logo-image

Ayodhya: पीएम मोदी बोले- राममंदिर अनंतकाल तक पूरी मानवता को प्रेरणा देगा

अयोध्या नगरी के लिए आज वो ऐतिहासिक दिन है, जिसका वर्षों से अयोध्यावासी ही नहीं, पूरा भारतवर्ष इंतजार कर रहा था. आज भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन होगा.

Updated on: 05 Aug 2020, 02:12 PM

अयोध्या:

अयोध्या नगरी के लिए आज वो ऐतिहासिक दिन है, जिसका बरसों से अयोध्यावासी ही नहीं, पूरा भारतवर्ष इंतजार कर रहा था. आज भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन हो रहा है. राम मंदिर निर्माण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा तमाम बडे राजनेता और साधु संतों समेत 175 आमंत्रित लोग इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनने के लिए वहां मौजूद हैं. 

calenderIcon 20:35 (IST)
shareIcon

अमेरिका में भी दिखी राम मंदिर भूमिपूजन की खुशी. न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर कुछ यूं दिखा नजारा.



calenderIcon 19:42 (IST)
shareIcon

अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास पर सीएम योगी ने आज दिवाली मनाया. सीएम आवास रोशनी से नहा उठा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आतिशबाजी की. 



calenderIcon 19:24 (IST)
shareIcon

अयोध्या: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सरयू नदी के तट पर प्रार्थना और आरती कीं. आज वो राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम में हुए थे शामिल. 


 



calenderIcon 19:10 (IST)
shareIcon

प्रदेश एवं देशवासियों को प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह मंदिर सांस्कृतिक एकता, राष्ट्रीय एकता और वसुधैव कुटुंबकम के प्रतीक के रूप में स्थापित होगा :राजस्थान राज्यपाल कलराज मिश्र



calenderIcon 18:21 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन (Bhoomi Pujan) किया और मंदिर की आधारशिला रखी.पीएम मोदी की मां हीराबेन भी टीवी पर इस खास क्षण की गवाह बनीं.



calenderIcon 17:26 (IST)
shareIcon

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण एक धार्मिक मामले से कहीं अधिक है और यह उच्चतम मानवीय मूल्यों की पुनर्स्थापना का अवसर है. उन्होंने यह भी कहा कि भगवान राम के आचरण और मूल्य भारत की चेतना के मूल तत्व हैं, जो सभी तरह के विभाजन और बाधाओं से ऊपर हैं. ये आज भी प्रासंगिक हैं.

calenderIcon 16:55 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन अयोध्या में भूमि पूजन का लाइव टेलीकास्ट देखते हुए. इंदौर बीजेपी ऑफिस में पूजा भी कीं. 



calenderIcon 16:44 (IST)
shareIcon

रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'यह एक ऐतिहासिक दिन है. पीढ़ियों के बलिदान, प्रतीक्षा और धैर्य के बाद आज अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है. भारतीय और दुनिया भर के कई लोग सदियों से इस दिन का इंतजार कर रहे थे.

calenderIcon 14:24 (IST)
shareIcon

अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हो गया है.

calenderIcon 14:08 (IST)
shareIcon

हमें ये सुनिश्चित करना है कि भगवान श्रीराम का संदेश, राममंदिर का संदेश, हमारी हजारों सालों की परंपरा का संदेश, कैसे पूरे विश्व तक निरंतर पहुंचे. कैसे हमारे ज्ञान, हमारी जीवन-दृष्टि से विश्व परिचित हो, ये हम सबकी, हमारी वर्तमान और भावी पीढ़ियों की ज़िम्मेदारी है: पीएम

calenderIcon 14:07 (IST)
shareIcon

मुझे विश्वास है कि श्रीराम के नाम की तरह ही अयोध्या में बनने वाला ये भव्य राममंदिर भारतीय संस्कृति की समृद्ध विरासत का द्योतक होगा. यहां निर्मित होने वाला राममंदिर अनंतकाल तक पूरी मानवता को प्रेरणा देगा: प्रधानमंत्री 

calenderIcon 14:07 (IST)
shareIcon

भगवान राम का ये मंदिर युगों-युगों पर मानवता को प्रेरणा देता रहेगा- मोदी

calenderIcon 14:06 (IST)
shareIcon

आज का ये दिन करोड़ों रामभक्तों के संकल्प की सत्यता का प्रमाण है. आज का ये दिन सत्य, अहिंसा, आस्था और बलिदान को न्यायप्रिय भारत की एक अनुपम भेंट है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

