logo-image

Highlights: PM Modi ने कृषि कानून पर हर भ्रम तोड़, खोली विपक्ष की पोल

प्रधानमंत्री 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित करेंगे.

Updated on: 25 Dec 2020, 02:15 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पीएम-किसान योजना के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी कर दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि भेज दी. पीएम मोदी का यह कार्यक्रम ऐसे दिन है जब देश में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती भी मनाई जा रही है. साल 2014 में सत्ता में आने के बाद से बीजेपी इस दिन को 'सुशासन दिवस' के रूप में मनाती आ रही है.

calenderIcon 13:44 (IST)
shareIcon

राजनीतिक विचारधारा वाले लोग भांति-भांति के मुद्दों को किसानों के नाम पर उछाल रहे हैं. आंदोलन की शुरुआत में किसानों की कुछ ही मांगे थीं, और जब राजनीतिक विचारधारा वाले लोग आएं तो आज ये लोग हिंसा के आरोपियों को जेल से छुड़ाने की मांगे कर रहे हैं: पीएम नरेंद्र मोदी

calenderIcon 13:43 (IST)
shareIcon

अच्छी उपज के लिए सुविधाएं किसानों को उपलब्ध कराएगा. एग्रीमेंट करने वाला व्यक्ति बाजार के ट्रेंड से पूरी तरह वाकिफ रहेगा और उसी के अनुरूप हमारे किसानों को बाजार की मांग के हिसाब से काम करने में मदद करेगा: पीएम मोदी

calenderIcon 13:42 (IST)
shareIcon

अब जब कोई किसान के साथ एग्रीमेंट करेगा, तो वो ये भी चाहेगा कि उपज अच्छी से अच्छी हो. इसके लिए एग्रीमेंट करने वाला, किसानों को अच्छे बीज, आधुनिक तकनीक, अत्याधुनिक उपकरण और विशेषज्ञता हासिल करने में मदद करेगा: पीएम मोदी

calenderIcon 13:38 (IST)
shareIcon

पिछले दिनों अनेक राज्य़ों, चाहे असम हो, राजस्थान हो, जम्मू-कश्मीर हो, इनमें पंचायतों के चुनाव हुए. इनमें प्रमुखत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने, किसानों ने ही भाग लिया. उन्होंने एक प्रकार से किसानों को गुमराह करने वाले सभी दलों को नकार दिया है: पीएम मोदी

calenderIcon 13:38 (IST)
shareIcon

ऐसी परिस्थिति में भी देशभर के किसानों ने कृषि सुधारों का भरपूर समर्थन किया है, स्वागत किया है. मैं सभी किसानों का आभार व्यक्त करता हूं. मैं भरोसा दिलाता हूं कि आपके विश्वास पर हम कोई आंच नहीं आने देंगे: पीएम मोदी

calenderIcon 13:37 (IST)
shareIcon

जब हमने दूसरे सेक्टर में इनवेस्टमेंट और इनोवेशन बढ़ाया तो हमने आय बढ़ाने के साथ ही उस सेक्टर में ब्रांड इंडिया को भी स्थापित किया. अब समय आ गया है कि ब्रांड इंडिया दुनिया के कृषि बाजारों में भी खुद को उतनी ही प्रतिष्ठा के साथ स्थापित करे: पीएम मोदी

calenderIcon 13:37 (IST)
shareIcon

सरकार किसान के साथ हर कदम पर खड़ी है, अगर किसी वजह से किसान की उपज बर्बाद हो जाती है तो भी एग्रीमेंट करने वाले को उस किसान को पैसा देना पड़ेगा: पीएम मोदी

calenderIcon 13:36 (IST)
shareIcon

सरकार किसान के साथ हर कदम पर खड़ी है. किसान चाहे जिसे अपनी उपज बेचना चाहे, सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि एक मजबूत कानून किसानों के पक्ष में खड़ा रहे- पीएम मोदी

calenderIcon 13:35 (IST)
shareIcon

जनता द्वारा नकारी गई पार्टियां किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर गोलियां चला रहे हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 13:34 (IST)
shareIcon

देश की जनता ने जिन राजनीतिक पार्टियों को नकार दिया, वे पार्टियां देश के किसानों को गुमराह कर रहे हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 13:33 (IST)
shareIcon

हमारे किसान सिर्फ उत्पादक नहीं बल्कि निर्यातक बनेंगे: पीएम मोदी

calenderIcon 13:31 (IST)
shareIcon

पोल्ट्री फार्म से जुड़े किसानों को जहां ज्यादा पैसा मिल रहा है, वे वहां अंडे बेच सकते हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 13:27 (IST)
shareIcon

