/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/30/narendra-modi-anihindi-35.jpg)
महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी( Photo Credit : https://twitter.com/AHindinews)
आज महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गांधी स्मृति पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री के अलावा उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि नाथूराम गोडसे ने आज ही के दिन 30 जनवरी, 1948 को दिल्ली में महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें- BJP सांसद ने केजरीवाल को कहा था 'आतंकवादी', EC के बाहर धरने पर बैठे AAP नेता
गांधी स्मृति पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि देने से पहले पीएम मोदी ने ट्विटर पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी थी. पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को उनकी 72वीं पुण्यतिथि याद करते हुए लिखा, ''राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. पूज्य बापू के व्यक्तित्व, विचार और आदर्श हमें सशक्त, सक्षम और समृद्ध न्यू इंडिया के निर्माण के लिए प्रेरित करते रहेंगे.''
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। पूज्य बापू के व्यक्तित्व, विचार और आदर्श हमें सशक्त, सक्षम और समृद्ध न्यू इंडिया के निर्माण के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 30, 2020
ये भी पढ़ें- Balmain ब्रांड की जर्सी पहने दिखे महेंद्र सिंह धोनी, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप
इसके अलावा पीएम मोदी ने आज बसंत पंचमी के मौके पर भी देश वासियों को बधाई दी. पीएम ने बसंत पंचमी की बधाई देते हुए लिखा, ''प्रकृति के नव हर्ष और नव उत्कर्ष से जुड़े पर्व बसंत पंचमी की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई. विद्यादायिनी मां सरस्वती हर किसी के जीवन को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करें.''
प्रकृति के नव हर्ष और नव उत्कर्ष से जुड़े पर्व बसंत पंचमी की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई। विद्यादायिनी मां सरस्वती हर किसी के जीवन को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करें।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 30, 2020
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us