calenderIcon 14:06 (IST)
shareIcon

जब जब मानवता ने राम को माना है, विकास हुआ. जब जब हम भटके हुए, विनाश के रास्ते खुले हैं. हमें सभी की भावनाओं का ध्यान रखना है- मोदी

calenderIcon 14:04 (IST)
shareIcon

तुलसी के राम सगुण राम हैं, तो नानक और कबीर के राम निर्गुण राम हैं. भगवान बुद्ध भी राम से जुड़े हैं तो सदियों से ये अयोध्या नगरी जैन धर्म की आस्था का केंद्र भी रही है. राम की यही सर्वव्यापकता भारत की विविधता में एकता का जीवन चरित्र है- मोदी

calenderIcon 14:01 (IST)
shareIcon

राम हमारे मन में गढ़े हुए हैं, हमारे भीतर घुल-मिल गए हैं. आप भगवान राम की अद्भूत शक्ति देखिए, इमारतें नष्ट हो गईं. क्या कुछ नहीं हुआ, अस्तित्व मिटाने का हर प्रयास हुआ. लेकिन राम आज भी हमारे मन में बसे हैं, हमारी संस्कृति के आधार हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

calenderIcon 14:01 (IST)
shareIcon

श्रीराम का अद्भुत व्यक्तित्व, उनकी वीरता, उनकी उदारता, उनकी सत्यनिष्ठा, उनकी निर्भीकता, उनका धैर्य, उनकी दृढ़ता, उनकी दार्शनिक दृष्टि युगों-युगों तक प्रेरित करते रहेंगे: पीएम मोदी

calenderIcon 14:00 (IST)
shareIcon

अयोध्या तो भगवान राम की नगरी है. अयोध्या की महिमा उन्होंने खुद कही है- मोदी

calenderIcon 13:58 (IST)
shareIcon

श्रीराम ने सामाजिक समरसता को अपने शासन का आधार बनाया था. उन्होंने गुरु वशिष्ठ से ज्ञान, केवट से प्रेम, शबरी से मातृत्व, हनुमानजी एवं वनवासी बंधुओं से सहयोग और प्रजा से विश्वास प्राप्त किया. यहां तक कि एक गिलहरी की महत्ता को भी उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया: पीएम मोदी 

calenderIcon 13:55 (IST)
shareIcon

आज देशभर के लोगों के सहयोग से राम मंदिर निर्माण का ये पुण्य काम शुरु हुआ है. जैसे पत्थरों पर श्रीराम लिखकर राम सेतु बनाया गया. वैसे ही घर-घर से, गांव-गांव में पूजी हुई शिलाएं, यहां ऊर्जा का स्रोत बन गई हैं: पीएम

calenderIcon 13:53 (IST)
shareIcon

आज भूमि पूजन का कार्यक्रम अनेक मर्यादाओं के बीच हो रहा है. श्रीराम के काम में मर्यादा का जैसे उदाहरण प्रस्तुत किया जाना चाहिए, वैसा ही उदाहरण देश ने पेश किया है. ये उदाहरण तब भी पेश किया गया था, जब उच्चतम न्यायालय ने अपना फैसला सुनाया था: पीएम

calenderIcon 13:53 (IST)
shareIcon

राम प्रजा से एक समान प्रेम करते हैं लेकिन गरीबों और दीन दुखियों पर उनकी विशेष कृपा रहती है- मोदी

calenderIcon 13:48 (IST)
shareIcon

इस मंदिर के साथ सिर्फ नया ऐतिहास ही नहीं रचा जा रहा है, ऐतिहास दोहराया भी जा रहा है- मोदी

calenderIcon 13:46 (IST)
shareIcon

आज का ये ऐतिहासिक पल , यगों योगों तक विश्व पताका फैराता रहेंगे. आज का दिन सत्य, अहिंसा, आस्था और बलिदान को न्याय प्रिय भारत की एक भेंट हैं- मोदी