देश के किसान को इतने अधिकार मिल रहे हैं तो इसमें गलत क्या है? अगर किसानों को अपनी उपज बेचने का विकल्प ऑनलाइन माध्यम से पूरे साल और कहीं भी मिल रहा है तो इसमें गलत क्या है? - पीएम मोदी

calenderIcon 13:27 (IST)
shareIcon

इन कृषि सुधार के जरिए हमने किसानों को बेहतर विकल्प दिए हैं. इन कानूनों के बाद आप जहां चाहें जिसे चाहें अपनी उपज बेच सकते हैं. आपको जहां सही दाम मिले आप वहां पर उपज बेच सकते हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 13:27 (IST)
shareIcon

आज देश के किसान को अपना पक्का घर मिल रहा है, शौचालय मिल रहा है, साफ पानी का नल मिल रहा है. यही किसान है जिसे बिजली के मुफ्त कनेक्शन, गैस के मुफ्त कनेक्शन से बहुत लाभ हुआ है. आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज ने उनके जीवन की बड़ी चिंता कम की है: पीएम मोदी

calenderIcon 13:26 (IST)
shareIcon

हमने एक और लक्ष्य बनाया कि छोटे किसानों के समूह बनें ताकि वो अपने क्षेत्र में एक सामूहिक ताकत बनकर काम कर सकें. आज देश में 10 हजार से ज्यादा किसान उत्पादक संघ- FPO बनाने का अभियान चल रहा है, उन्हें आर्थिक मदद दी जा रही है: पीएम मोदी

calenderIcon 13:26 (IST)
shareIcon

हम आज MSP पर रिकॉर्ड सरकारी खरीद कर रहे हैं. किसानों की जेब में MSP का रिकॉर्ड पैसा पहुंच रहा है: पीएम मोदी

calenderIcon 13:26 (IST)
shareIcon

हमने एक और लक्ष्य बनाया कि छोटे किसानों के समूह बनें ताकि वो अपने क्षेत्र में एक सामूहिक ताकत बनकर काम कर सकें. आज देश में 10 हजार से ज्यादा किसान उत्पादक संघ- FPO बनाने का अभियान चल रहा है, उन्हें आर्थिक मदद दी जा रही है: पीएम मोदी

calenderIcon 13:25 (IST)
shareIcon

हम इस दिशा में भी बढ़े कि फसल बेचने के लिए किसान के पास सिर्फ एक मंडी नहीं बल्कि नए बाजार हो. हमने देश की एक हजार से ज्यादा कृषि मंडियों को ऑनलाइन जोड़ा. इनमें भी एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार हो चुका है: पीएम मोदी

calenderIcon 13:24 (IST)
shareIcon

आप अपनी उपज दूसरे राज्य में बेचना चाहते हैं? आप बेच सकते हैं.


आप एफपीओ के माध्यम से उपज को एक साथ बेचना चाहते हैं? आप बेच सकते हैं.


आप बिस्किट, चिप्स, जैम, दूसरे कंज्यूमर उत्पादों की वैल्यू चेन का हिस्सा बनना चाहते हैं? आप ये भी कर सकते हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 13:23 (IST)
shareIcon

किसान आंदोलन में शामिल हुए किसान खुद MSP पर फसलें बेचकर आ रहे हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 13:23 (IST)
shareIcon

किसान आंदोलन में भोले-भाले किसानों को फंसाया गया है: पीएम मोदी

calenderIcon 13:22 (IST)
shareIcon

नए कृषि कानूनों के बारे में झूठ फैलाया जा रहा है. कुछ लोग अफवाहें उड़ा रहे हैं कि MSP खत्म की जा रही है, कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि मंडियां बंद की जा रही हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 13:21 (IST)
shareIcon

जो किसान अपनी फसलों को मंडी में बेचना चाहते हैं, आप बेच सकते हैं.


जो किसान अपनी फसलों का निर्यात करना चाहते हैं, आप कर सकते हैं.


जो किसान अपनी फसलों को व्यापारियों को बेचना चाहते हैं, बेच सकते हैं.


