प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की दुनिया से अपील आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में आएं साथ

भारत के गृह मंत्रालय और दक्षिण कोरिया की नेशनल पुलिस एजेंसी के बीच हुआ समझौता ज्ञापन (Mou) आतंकवाद के खिलाफ एजेंडे को आगे बढ़ाएगा

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की दुनिया से अपील आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में आएं साथ

सियोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया

दक्षिण कोरिया (South Korea )  के सियोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विश्व समुदाय के लिए आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 'एकसाथ आने' और 'शब्दों से परे जाने' का समय आ गया है. उन्होंने पुलवामा हमले के संबंध में समर्थन देने के लिए दक्षिण कोरिया का आभार जताया. दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन के साथ वार्ता के बाद अपनी दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन मीडिया को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'मैं पिछले सप्ताह पुलवामा हमले (Pulwama attack)  पर संवेदना व्यक्त करने और आतंकवाद के खिलाफ समर्थन देने के लिए राष्ट्रपति मून का आभार व्यक्त करता हूं.'

Advertisment

यह भी पढ़ें- देवबंद से जैश के आतंकी शहनवाज हुसैन तेली और आकिब अहमद गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि भारत के गृह मंत्रालय और दक्षिण कोरिया की नेशनल पुलिस एजेंसी के बीच हुआ समझौता ज्ञापन (Mou) आतंकवाद के खिलाफ एजेंडे को आगे बढ़ाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा, 'विश्व समुदाय के लिए आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक साथ आने और शब्दों से परे जाने का समय आ गया है.'

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी शूटर्स को वीजा न देने पर IOC ने भारत के खिलाफ लिया ये बड़ा फैसला

बता दें कि जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर हुए हमले में कम से कम 40 जवान शहीद हो गए थे. आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JEM) ने हमले की जिम्मेदारी ली थी. मोदी ने कहा कि भारत और दक्षिण कोरिया दोनों आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए अपने पारस्परिक और वैश्विक सहयोग को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

यह भी पढ़ें- पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट : श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को 222 रन पर समेटा

मोदी दक्षिण कोरिया के दो दिवसीय दौरे पर हैं. यहां उन्हें सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

Source : IANS

Modi got seoul peace prize news in hindi Modi South Korea tour World Community seoul peace prize Action against terrorism
      
Advertisment