calenderIcon 13:45 (IST)
shareIcon

इस मंदिर के बनने के बाद अयोध्या की सिर्फ सभ्यता ही नहीं बढ़ेगी, ये पूरा क्षेत्र ही बदल जाएगा. हर क्षेत्र में अवसर बनेंगे, हर क्षेत्र में अवसर बढ़ेंगे. सभी राम और माता सीता का दर्शन करने आएंगे. जिससे यहां बहुत कुछ बदल जाएगा- मोदी

calenderIcon 13:44 (IST)
shareIcon

हनुमान जी के आशीर्वाद से राम मंदिर का भूमिपूजन हुआ है. राम मंदिर हमारी संस्कृति का आधुनिक प्रतीक बनेगा. मैं जानबूझकर आधुनिक शब्द का प्रयोग कर रहा हूं- मोदी

calenderIcon 13:42 (IST)
shareIcon

अस्तित्व को मिटाने का बहुत प्रयास हुआ, लेकिन राम हमारे मन में बसे हैं. वो भारत की मर्यादा हैं. भगवान राम मर्यादापुरुषोत्तम हैं- मोदी

calenderIcon 13:42 (IST)
shareIcon

जिनकी तपस्या राम मंदिर में नींव की तरह जुड़ी हुई है. मैं उन सभी को 130 करोड़ देशवासियों की तरह से नमन करता हूं. अभिनंदन करता हूं. पूरे विश्व की शक्तियां, जो भी राम मंदिर आंदोलन से जुड़ा, जो जहां से वह आयोजन को देख रहा है. सभी को आशीर्वाद दे रहा है. राम हमारे मन में गढ़े हुए हैं, मन में घुल मिल गए हैं- मोदी

calenderIcon 13:40 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि वर्षों से टैंट के नीचे रहे रामलला के लिए अब भव्य मंदिर का निर्माण होगा. 

calenderIcon 13:38 (IST)
shareIcon

मोदी ने कहा, 'पूरा भारत राममय है. हर कोई रोमांचित है. आज पूरा भारत भावुक है. सदियों का इंतजार आज समाप्त हो रहा है. करोड़ों लोगों को आज ये विश्वास ही नहीं हो रहा होगा, कि वो अपने जीते जी वो इस पावन दिन को देख पा रहे हैं.'

calenderIcon 13:35 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के शिलान्यास के बाद देश की जनता को कोटि-कोटि बधाई दी.

calenderIcon 13:30 (IST)
shareIcon

मोहन भागवत ने कहा, 'पूरे देश में आर आनंद की लहर है. सदियों की आस पूरी होने के बाद आनंद है. सबसे बड़ा आनंद है, भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिस आत्मविश्वास की आवश्यकता थी, उसका सगुन-साकार अधिष्ठान आज हो रहा है.'

calenderIcon 13:24 (IST)
shareIcon

मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी का भगवान श्रीराम की पावन धरा पर 5 शताब्दी की बहुप्रतीक्षित, लंबे संघर्ष और साधना की सिद्धि की स्मृति के अवसर पर भूमि पूजन और कार्य शुभारंभ के अवसर पर 7 पवित्र पुरियों में से एक अवध पुरी में स्वागत करता हूं: सीएम योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 13:20 (IST)
shareIcon

राम मंदिर कार्यक्रम में मोहन भागवत ने कहा कि भारत को वैभवशाली बनाने का शुभारंभ आज से शुरू हो गया है. 

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

अयोध्या में राम मंदिर कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और उसकी न्यायपालिका की शक्ति ने दुनिया को दिखा दिया है कि शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक और संवैधानिक रूप से हल कैसे हो सकते हैं.'



calenderIcon 12:55 (IST)
shareIcon

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर 492 साल का लंबा इंतजार खत्म हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का शिलान्यास कर दिया है.



calenderIcon 12:07 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन स्थल पर पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में ही भूमिपूजन शुरू होगा.



calenderIcon 12:03 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम जन्मभूमि परिसर में पारिजात का पौधा लगाया है.

calenderIcon 11:59 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला के दर्शन करने पहुंच गए हैं. 

calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हनुमानगढ़ी मंदिर में पहुंच गए हैं. उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.



calenderIcon 11:44 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला हनुमानगढ़ी के लिए रवाना हो चुका है. 



calenderIcon 11:40 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं. यहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया है. 



calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला थोड़ी देर में हनुमानगढ़ी पहुंचेगा. यहां वह पूजा अर्चना करेंगे. 

