/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/30/10-modiramleela.jpg)
मोदी लाल क़िला में मनाएंगे दशहरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लाल क़िला में दशहरा मनाने पहुंचेंगे। ये दूसरा मौक़ा है जब पीएम लाल क़िला में दशहरा मनाने जाएंगे, इससे पहले 2014 में उन्होंने दिल्ली में विजयादशमी मनाया था।
लाल किला मैदान में श्री धार्मिक लीला कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन व विजय गोयल तथा दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद रहेंगे।
लाल किला मैदान के माधवदास पार्क में दशहरा उत्सव शाम 4 बजे से शुरु होगा। आयोजकों के मुताबिक कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत दूसरे देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि पिछली बार पीएम मोदी ने लखनऊ के एशबाग मैदान में दशहरा मनाया था।
#TopStory Prime Minister Narendra Modi to take part in #Dussehra celebrations at Red Fort Ground in #Delhi, later today. pic.twitter.com/auV60FFQ5h
— ANI (@ANI) September 30, 2017
वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को उत्तराखंड के जोशीमठ में भारत तिब्बत बॉर्डर पर मौजूद सेना के साथ दशहरा सेलिब्रेट करेंगे।
#ExpectToday HM Rajnath Singh to celebrate #Dussehra with jawans of the Indo-Tibetan Border Police at Joshimath in Uttarakhand, today. pic.twitter.com/1sgYcTBCsD
— ANI (@ANI) September 30, 2017
अयोध्या में छोटी दिवाली मनाएंगे योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक सहित कई मंत्री होंगें शामिल
Source : News Nation Bureau