- पीएम मोदी

calenderIcon 13:19 (IST)
shareIcon

किसान को जहां सही दाम मिले, वहां किसान अपनी फसलों को बेच सकते हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 13:19 (IST)
shareIcon

2014 में सरकार बनने के बाद हमारी सरकार ने नई अप्रोच के साथ काम करना शुरू किया. हमने देश के किसान की छोटी छोटी दिक्कतों, कृषि के आधुनिकीकरण और उसे भविष्य की ज़रूरतों के लिए तैयार करने पर ध्यान दिया: पीएम मोदी

calenderIcon 13:18 (IST)
shareIcon

आजकल कुछ लोग किसानों की जमीन की बहुत चिंता कर रहे हैं. ये लोग तब कहां थे जब उनकी सरकार में दस्तावेजों के अभाव में किसानों की जमीन छीन ली जाती थी: पीएम मोदी

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

आयुष्मान योजना के तहत गरीब किसानों को मिल रहा है 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज: पीएम मोदी

calenderIcon 13:16 (IST)
shareIcon

जो लोग आज किसानों के लिए हमदर्दी दिखा रहे हैं, बड़े-बड़े बयान दे रहे हैं. वे जब सरकार में थे तब किसानों के लिए क्या करते थे.. किसान ये अच्छी तरह से जानते हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 13:15 (IST)
shareIcon

किसानों के नाम पर अपने झंडे लेकर जो खेल खेल रहे हैं, अब उनको सच सुनना पड़ेगा. ये लोग अखबार और मीडिया में जगह बनाकर, राजनीतिक मैदान में खुद के जिंदा रहने की जड़ी- बूटी खोज रहे हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 13:15 (IST)
shareIcon

पशु पालन और मछली पालन करने वाले लोगों को भी दिया जा रहा है किसान क्रेडिट कार्ड: पीएम मोदी

calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार खेती, पशु पालन, मछली पालन, मधुमक्खी पालन जैसे सभी कामों को प्रोत्साहित कर रही है: पीएम मोदी

calenderIcon 13:13 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार ने प्रयास किया कि देश के किसान को फसल की उचित कीमत मिले हमने लंबे समय से लटकी स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार, लागत का डेढ़ गुना MSP किसानों को दिया. पहले कुछ ही फसलों पर MSP मिलती थी, हमने उनकी भी संख्या बढ़ाई: पीएम मोदी

calenderIcon 13:13 (IST)
shareIcon

सरकार ने प्रयास किया कि किसान के पास एक बेहतर फसल बीमा कवच हो. आज करोड़ों किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ हो रहा है: पीएम मोदी

calenderIcon 13:12 (IST)
shareIcon

किसानों ने शुरू की ऑनलाइन बिक्री: पीएम मोदी

calenderIcon 13:12 (IST)
shareIcon

किसानों का कल्याण करना हमारा सौभाग्य: पीएम नरेंद्र मोदी

calenderIcon 13:11 (IST)
shareIcon

भोले भाले किसान कभी कभी इनकी बातों में आकर गुमराह हो जाते हैं. ये लोग लोकतंत्र के किसी पैमाने को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. इन्हें सिर्फ अपना लाभ और स्वार्थ नजर आ रहा है: पीएम मोदी

calenderIcon 13:10 (IST)
shareIcon

हमने लक्ष्य बनाकर काम किया कि देश के किसानों का Input Cost कम हो. सॉयल हेल्थ कार्ड, यूरिया की नीम कोटिंग, लाखों सोलर पंप की योजना, इसीलिए शुरू हुई: पीएम मोदी

calenderIcon 13:10 (IST)
shareIcon

मैं इन दलों से पूछता हूं कि यहां फोटो निकालने के कार्यक्रम करते हो, जरा केरल में आंदोलन करके वहां तो APMC चालू करवाओं. पंजाब के किसानों को गुमराह करने के लिए आपके पास समय है, केरल में यह व्यवस्था शुरू कराने के लिए आपके पास समय नहीं है. क्यों आप लोग दोगली नीति लेकर चल रहे हो: पीएम मोदी

calenderIcon 13:09 (IST)
shareIcon

आज 18,000 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के खातों में जमा किए गए हैं. जिसमें न कोई बिचौलिया और न कोई कमीशन दिया गया: पीएम नरेंद्र मोदी

calenderIcon 13:08 (IST)
shareIcon

आप ममता जी के 15 साल पुराने भाषण सुनेंगे तो पता चलेगा कि इस विचारधारा ने बंगाल को कितना बर्बाद कर दिया था: पीएम मोदी

calenderIcon 13:07 (IST)
shareIcon

जो लोग 30-30 साल तक बंगाल में राज करते थे, एक ऐसी राजनीतिक विचारधारा को लेकर उन्होंने बंगाल को कहां से कहां लाकर खड़ा कर दिया है, ये सारा देश जानता है: पीएम नरेंद्र मोदी

