पीएम नरेंद्र मोदी का 'गीता ज्ञान', जानिए 10 बड़ी बातें

पीएम मोदी ने कहा कि आज हम श्रीमद्भागवतगीता की 20 व्याख्याओं को एक साथ लाने वाले 11 संस्करणों का लोकार्पण कर रहे हैं. मैं इस पुनीत कार्य के लिए प्रयास करने वाले सभी विद्वानों, इससे जुड़े हर व्यक्ति और उनके हर प्रयास को आदरपूर्वक नमन करता हूं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
PM Naredra Modi

पीएम मोदी का 'गीता ज्ञान', जानिए 10 बड़ी बातें( Photo Credit : News Nation)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भगवद् गीता की पांडुलिपि के 11 खंड का विमोचन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज हम श्रीमद्भागवतगीता की 20 व्याख्याओं को एक साथ लाने वाले 11 संस्करणों का लोकार्पण कर रहे हैं. मैं इस पुनीत कार्य के लिए प्रयास करने वाले सभी विद्वानों, इससे जुड़े हर व्यक्ति और उनके हर प्रयास को आदरपूर्वक नमन करता हूं. इस दौरान पीएम मोदी ने गीता ज्ञान की कई बातें कही. तो चलिए आपको बताते हैं पीएम मोदी की दस बड़ी बातें जो पीएम ने भगवद् गीता की पांडुलिपि के 11 खंड का विमोचन दौरान कही.

Advertisment

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने भगवद् गीता की पांडुलिपि के 11 खंड का किया विमोचन

पीएम मोदी की दस बड़ी बातें

    • आज एक बार फिर भारत अपने सामर्थ्य को संवार रहा है ताकि वो पूरे विश्व की प्रगति को गति दे सके, मानवता की सेवा कर सके. हाल के महीनों में दुनिया ने भारत के जिस योगदान को देखा है, आत्मनिर्भर भारत में वही योगदान और अधिक व्यापक रूप में दुनिया के काम आयेगा. 
    • आज भी जब दुनिया एक बार फिर से हर्बल और नेचुरल की बात कर रही है, आज जब अलग-अलग देशों में आयुर्वेद पर शोध हो रहे हैं तो भारत उसे प्रोत्साहित कर रहा है, मदद भी दे रहा है.
    • हमने जितनी ज्यादा प्रगति की , उतना ही मानव मात्र की प्रगति के लिए और प्रयास हम करते रहे. हमारे यही संस्कार और यही इतिहास आज आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के रूप में एक बार फिर जागृत हो रहा है.
    • ये गीता ही है जिसने दुनिया को निश्वार्थ सेवा जैसे भारत के आदर्शों से परिचित कराया. नहीं तो भारत की निश्वार्थ सेवा, विश्व बंधुत्व की हमारी भावना बहुतों के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं होती.
    • दुनिया की कितनी ही भाषाओं में इसका अनुवाद किया गया, कितने ही देशों में इस पर शोध किया जा रहा है, विश्व के कितने ही विद्वानों ने इसका सानिध्य लिया है.
    • हमारा लोकतन्त्र हमें हमारे विचारों की आज़ादी देता है, काम की आज़ादी देता है, अपने जीवन के हर क्षेत्र में समान अधिकार देता है. हमें ये आज़ादी उन लोकतान्त्रिक संस्थाओं से मिलती है, जो हमारे संविधान की संरक्षक हैं.
    • हम सभी को गीता के इस पक्ष को देश के सामने रखने का प्रयास करना चाहिए. कैसे गीता ने हमारी आजादी की लड़ाई की लड़ाई को ऊर्जा दी.
    • कैसे गीता ने देश को एकता के आध्यात्मिक सूत्र में बांधकर रखा. इन सभी पर हम शोध करें, लिखें और अपनी युवा पीढ़ी को इससे परिचित कराएं.
    • स्वामी विवेकानंद के लिए गीता अटूट कर्मनिष्ठा और अदम्य आत्मविश्वास का स्रोत रही है. गीता श्री अरबिंदो के लिए तो ज्ञान और मानवता की साक्षात अवतार थी.
    • गीता महात्मा गांधी की कठिन से कठिन समय में पथप्रदर्शक रही है. गीता नेताजी सुभाषचंद्र बोस की राष्ट्रभक्ति और पराक्रम की प्रेरणा रही है.

HIGHLIGHTS

  • आज एक बार फिर भारत अपने सामर्थ्य को संवार रहा है- पीएम
  • 'गीता ही है जिसने दुनिया को निश्वार्थ सेवा जैसे भारत के आदर्शों से परिचित कराया'
  • 'हम सभी को गीता के इस पक्ष को देश के सामने रखने का प्रयास करना चाहिए'
Bhagavad Gita manuscript पीएम नरेंद्र मोदी पीएम मोदी की बड़ी बातें पीएम नरेंद्र मोदी की बड़ी बातें भारत के पीएम नरेंद्र मोदी Narendra Modi Prime Minister Narendra Modi Prime Minister Narendra Prime Minister
      
Advertisment