी

calenderIcon 11:55 (IST)
shareIcon

'भारत के विकास के लिए विश्व स्तर के बुनियादी ढांचे की जरूरत'

भारत को हमारी विकास की जरूरतों को पूरा करने के लिए विश्व स्तर के बुनियादी ढांचे की आवश्यकता है. आपको खुशी होगी कि चार लेन, एनएच 45-ए की आधारशिला रखी जा रही है. सरकार ने ग्रामीण और तटीय क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए प्रयास किया है- प्रधानमंत्री


 

calenderIcon 11:53 (IST)
shareIcon

कार्यक्रम में पीएम मोदी का संबोधन

पुडुचेरी में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हम विभिन्न विकास कार्यों की शुरुआत कर रहे हैं, जो पुडुचेरी के लोगों के जीवन को बेहतर बनाएंगे.

calenderIcon 11:49 (IST)
shareIcon

अमित शाह असम पहुंचे, महामृत्युंजय मंदिर में पूजा की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम पहुंच गए हैं. उन्होंने नगांव के महामृत्युंजय मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में हिस्सा लिया और पूजा की.


calenderIcon 11:41 (IST)
shareIcon

पुडुचेरी में कई परियोजनाओं की शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुडुचेरी में कई परियोजनाओं की उद्घाटन और शिलान्यास किया है. इस दौरान पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन भी मौजूद रहीं.


calenderIcon 11:40 (IST)
shareIcon

ममता ई-बाइक पर सवार होकर कार्यालय के लिए रवाना

बंगाल में पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्यवृद्धि के खिलाफ प्रतिवाद का अभिनव प्रयोग किया गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ई-बाइक से अपने कार्यालय पहुंचेंगी. मंत्री फिरहाद हकीम इलेक्ट्रिक स्कूटर चला रहे हैं. 

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुडुचेरी पहुंच गए हैं. यहां वह कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.


calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने के लिए नड्डा ने मांगे सुझाव

भाजपा बंगाल के विकास के लिए काम करना चाहती है. बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने के लिए आप सभी के सुझाव चाहिए- जेपी नड्डा

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

बंगाल में आयुष्मान योजना लागू करेंगे- नड्डा

बंगाल में मोदी सरकार की आयुष्मान योजना लागू करेंगे. अगर बंगाल हेल्थ क्षेत्र में पिछड़ा रहेगा तो देश कैसे आगे बढ़ेगा? इसलिए बंगाल को हेल्थ की दृष्टि से आगे बढ़ाने की जरूरत है- जेपी नड्डा

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

किसानों को फसलों का उचित दाम मिले, इसकी व्यवस्था करेंगे- नड्डा

बंगाल की धरती की उर्वरता का आज सही उपयोग नहीं हो रहा है. किसानों को उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है. किसानों को फसलों का उचित दाम मिले, इसकी हम व्यवस्था करेंगे- जेपी नड्डा

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

बंगाल के लोकल प्रोडक्ट को ग्लोबल मार्केट में पहुंचाएंगे- नड्डा

बंगाल में अवैध कोल माइनिंग को रोकेंगे. सिंडिकेट के धंधे को भी पूरी तरह से बंद करेंगे. हम बंगाल के लोकल प्रोडक्ट को ग्लोबल मार्केट में पहुंचाने का प्रयास करेंगे- जेपी नड्डा

calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

बंगाल में रेफ्यूजी वेलफेयर की स्कीम्स शुरू करेंगे- जेपी नड्डा

रेफ्यूजी वेलफेयर की स्कीम्स को हम शुरु करेंगे. स्वास्थ्य और शिक्षा की उचित व्यवस्था करेंगे. स्नातक और परा-स्नातक के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था करेंगे- जेपी नड्डा

calenderIcon 11:12 (IST)
shareIcon

बंगाल में एक नई संस्कृति देंगे- नड्डा

बंगाल में एक नई संस्कृति हम देने वाले हैं, नो कट-मनी. भ्रष्टाचार मुक्त और विकास युक्त बंगाल हम देने वाले हैं- जेपी नड्डा

