logo-image

गुजरात में 'रो-पैक्स' फेरी सेवा शुरू, PM मोदी बोले- लोगों का बरसों का इंतजार खत्म

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में हजीरा और घोघा के बीच ‘रो-पैक्स’ फेरी सेवा को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हरी झंडी दिखाई है.

Updated on: 08 Nov 2020, 01:32 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में हजीरा और घोघा के बीच ‘रो-पैक्स’ फेरी सेवा को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हरी झंडी दिखाई है. इस सेवा से समुद्री मार्ग के जरिये दूरी 370 किलोमीटर से घटकर 90 किलोमीटर होने की उम्मीद है. इससे समय और ईंधन की बचत होगी और राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र में पर्यावरण और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. अभी पीएम मोदी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं.

calenderIcon 11:54 (IST)
shareIcon

गुजरात में रो-पैक्स फेरी सेवा जैसी सुविधाओं का विकास करने में बहुत लोगों का श्रम लगा है, अनेक कठिनाइयां रास्ते में आई हैं. मैं उन सभी साथियों का आभारी हूं, उन तमाम इंजीनियर्स का, श्रमिकों का आभार व्यक्त करता हूं, जो हिम्मत के साथ डटे रहे- पीएम मोदी

calenderIcon 11:53 (IST)
shareIcon

इस सेवा से घोघा और हजीरा के बीच अभी जो सड़क की दूरी 375 किलोमीटर की है, वो समंदर के रास्ते सिर्फ 90 किलोमीटर ही रह जाएगी यानि जिस दूरी को कवर करने में 10 से 12 घंटे का समय लगता था, अब उस सफर में 3-4 घंटे ही लगा करेंगे. ये समय तो बचाएगा ही, आपका खर्च भी कम होगा- पीएम मोदी

calenderIcon 11:52 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा, 'आज घोघा और हजीरा के बीच रो-पैक्स सेवा शुरु होने से, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात, दोनों ही क्षेत्रों के लोगों का बरसों का सपना पूरा हुआ है, बरसों का इंतजार समाप्त हुआ है.'

calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सेवा के स्थानीय उपयोगकर्ताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं.