लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड जीत के बाद आज नरेंद्र मोदी एक बार फिर पीएम पद की शपथ लेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपति महात्मा गांधी को नमन किया. महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री अटल समाधि स्थल पहुंचे. उनके साथ बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे. उनके साथ यहां पर सेनाध्यक्ष बिपिन रावत, नौसेना अध्यक्ष एडमिरल सुनील लांबा और वायुसेना के उपाध्यक्ष एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी शपथ समारोह : 4 मंत्रालयों पर बना हुआ है सस्पेंस, अमित शाह को मिल सकता है प्रमुख प्रभार
बापू की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट में लिखा, 'राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस साल बापू की 150वीं जयंति है. इस विशेष अवसर पर हम बापू के महान आदर्शों को और अधिक लोकप्रिय बनाएंगे और हमें गरीबों, दलितों और हाशिए के लोगों को सशक्त बनाने के लिए प्रेरित करता रहेगा.'
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर उन्हें नमन करने के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'हम हर एक पल प्यारे अटल जी को याद करते हैं. वह यह देखकर खुश होते कि भाजपा को लोगों की सेवा करने का इतना बड़ा अवसर मिला है. अटलजी की जिंदगी और उनके कार्य से प्रेरित होकर हम सुशासन बढ़ाने और लोगों के जीवन को बदलने का प्रयास करेंगे. यहां सदैव अटल की झलक हैं.'
बापू और अटल समाधि के बाद प्रधानमंत्री नेशनल वॉर मेमोरियल गए थे. जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने इसके बारे में ट्विटर पर लिखा, 'भारत को उन सभी बहादुर पुरुषों और महिलाओं पर गर्व है जो अपना कर्तव्य निभाते हुए शहीद हुए हैं. राष्ट्रीय शौर्य स्मारक पर जाकर हमारे बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. हमारी सरकार भारत की एकता और अखंडता की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. राष्ट्रीय सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.'
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी आज दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण का कार्यक्रम गुरुवार शाम सात बजे होगा. इस समारोह में करीब आठ हजार लोग शामिल होंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आठ देशों के प्रतिनिधि आ रहे हैं. जिसमें बिम्सटेक के छह और उजबेकिस्तान और किर्गिस्तान के प्रथिनिधि भी शामिल होंगे.
Source : News Nation Bureau