प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पीएम-किसान योजना के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी कर दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि भेज दी. पीएम मोदी का यह कार्यक्रम ऐसे दिन है जब देश में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती भी मनाई जा रही है. साल 2014 में सत्ता में आने के बाद से बीजेपी इस दिन को 'सुशासन दिवस' के रूप में मनाती आ रही है.
Source : News Nation Bureau