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

बंगाल में एलईडी रथ का भी श्रीगणेश करूंगा- नड्डा

आज मैं बंगाल में एलईडी रथ का भी श्रीगणेश करने वाला हूं. ऐसी 294 एलईडी रथ लगभग हर विधानसभा के लिए व्यवस्था की गई है. जिसमें हम डिजिटली सुझाव दिया जा सके इसकी भी व्यवस्था करेंगे- जेपी नड्डा

calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

सोनार बांग्ला कैसे बन सकता है, उसे लेकर हम चलेंगे- नड्डा

कोलकाता में जेपी नड्डा जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये कैंपेन 3 मार्च से 20 मार्च तक हर विधानसभा को कवर करेगा. जिस बात को प्रधानमंत्री जी ने कहा, उसे लेकर सोनार बांग्ला कैसे बन सकता है, उसे लेकर हम चलेंगे.

calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

जेपी नड्डा ने 'लोखो सोनार बांग्ला' अभियान की शुरुआत की

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने आज कोलकाता में 'लोखो सोनार बांग्ला' अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर दिलीप घोष और कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहे.


calenderIcon 10:54 (IST)
shareIcon

कोलकाता में अभिनेत्री पायल सरकार ने बीजेपी ज्वाइन की

कोलकाता में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में अभिनेत्री पायल सरकार ने पार्टी ज्वाइन की है.


calenderIcon 10:13 (IST)
shareIcon

परिवर्तन यात्रा पर रोक के बाद कोर्ट जाएगी बीजेपी

पश्चिम बंगाल बीजेपी उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि बैरकपुर पुलिस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर परिवर्तन यात्रा को रद्द कर दिया है. यात्रा को स्थगित कर रहे हैं, हम इसके लिए कोर्ट जाएंगे और फिर से यात्रा शुरू करेंगे.


calenderIcon 10:09 (IST)
shareIcon

बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को पुलिस ने नहीं दी इजाजत

पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को पुलिस ने इजाजत नहीं दी है. बुधवार को भी कैलाश विजयवर्गीय की कापा में रैली को पुलिस ने रोक दिया था.

calenderIcon 09:49 (IST)
shareIcon

अशोक तंवर आज लॉन्च करेंगे नई पार्टी

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ मतभेदों के बाद कांग्रेस छोड़ने वाले पूर्व प्रदेश पार्टी अध्यक्ष अशोक तंवर आज राज्य में एक नई पार्टी लॉन्च करने जा रहे हैं. 

calenderIcon 08:37 (IST)
shareIcon

मोदी आज पुडुचेरी और तमिलनाडु का दौरा करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पुडुचेरी और तमिलनाडु का दौरा करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.


calenderIcon 08:37 (IST)
shareIcon

जेपी नड्डा आज पश्चिम बंगाल दौरे पर

पश्चिम बंगाल का एक दिवसीय दौरा शुरू करने जा रहे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बुद्धिजीवियों से यहां संवाद करेंगे. कोलकाता में 'लोक्खो सोनार बांग्ला' बुद्धिजीवी वर्ग के बैठक को संबोधित करेंगे. इसके अलावा भी उनके कई कार्यक्रम हैं.


calenderIcon 08:35 (IST)
shareIcon

गृहमंत्री अमित शाह करेंगे असम का दौरा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज असम में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. दौरे के दौरान सबसे पहले वह नगांव के महामृत्युंजय मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेंगे. गृहमंत्री दिन में 11 बजे नगांव के बोरडोवा सत्र जाएंगे. इसके बाद बोरडोवा में ही जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर दो बजे से शाह कारबी आंगलोंग में यूनिटी, पीस एंड डेवलपमेंट रैली 2021 में हिस्सा लेंगे.