calenderIcon 13:06 (IST)
shareIcon

आज देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों के बैंक खाते में सीधे, एक क्लिक पर 18 हज़ार करोड़ रुपए जमा हुए हैं. जब से ये योजना शुरू हुई है, तब से 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा किसानों के खाते में पहुंच चुके हैं: पीएम नरेंद्र मोदी

calenderIcon 13:06 (IST)
shareIcon

मुझे आज इस बात का अफसोस है कि पश्चिम बंगाल के 70 लाख से अधिक किसान भाई-बहनों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है. बंगाल के 23 लाख से अधिक किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं. लेकिन राज्य सरकार ने वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को इतने लंबे समय से रोक रखा है: पीएम नरेंद्र मोदी

calenderIcon 13:05 (IST)
shareIcon

स्वार्थ की राजनीति करने वालों को जनता बहुत बारीकी से देख रही है. जो दल पश्चिम बंगाल में किसानों के अहित पर कुछ नहीं बोलते वो दल यहां किसान के नाम पर दिल्ली के नागरिकों को परेशान करने में लगे हुए हैं, देश की अर्थनीति को बर्बाद करने में लगे हुए हैं: पीएम नरेंद्र मोदी

calenderIcon 13:01 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपील की है कि बीजेपी कार्यकर्ता और अन्य किसान भाई अपने साथी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड और उससे जुड़े फायदों के बारे में बताएं. इसके साथ ही किसान भाईयों को कम ब्याज दरों पर मिलने वाले लोन की भी जानकारी दी जाए.

calenderIcon 13:01 (IST)
shareIcon

कुछ लोग ऐसा भ्रम फैला रहे हैं कि आपकी फसल का कोई कांट्रैक्ट करेगा तो जमीन भी चली जाएगी. इतना झूठ बोल रहे हैंः अरुणाचल प्रदेश के किसान के साथ बातचीत करते हुए बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

calenderIcon 12:59 (IST)
shareIcon

सभी देशवासियों को क्रिसमस की भी बहुत बहुत शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि क्रिसमस का ये त्योहार विश्व में प्रेम, शांति और सद्भाव का प्रसार करे: पीएम नरेंद्र मोदी

calenderIcon 12:58 (IST)
shareIcon

आज मोक्षदा एकादशी है, गीता जयंती है. आज ही भारत रत्न महामना मदनमोहन मालवीय जी की भी जयंती है. आज ही हमारे प्रेरणा पुरूष स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की भी जन्म जयंती है. उनकी स्मृति में आज देश 'गुड गवर्नेंस डे' भी मना रहा है: पीएम नरेंद्र मोदी

calenderIcon 12:57 (IST)
shareIcon

किसानों के जीवन मे खुशी, हम सभी के जीवन में खुशी बढ़ा देती है. आज का दिन तो बहुत ही पावन भी है. किसानों को आज जो सम्मान निधि मिली है, उसके साथ ही आज का दिन कई अवसरों का संगम बनकर भी आया है: पीएम मोदी

calenderIcon 12:26 (IST)
shareIcon

देश के अलग-अलग हिस्सों में बैठे किसानों से वीडियो कॉल पर बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon
calenderIcon 12:24 (IST)
shareIcon

देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये भेजने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से बातचीत शुरू की.

calenderIcon 12:20 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में 9 करोड़ किसानों के अकाउंट में भेजे 18 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए.

calenderIcon 12:11 (IST)
shareIcon

2013-14 में खाद्यान्न का उत्पादन 265 मिलियन टन था. जो आज बढ़कर 296 मिलियन टन तक पहुंच गया है. इसका श्रेय हमारे किसान भाइयों को जाता है: अमित शाह

calenderIcon 12:09 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ढाई साल के अंदर ही 10 करोड़ किसानों को 95 हजार करोड़ रुपये सीधे बैंक अकाउंट में डाले हैं: अमित शाह

calenderIcon 12:07 (IST)
shareIcon

विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, ये कोरा झूठ फैला रहे हैं, कि MSP बंद होने जा रही है. प्रधानमंत्री जी ने स्पष्ट कर दिया है और आज मैं फिर से स्पष्ट करना चाहता हूं कि MSP थी, MSP है और MSP हमेशा के लिए रहने वाली है: अमित शाह

calenderIcon 12:07 (IST)
shareIcon

2013-14 में जब यूपीए की सरकार थी, कांग्रेस की सरकार थी, सोनिया-मनमोहन की सरकार थी तब किसानों का बजट था 21,900 करोड़ रुपये था. अभी मोदी जी ने किसानों के लिए अंतरिम बजट में 21,900 करोड़ से बढ़ाकर 1,34,399 करोड़ रुपये किया: अमित शाह

