logo-image

AMU छात्रों को मंत्र के साथ PM मोदी ने विरोधियों को दिया जवाब, पढ़ें पूरा भाषण

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना दिवस के शताब्दी समारोह में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.

Updated on: 22 Dec 2020, 11:49 AM

नई दिल्ली:

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना दिवस के शताब्दी समारोह में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के 55 साल में ये पहला मौका है, जब किसी प्रधानमंत्री ने विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कोरोना संक्रमण के कारण आज यह शताब्दी समारोह वर्चुअल तरीके से आयोजित किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले, 55 वर्ष पूर्व 1964 में लाल बहादुर शास्त्री, प्रधानमंत्री रहते हुए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

calenderIcon 11:53 (IST)
shareIcon

समाज में वैचारिक मतभेद होते हैं, लेकिन जब बात राष्ट्रीय लक्ष्यों की प्राप्ति की हो, तो हर मतभेद किनारे रख देने चाहिए. जब आप सभी युवा साथी इस सोच के साथ आगे बढ़ेंगे तो ऐसी कोई मंजिल नहीं, जो हम हासिल न कर सकें- मोदी

calenderIcon 11:45 (IST)
shareIcon

अब समय नहीं गंवाना है, सभी को एक लक्ष्य के साथ मिलकर नया भारत, आत्मनिर्भर भारत बनाना है- मोदी

calenderIcon 11:44 (IST)
shareIcon

आज पूरी दुनिया की नजर भारत पर है. जिस सदी को भारत की बताया जा रहा है, उस लक्ष्य की तरफ भारत कैसे आगे बढ़ता है, इसे लेकर सब उत्सुक हैं.  इसलिए हम सबका एकनिष्ठ लक्ष्य ये होना चाहिए कि भारत को आत्मनिर्भर कैसे बनाएं- मोदी

calenderIcon 11:42 (IST)
shareIcon

अब सबको मिलकर नए भारत के लिए आगे बढ़ना है. आज युवा के पास बहुत कुछ करने का अवसर है- मोदी

calenderIcon 11:41 (IST)
shareIcon

कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए भ्रम फैलाते हैं. मतभेदों के नाम पर पहले ही बहुत वक्त बर्बाद हुआ- मोदी

calenderIcon 11:40 (IST)
shareIcon

राष्ट्र के विकास को राजनीतिक चश्मे से न देखें. सियासत और सत्ता से बड़ा देश है. हमें समझना होगा कि सियासत सोसाइटी का अहम हिस्सा है. लेकिन सोसाइटी में सियासत के अलावा भी दूसरे मसले हैं. सियासत और सत्ता की सोच से बहुत बड़ा, बहुत व्यापक किसी देश का समाज होता है- मोदी

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

मेडिकल शिक्षा को लेकर भी बहुत काम किया गया है. 6 साल पहले तक देश में सिर्फ 7 एम्स थे आज देश में 22 एम्स हैं- मोदी

calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

आज देश में आईआईटी की संख्या 16 से बढ़कर 23 पहुंच गई है. आईआईआईटी की संख्या 9 से बढ़कर 25 हो गई और आईआईएम की संख्या 13 से बढ़कर 20 हो गई है- मोदी

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

सरकार उच्च शिक्षा में नामांकन की संख्या बढ़ाने और सीटें बढ़ाने के लिए भी लगातार काम कर रही है- मोदी

calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

नई शिक्षा नीति से छात्रों को अपनी शिक्षा के बारे में फैसले लेने में आसानी होगी- मोदी

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा बेटियों को शिक्षा से जोड़ें. 

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

बिना भेदभाव, 40 करोड़ से ज्यादा गरीबों के बैंक खाते खुले. बिना भेदभाव, 2 करोड़ से ज्यादा गरीबों को पक्के घर दिए गए. बिना भेदभाव 8 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को गैस मिला - मोदी

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

आज देश जो योजनाएं बना रहा है वो बिना किसी मत मजहब के भेद के हर वर्ग तक पहुंच रही हैं- मोदी

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

 बेटियों की शिक्षा और सशक्तिकरण पर सरकार का बहुत ध्यान है- मोदी

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

हमारे देश में 70 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम बेटियां अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देती थीं, लेकिन अब ऐसा सिर्फ 30 प्रतिशत ही है- मोदी

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

जो देश का वह हर देशवासी का है. हमारी सरकार इसी भावना के साथ काम कर रही है- मोदी

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

आज एएमयू से तालीम लेकर निकले लोग भारत के सर्वश्रेष्ठ स्थानों के साथ ही दुनिया के सैकड़ों देशों में छाए हैं. एएमयू के पढ़े लोग दुनिया में कहीं भी हों, भारत की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हैं- मोदी

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

मुझे विश्वास है कि एएमयू से जुड़ा व्यक्ति छात्र और व्यक्ति अपने देश को ध्यान में रखकर आगे बढ़ेगा- मोदी

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

एएमयू कैंपस में एक भारत-श्रेष्ठ भारत की योजना के लिए काम करना है- मोदी

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

एएमयू में एक तरफ उर्दु, एक तरफ हिंदी पढ़ाई जाती है. एक तरफ अरबी तो दूसरी तरफ संस्कृति भी पढ़ाई जाती है. एएमयू जैसे प्रतिष्ठित संस्थान देश की ताकत हैं- मोदी

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

एएमयू कैंपस अपने आप में एक शहर की तरह है. इसमें मिनी इंडिया भी नजर आता है- मोदी

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

कोरोना काल में एएमयू ने समाज की मदद की वह अभूतपूर्व है- मोदी

calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

एएमयू के एक बिल्डिंग ही नहीं, इसके साथ शिक्षा का इतिहास से जुडा़ है- मोदी

calenderIcon 11:12 (IST)
shareIcon

एएमयू के शताब्दी समारोह से जुड़ने का मौका देने के लिए आप सभी का आभार- पीएम मोदी

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना दिवस के शताब्दी समारोह पर पीएम नरेंद्र मोदी ने विशेष डाक टिकट जारी किया.

calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री मोदी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं

calenderIcon 10:58 (IST)
shareIcon

यह गर्व की बात है कि पीएम मोदी आज अपनी 100 वीं वर्षगांठ पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और प्रशासन को संबोधित करेंगे. इसके अलावा, यह उन लोगों के लिए शर्म की बात है, जिन्होंने 50 सालों से एएमयू को कभी नहीं देखा - मोहसिन रजा