PM नरेंद्र मोदी हैदराबाद में ICRISAT फार्म में खाए चना', देखें वीडियो

पीएम मोदी अपने व्यस्त कार्यक्रम में कुछ समय निकाल कर फार्म में फसलों को भी देखा.

author-image
Pradeep Singh
एडिट
New Update
PM NARENDRA MODI

PM नरेंद्र मोदी( Photo Credit : twitter handle)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि शनिवार को हैदराबाद के पाटनचेरु में अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय के लिए अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान (ICRISAT) की 50 वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल हुए. समारोह में उनके साथ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  आईसीआरआईएसएटी परिसर में लगी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया.आईसीआरआईएसएटी विगत 50 वर्षों से कृषि उत्पादन को बढ़ाने के लिए नए-नए प्रयोग और शोध कर रहा है. संस्थान के पाटनचेरु परिसर में ही बड़ा कृषि फार्म भी है. पीएम मोदी अपने व्यस्त कार्यक्रम में कुछ समय निकाल कर फार्म में फसलों को भी देखा. इस दौरान उन्हें चना की फसल दिखी और और वह उसकी फली तोड़कर खाए भी.

Advertisment

पीएम मोदी ने कहा कि आपके पास 5 दशकों का अनुभव है. इन 5 दशकों में आपने भारत सहित दुनिया के एक बड़े हिस्से में कृषि क्षेत्र की मदद की है. आपकी रिसर्च, आपकी टेक्नॉलॉजी ने मुश्किल परिस्थितियों में खेती को आसान और सस्टेनेबल बनाया है. उन्होंने कहा जलवायु परिवर्तन के कारण उत्पन्न प्राकृतिक आपदाएँ और परिस्थितियाँ एक बड़ी चुनौती रही हैं. यह मानव और बुनियादी ढांचे दोनों को प्रभावित करता है. हमारी सरकार ने इस तरह के बुनियादी ढांचे के लिए एक वैश्विक संस्थान शुरू किया है और आज हम कृषि के लिए भी इसी तरह के संस्थान का उद्घाटन कर रहे हैं. 

 

Prime Minister Narendra Modi ICRISAT farm in Hyderabad telangana
      
Advertisment