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) चीफ मोहन भागवत अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में होने वाले भूमिपूजन स्थल पर पहुंच गए हैं. 



calenderIcon 10:40 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी का विशेष विमान लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट उतरा है. यहां PM की अगवानी एमएलसी विजय बहादुर पाठक, प्रदेश BJP उपाध्यक्ष JPS राठौड़, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी गोविंद शुक्ल और मेयर संयुक्ता भाटिया ने की. लखनऊ से पीएम मोदी हेलीकॉप्टर के जरिए अयोध्या जाएंगे. 

calenderIcon 10:38 (IST)
shareIcon

अयोध्या: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल राम जन्मभूमि स्थल पहुंचीं. भूमिपूजन समारोह में मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख नृत्य गोपाल दास, उ.प्र. की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे.

calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल होंगी. उन्होंने ट्वीट कर बताया, 'मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा से बंधी हूं. मुझे रामजन्मभूमी न्यास के वरिष्ठ अधिकारी ने शिलान्यास स्थली पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. इसलिये मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहूंगी.'



calenderIcon 10:14 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश: भूमि पूजन के लिए अयोध्या पहुंचे धार्मिक नेताओं का कहना है, आज एक लंबे संघर्ष का अंत हो रहा है. यह एक ऐतिहासिक दिन होगा.



calenderIcon 10:12 (IST)
shareIcon

अशोक सिंघल के कमरे में ज्योति जलाई गई हैं. राम मंदिर आंदोलन में अशोक सिंघल की भूमिका सबसे अहम रही है.

calenderIcon 10:11 (IST)
shareIcon

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच गए हैं. वह पीएम मोदी का साकेत महाविद्यालय में स्वागत करेंगे.



calenderIcon 09:32 (IST)
shareIcon

अयोध्या में हेलीपैड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.

calenderIcon 09:32 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हनुमानगढ़ी के दर्शन करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे. मोदी श्री राम जन्मभूमि जाने वाले भी पहले प्रधानमंत्री होंगे. 

calenderIcon 09:31 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं. यहां वह राम मंदिर के भूमिपूजन में शामिल होंगे. 


calenderIcon 08:52 (IST)
shareIcon

अयोध्या: हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर में और मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है.



calenderIcon 08:47 (IST)
shareIcon

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राम जन्मभूमि पर 'राम लला' के लिए प्रार्थना करेंगे। इसके बाद ग्राउंड-ब्रेकिंग सेरेमनी होगी.



calenderIcon 08:26 (IST)
shareIcon

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन एवं शिलान्यास के सुअवसर पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. जय श्री राम!'



calenderIcon 08:11 (IST)
shareIcon

अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचे बाबा रामदेव ने कहा, 'आज का दिन एक ऐतिहासिक दिन है. यह दिन लंबे समय तक याद किया जाएगा. मुझे विश्वास है कि राम मंदिर के निर्माण के साथ, भारत में 'राम राज्य' की स्थापना होगी.'



calenderIcon 08:06 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस के चलते अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर को सैनेटाइज किया जा रहा है. राम मंदिर भूमि पूजन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे.



calenderIcon 08:02 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर राम भक्तों और देशवासियों को बधाई दी है. योगी ने ट्विटर पर एक दोहा लिखा है, 'जासु बिरहँ सोचहु दिन राती, रटहु निरंतर गुन गन पाँती. रघुकुल तिलक सुजन सुखदाता, आयउ कुसल देव मुनि त्राता.' 



calenderIcon 07:36 (IST)
shareIcon

अयोध्या में आज राम मंदिर के शिलान्यास समारोह को लेकर सरयू घाट को बेहद खूबसूरती के साथ सजाया गया है. 



calenderIcon 07:03 (IST)
shareIcon

राम जन्मभूमि परिसर में प्रधानमंत्री पारिजात का पौधा लगाएंगे और फिर भूमि पूजन करेंगे. मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के लिए वह एक पट्टिका का अनावरण करेंगे और इस मौके पर 'श्री राम जन्मभूमि मंदिर' पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे.

calenderIcon 07:01 (IST)
shareIcon

राम मंदिर के शिलान्यास से पहले मोदी हनुमानगढ़ी जाएंगे. यहां वह पूजा अर्चना के बाद राम जन्मभूमि पर जाएंगे और यहां भूमिपूजन करेंगे.