'स्पेशल ऑप्स' के साथ ओटीटी पर काम करना मेरे लिए बड़ा अवसर: शिवम नायर
रैपिडो ऐप पर महाराष्ट्र सरकार की सख्ती, परिवहन मंत्री बोले - गैरकानूनी सेवाएं बर्दाश्त नहीं
पुण्यतिथि विशेष: तिरंगा निर्माता पिंगली वेंकैया हैं राष्ट्र का मान, जिन्होंने भारत की पहचान को दिया रंग
भारत-फ्रांस ने इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली और ड्रोन रोधी युद्धाभ्यास किया
Bihar Elections: बिहार में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी AAP, अरविंद केजरीवाल बोले- INDIA गठबंधन सिर्फ लोकसभा के लिए था
दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर, गर्मी से मिलेगी राहत
निफ्टी स्मॉलकैप 250 में वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 17.83 प्रतिशत की वृद्धि
तीन चीतों से हायना ने छीना शिकार, देख लोग बोले- नहीं रहा है विश्वास
झारखंड के देवघर में युवक को गोलियों से भूना, परिवार में पसरा मातम

मूर्ति तोड़ने की घटनाओं पर पीएम मोदी ने जताई नाराजगी, गृह मंत्रालय से मांगी रिपोर्ट

देश में मूर्ति तोड़ने की घटना को लेकर पीएम मोदी ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि वह इस तरह की घटना स्वीकार नहीं की जाएगी।

देश में मूर्ति तोड़ने की घटना को लेकर पीएम मोदी ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि वह इस तरह की घटना स्वीकार नहीं की जाएगी।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
मूर्ति तोड़ने की घटनाओं पर पीएम मोदी ने जताई नाराजगी, गृह मंत्रालय से मांगी रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

त्रिपुरा में लेनिन, तमिलनाडु में पेरियार और पश्चिम बंगाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति तोड़ने और उस पर कालिख पोतने की घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि वह इस तरह की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Advertisment

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, 'देश के कुछ हिस्सों से प्रतिमाएं गिराए जाने की खबरें आई हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इन घटनाओं को गंभीर रूप से संज्ञान में लिया है।'

बयान में कहा गया कि राजनाथ ने इस तरह की घटनाओं पर सख्त ऐतराज जताया है।

बयान के मुताबिक, 'ऐसे काम में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और कानून के प्रांसगिक प्रावधानों के तहत उन पर मामले दर्ज किए जाने चाहिए।'

इसे भी पढ़ेंः हंसराज अहीर ने कहा, भारत में विदेशी नेताओं की मूर्ति के लिए जगह नहीं

दक्षिण त्रिपुरा में बीजेपी कार्यकताओं द्वारा रूसी कम्युनिस्ट क्रांतिकारी व्लादिमीर लेनिन की दो प्रतिमाएं तोड़े जाने के बाद त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल सहित देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसा भड़क उठी है।

इससे पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को बेलोनिया में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक बुलडोजर की मदद से 11.5 फीट ऊंची लेनिन की प्रतिमा को गिरा दिया था।

राजनाथ सिंह ने मंगलवार को त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय और राज्य पुलिस प्रमुख अखिल कुमार शुक्ला से बात कर हिंसा रोकने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया था।

तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में ई.वी. रामासामी यानि पेरियार की प्रतिमा तोड़ने के मामले में मंगलवार देर शाम दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • मूर्ति तोड़ने की घटनाओं पर पीएम मोदी ने जताई नाराजगी
  • गृह मंत्रालय से कहा इस तरह की घटनाओं को न करें बर्दाश्त

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Prime Minister statue vandalism
      
Advertisment