पीएम नरेंद्र मोदी कल मध्य प्रदेश में गरजेंगे, जनसभा से पहले प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच मार्च को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे. वह धार जिले में बीजेपी की विजय संकल्प रैली को संबोधित करने वाले हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच मार्च को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे. वह धार जिले में बीजेपी की विजय संकल्प रैली को संबोधित करने वाले हैं.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
पीएम नरेंद्र मोदी कल मध्य प्रदेश में गरजेंगे, जनसभा से पहले प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच मार्च को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे. वह धार जिले में बीजेपी की विजय संकल्प रैली को संबोधित करने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी की सभा के लिए जहां एक ओर पार्टी की ओर से जोरदार तैयारी की जा रही है, वहीं प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद से विशेष विमान से उड़ान भरकर इंदौर पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए धार जाएंगे. मोदी धार के पी.जी. कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा के बाद मोदी हेलीकॉप्टर से इंदौर पहुंचेंगे और वहां से विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

Advertisment

प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर बीजेपी की ओर से विशेष तैयारियां की जा रही हैं. मालवा-निमांड क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इंदौर प्रशासन के साथ धार प्रशासन ने भी प्रधानमंत्री के दौरे के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. 

और पढ़ें: पीएम मोदी को आया गुस्सा, कहा-40 साल से आतंकवाद सह रहे हैं, अब घर में घुसकर चुन-चुन कर मारेंगे

प्रधानमंत्री को पिछले महीने ही धार आने का कार्यक्रम था, मगर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर आतंकी हमले के कारण कार्यक्रम स्थगित हो गया था.

Source : IANS

Narendra Modi madhya-pradesh
      
Advertisment