Man Vs Wild में एडवेंचर करते दिखेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, सामने आया टीजर

ये वीडियो उसी समय का है जब भारत पर पुलवामा हमला हुआ था उस वक्त पीएम नरेंद्र मोदी इसकी शूटिंग कर रहे थे. इस वीडियो और पीएम मोदी के इस शूट को लेकर काफी विवाद भी हुआ था.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Man Vs Wild में एडवेंचर करते दिखेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, सामने आया टीजर

Pm modi

Pm Modi in Man VS Wild: जंगल सफारी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी? खैर अगर आप सोच रहे हैं कि यह सिर्फ उनके सार्वजनिक कार्यक्रम में से एक होगा, तो ये आपकी बड़ी भूल हैं. अगले महीने 12 अगस्त को, प्रधानमंत्री अपने सुपर-सफ़ल शो मैन वर्सेस वाइल्ड (Man Vs Wild) पर टीवी एडवेंचर आइकन बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ एडवेंचर करते दिखाई देंगे. इस बाद की जानकारी मैन वर्सेस वाइल्ड (Man Vs Wild) के होस्ट बेयर ग्रिल्स ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके की है.

Advertisment

बेयर ग्रिल्स ने लिखा है-180 देशों के लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी का एक नया ही चेहरा या पर्सनैलिटी की एक नया ही पहलू देखने को मिलेगा. पीएम मोदी पशु संरक्षण और पर्यावरण परिवर्तन के बारे में जागरूकता पैदा करते रहते हैं। Man Vs Wild का नया एपिसोड में आप पीएम मोदी को 12 अगस्त को डिस्कवरी चैनल पर रात 9 बजे देख पाएंगे. जिसके साथ उन्होंने #PMModionDiscovery का टैग भी दिया.

यह भी पढ़ें: 'मोदी मैजिक' पर भरोसा कर रहे इजरायल के पीएम नेतन्याहू, लगाए बड़े-बड़े कट-आउट 

जारी किए गए टीजर के एक दृश्य में, पीएम मोदी ग्रिल्स का भारत में स्वागत करते हुए और जंगल से एकत्र किए गए बांस और अन्य सामग्री से बने एक हथियार को पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.

ये वीडियो उसी समय का है जब भारत पर पुलवामा हमला हुआ था उस वक्त पीएम नरेंद्र मोदी इसकी शूटिंग कर रहे थे. इस वीडियो और पीएम मोदी के इस शूट को लेकर काफी विवाद भी हुआ था. 

बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) का शो 'मैन वर्सेस वाइल्ड' काफी फेमस है और दुनिया भर के लोग बेयर के अंदाज को देखना पसंद करते हैं. बेयर ग्रिल्स अपने इस शो में दुनिया के दूर दराज इलाकों और प्रकृति के बीच में सर्वाइव करने की कला को सिखाते हैं. यह शो इतना ज्यादा फेमस हुआ था कि इस शो में दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति Barak Obama भी नजर आ चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के लोगों के बीच भय पैदा करने की कोशिश कर रही है मोदी सरकार: राशिद

ग्रिल्स ने ब्रिटिश स्पेशल फोर्सेज में 21 वें एसएएस रेजिमेंट के हिस्से के रूप में तीन साल सैनिक के रूप में बिताए हैं. अफ्रीका में हुए एक फ्री-फ़ॉल पैराशूटिंग दुर्घटना में बेयर की पीठ के तीन जगह से टूटी और उन्हें सैन्य पुनर्वास केंद्र में कई महीनों तक रहना पड़ा था. इसके बावजूद उनके अंदर का सर्वाइवर मरा नहीं बल्कि वे फिर उठे और एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के पर्वतारोही बन बैठे.

Man VS Wild डिस्कवरी चैनल की Emmy award के लिए नामांकित टीवी सीरीज है जिसे दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो की ख्याति भी प्राप्त है. इस शो को करीब 1.2 बिलियन लोग देखते हैं. बेयर ने "द आइलैंड विद बेयर ग्रिल्स," बेयर ग्रिल्स सर्वाइवल स्कूल," "मैन वर्सेस वाइल्ड" सहित दुनिया भर में किसी भी अन्य की तुलना में वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक एडवेंचरस टीवी शो की मेजबानी की है.

HIGHLIGHTS

  • पीएम मोदी नजर आएंगे डिस्कवरी के मशहूर शो Man VS Wild मेंं.
  • बेयर ग्रिल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की वीडियो.
  • पुलवामा हमले के समय पीएम मोदी कर रहे थे इसकी शूटिंग, हुआ था काफी विवाद.
Discovery India modi with bear grylls pm modi on discovery Man vs Wild Narendra Modi Bear Grylls
      
Advertisment