logo-image

21वीं सदी का भारत टुकड़ों में नहीं, समग्र तरीके से सोचता है- PM मोदी

5वें आयुर्वेद दिवस के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को दो आयुर्वेद संस्थानों की सौगात देंगे. इनमें से एक आयुर्वेद संस्थान गुजरात के जामनगर में और दूसरा राजस्थानी के जयपुर में बनाया गया है.

Updated on: 13 Nov 2020, 11:46 AM

नई दिल्ली:

5वें आयुर्वेद दिवस के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को दो आयुर्वेद संस्थानों की सौगात देंगे. इनमें से एक आयुर्वेद संस्थान गुजरात के जामनगर में और दूसरा राजस्थानी के जयपुर में बनाया गया है. दोनों ही संस्थान देश में आयुर्वेद के प्रतिष्ठित संस्थान हैं. जामनगर के आयुर्वेद अध्यापन एवं अनुसंधान संस्थान को संसद के कानून के माध्यम से राष्ट्रीय महत्व के संस्थान (आईएनआई) का दर्जा प्रदान किया गया है, जबकि जयपुर के राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान को विश्वविालय अनुदान आयोग द्वारा मानद विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान किया गया है. 

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

बीते साल की तुलना में इस साल सितंबर में आयुर्वेदिक उत्पादों का निर्यात करीब डेढ गुना बढ़ा है- मोदी

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

कोरोना काल में पूरी दुनिया में आयुर्वेदिक उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ी है- मोदी

calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

आज एक तरफ भारत जहां वैक्सीन की टेस्टिंग कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ कोविड से लड़ने के लिए आयुर्वेदिक रिसर्च पर भी अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को तेजी से बढ़ा रहा है- मोदी

calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

इतनी बड़ी जनसंख्या वाला हमारा देश अगर आज संभली हुई स्थिति में है तो उसमें हमारी इस परंपरा का बहुत बड़ा योगदान है- पीएम

calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

कोरोना से मुकाबले के लिए जब कोई प्रभावी तरीका नहीं था तो भारत के घर-घर में हल्दी, काढ़ा, दूध जैसे अनेक इंम्यूनिटी बूस्टर जैसे उपाय बहुत काम आए- मोदी

calenderIcon 11:44 (IST)
shareIcon

देश में सस्ते और प्रभावी इलाज के साथ प्रेवेंटिक हैल्थ केयर वेलनेस पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है- मोदी

calenderIcon 11:43 (IST)
shareIcon

21वीं सदी का भारत अब टुकड़ों में नहीं, समग्र तरीके से सोचता है. स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों को भी अब समग्र दृष्टिकोण के साथ उसी तरीके से ही सुलझाया जा रहा है- पीएम

calenderIcon 11:41 (IST)
shareIcon

मुझे विश्वास है कि हमारे साझा प्रयासों से आयुष ही नहीं, बल्कि आरोग्य का हमारा पूरा सिस्टम एक बड़े बदलाव का साक्षी बनेगा: पीएम

calenderIcon 11:41 (IST)
shareIcon

आज जब इन 2 महत्वपूर्ण संस्थानों का कद बढ़ा है, तो मेरा एक आग्रह भी है-अब आप सब पर ऐसे पाठ्यक्रम तैयार करने की  जिम्मेदारी है जो इंटरनेशनल प्रैक्टिस के अनुकूल और वैज्ञानिक मानकों के अनुरूप हो- पीएम

calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

बदलते समय के साथ आज हर चीज इंटीग्रेट हो रही है. स्वास्थ्य भी इससे अलग नहीं है. इसी सोच के साथ देश आज इलाज की अलग-अलग पद्धतियों के इंटीग्रेशन के लिए एक के बाद एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है. इसी सोच ने आयुष को देश की आरोग्य नीति का अहम हिस्सा बनाया है- प्रधानमंत्री

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आज आयुर्वेद दिवस के मौके पर राजस्थान और गुजरात में दो आयुर्वेद संस्थानों का उद्घाटन किया है.

calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

देश में अब हमारे पुरातन चिकित्सीय ज्ञान-विज्ञान को 21वीं सदी के आधुनिक विज्ञान से मिली जानकारी के साथ जोड़ा जा रहा है, नई रिसर्च की जा रही है- मोदी

calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

ये हमेशा से स्थापित सत्य रहा है कि भारत के पास आरोग्य से जुड़ी कितनी बड़ी विरासत है. लेकिन ये भी उतना ही सही है कि ये ज्ञान ज्यादातर किताबों में, शास्त्रों में रहा है और थोड़ा-बहुत दादी-नानी के नुस्खों में. इस ज्ञान को आधुनिक आवश्यकताओं के अनुसार विकसित किया जाना आवश्यक है- मोदी

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

डब्ल्यूएचओ ने पारंपरिक चिकित्सा के लिए वैश्विक केंद्र की स्थापना के लिए भारत को चुना है- मोदी

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

किस भारतीय को खुशी नहीं होगी कि हमारा पारंपरिक ज्ञान, अब अन्य देशों को भी समृद्ध कर रहा है- मोदी

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

दो आयुर्वेद संस्थानों के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा, -आयुर्वेद, भारत की विरासत है जिसके विस्तार में पूरी मानवता की भलाई समाई हुई है.

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर को डीम्ड युनिवेर्सिटी का दर्जा मिल गया है. देश का पहला राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जिसे डीम्ड युनिवर्सिटी का दर्जा मिला है.

calenderIcon 10:37 (IST)
shareIcon

आईटीआरए को गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय परिसर के चार आयुर्वेदिक संस्थानों को मिलाकर बनाया गया है. यह आयुष के क्षेत्र में पहला संस्थान है जिसे आईएनआई दर्जा प्रदान किया गया.

calenderIcon 10:37 (IST)
shareIcon

संसद के कानून से हाल ही में बने जामनगर का आईटीआरएस विश्वस्तरीय स्वास्थ्य देखभाल केंद्र के रूप में उभरने वाला है. उसमें 12 विभाग, तीन क्लीनिकल प्रयोगशालाएं और तीन अनुसंधान प्रयोगशालाएं हैं. यह पारंपरिक दवा के क्षेत्र में अनुसंधान कार्य में अगुवा भी है, फिलहाल यहां 33 परियोजनाएं चल रही है.