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

एक हमारे पूर्व प्रधानमंत्री और ओजस्वी वक्ता श्रद्धेय अटल जी का जन्मदिन है. दूसरा भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी: अमित शाह

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

आज हम सब भारतवासियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है. क्योंकि आज ही के दिन 2 ऐसे महापुरुषों का जन्म हुआ, जिन्होंने भारत के भविष्य को बनाने में बड़ी भूमिका अदा की: अमित शाह

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के साथ शुरू की बातचीत.

calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

आज दोपहर 12 बजे हमारे देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एक ही क्लिक से 9 करोड़ किसानों के अकाउंट में 18 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे: अमित शाह

calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

BJP आज देश के कोने-कोने में किसान चौपाल लगा रही है. पार्टी की कोशिश है कि वे देश के अलग-अलग हिस्सों में किसानों का मूड जानें. इसके अलावा देश के कई केंद्रीय मंत्री अलग-अलग जगहों पर किसानों के साथ बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनेंगे. आइए आपको बताते हैं कि देश का कौन-सा मंत्री किस जगह पर मौजूद होगा.


द्वारका, दिल्ली- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह


महरौली, दिल्ली- गृहमंत्री अमित शाह


रंजीत नगर, दिल्ली- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण


अग्रसेन चौक, दिल्ली- स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन


चेन्नई, तमिलनाडु- प्रकाश जावड़ेकर


पटना, बिहार- रविशंकर प्रसाद


मोहनलाल गंज, यूपी- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


अमेठी, यूपी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी


होशंगाबाद, मध्य प्रदेश- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान


​​​​​जगतसिंहपुर, ओडिशा- पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

calenderIcon 11:53 (IST)
shareIcon

LIVE: कुछ ही देर में किसानों से बातचीत करेंगे पीएम मोदी, यूपी में योगी और दिल्ली में अमित-राजनाथ रहेंगे मौजूद

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह महरौली पहुंचे. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के कार्यक्रम में ले रहे हैं हिस्सा.

calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह ने 'सदैव अटल' पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित किया.

calenderIcon 11:44 (IST)
shareIcon
calenderIcon 11:41 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा संसद में दिए गए उद्बोधनों पर आधारित पुस्तक 'Atal Bihari Vajpayee in Parliament : A Commemorative Volume' का विमोचन किया.

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी अभी अटल जी पर किताब का लोकापर्ण करेंगे. इसके बाद 12 बजे के आसपास वे छह राज्यों के किसानों से बात कर 18 हजार करोड़ रुपए की सौगात देंगे.

calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के सेंट्रल हाॅल में मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. 


calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी एक पुस्तक का विमोचन किया.

calenderIcon 09:01 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें सदैव अटल समाधि पर पुष्पांजलि दी. 


calenderIcon 07:02 (IST)
shareIcon

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजधानी के मेहरौली और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारका सेक्टर 15 में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

calenderIcon 07:02 (IST)
shareIcon

देश के 19,000 से ज्यादा स्थानों पर ये कार्यक्रम आयोजित होंगे. इन कार्यक्रमों में देश के एक करोड़ से ज्यादा किसानों की भागीदारी सुनिश्चित हुई है.

calenderIcon 07:02 (IST)
shareIcon

देश के 19,000 से ज्यादा स्थानों पर ये कार्यक्रम आयोजित होंगे. इन कार्यक्रमों में देश के एक करोड़ से ज्यादा किसानों की भागीदारी सुनिश्चित हुई है.

calenderIcon 07:01 (IST)
shareIcon

आज इस मौके पर केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ अन्य बीजेपी नेता देश भर में पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और किसानों से संवाद भी करेंगे.

calenderIcon 07:01 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी आज 6 राज्‍यों के किसानों से संवाद भी करेंगे तथा किसान सम्‍मान निधि और किसानों के कल्‍याण के लिए सरकार द्वारा की गई अन्‍य पहल के बारे में अपने अनुभव साझा करेंगे.

calenderIcon 07:00 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज पीएम-किसान के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी किए जाने के अवसर को भाजपा ने 'उत्सव' के रूप में मनाने का फैसला किया है. इसके लिए उसकी ओर से आयोजित कार्यक्रमों में एक करोड़ किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है.