Mann Ki Baat LIVE: अयोध्या फैसले पर लोगों ने साबित किया कि देशहित से बढ़कर कुछ नहीं- पीएम मोदी

पीएम मोदी का कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा. बता दें कि पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात के जरिए लोगों को संबोधित करते हैं.

पीएम मोदी का कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा. बता दें कि पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात के जरिए लोगों को संबोधित करते हैं.

author-image
Aditi Sharma
New Update
Mann Ki Baat LIVE: अयोध्या फैसले पर लोगों ने साबित किया कि देशहित से बढ़कर कुछ नहीं- पीएम मोदी

पीएम मोदी की' मन की बात'( Photo Credit : फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज रविवार 24 नवंबर को 'मन की बात' (Mann Ki Baat) रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों से बात करेंगे. पीएम मोदी का कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा. बता दें कि पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात के जरिए लोगों को संबोधित करते हैं. इसी के साथ उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस कार्यक्रम से जुड़ने की भी अपील की. पिछली बार मन की बात रेडियो कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कई बाते की थी जिसमें पर्यटन से लेकर गुरुनानक देव जयंती तक कई मुद्दे शामिल थे.

Advertisment
  • Nov 24, 2019 11:45 IST

    26 नवम्बर को हम ‘संविधान दिवस’ के रूप में मनाते हैं। इस बार संविधान को अपनाने के 70 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस बार इस अवसर पर पार्लियामेंट में विशेष आयोजन होगा और फिर साल भर पूरे देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम होंगे: पीएम



  • Nov 24, 2019 11:44 IST

    हम भी सिर्फ अपने आस-पास के इलाक़े को प्लास्टिक के कचरे से मुक्त करने का संकल्प कर लें तो फिर ‘प्लास्टिक मुक्त भारत’ पूरी दुनिया के लिए एक नई मिसाल पेश कर सकता है: पीएम



  • Nov 24, 2019 11:41 IST

    कभी-कभी जीवन में, छोटी-छोटी चीज़ें भी हमें बहुत बड़ा सन्देश दे जाती हैं। अगर, हम भी, सिर्फ अपने आस-पास के इलाके को प्लास्टिक के कचरे से मुक्त करने का संकल्प कर लें तो फिर ‘प्लास्टिक मुक्त भारत’ पूरी दुनिया के लिए एक नई मिसाल पेश कर सकता है: पीएम



  • Nov 24, 2019 11:36 IST

    रंग समुदाय के लोगों की संख्या, गिनती भर को है। लेकिन रंग भाषा को बचाने के लिए हर कोई जुट गया, चाहे, चौरासी साल के बुजुर्ग दीवान सिंह हों या बाईस वर्ष की युवा वैशाली गर्ब्याल प्रोफ़ेसर हों या व्यापारी, हर कोई, हर सम्भव कोशिश में लग गया : पीएम



  • Nov 24, 2019 11:31 IST

    पिथौरागढ़ के धारचूला में, रंग समुदाय के काफ़ी लोग रहते हैं, इनकी, आपसी बोल-चाल की भाषा रगलो है: पीएम



  • Nov 24, 2019 11:30 IST

    हमारी सभ्यता, संस्कृति और भाषाएं पूरे विश्व को, विविधता में, एकता का सन्देश देती हैं: पीएम



  • Nov 24, 2019 11:30 IST

    हमारी भारत भूमि पर सैकड़ों भाषाएं सदियों से पुष्पित पल्लवित होती रही हैं. हालांकि, हमें इस बात की भी चिंता होती है कि कहीं भाषाएं, बोलियां ख़त्म तो नहीं हो जाएगी. पिछले दिनों मुझे उत्तराखंड के धारचुला की कहानी पढ़ने मिली. मुझे काफी संतोष मिला: पीएम



  • Nov 24, 2019 11:29 IST

    देश में, शांति, एकता और सदभावना के मूल्य सर्वोपरि हैं. राम मंदिर पर जब फैसला आया तो पूरे देश ने उसे दिल खोलकर गले लगाया. पूरी सहजता और शांति के साथ स्वीकार किया: पीएम



  • Nov 24, 2019 11:28 IST

    मेरे युवा-साथी परीक्षाओं के समय हंसते-खिलखिलाते दिखें, माता-पिता तनाव मुक्त, शिक्षक आश्वस्त हों, इसी उद्देश्य को लेकर हम 'मन की बात' के माध्यम से #ParikshaParCharcha Town Hall से, Exam Warrior’s Book के माध्यम से लगातार प्रयास कर रहें हैं: पीएम मोदी



  • Nov 24, 2019 11:25 IST

    अयोध्या मामले पर 9 नवम्बर को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया, तो 130 करोड़ भारतीयों ने फिर ये साबित कर दिया कि उनके लिए देशहित से बढ़कर कुछ नहीं है. देश में, शांति, एकता और सदभावना के मूल्य सर्वोपरि हैं: पीएम मोदी



  • Nov 24, 2019 11:24 IST

    कुम्भ की तरह ही ये उत्सव भी राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देता है और एक भारत, श्रेष्ठ भारत के दर्शन कराता है. इस वर्ष यह ब्रह्मपुत्र नदी पर आयोजित हुआ और आने वाले साल तुंगभद्रा नदी आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में आयोजित होगा: पीएम 



  • Nov 24, 2019 11:23 IST

    कुछ दिन पहले @mygovindia पर एक कमेंट पर मेरी नजर पड़ी.  असम(नौगांव) के रमेश शर्मा ने लिखा, ब्रहमपुत्र नदी पर एक उत्सव- ब्रहमपुत्र पुष्कर,4-16 नवंबर तक था पर इसकी कोई व्यापक चर्चा नहीं होती है, प्रचार नहीं होता है. आपकी पीड़ा मैं समझ सकता हूं: पीएम



  • Nov 24, 2019 11:17 IST

    मैं अनुरोध करता हूं कि सभी school, Fit India ranking में शामिल हों और Fit India यह सहज स्वभाव बनें. एक जनांदोलन बनें. जागरूकता आए. इसके लिए प्रयास करना चाहिए: पीएम मोदी



  • Nov 24, 2019 11:16 IST

    भारत में #FitIndiaMovement से तो आप परिचित होंगे ही. CBSE ने एक सराहनीय पहल की है, Fit India सप्ताह की. Fit India सप्ताह में विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके शिक्षक और माता-पिता भी भाग ले सकते हैं: पीएम 



  • Nov 24, 2019 11:15 IST

    7 दिसम्बर को #ArmedForcesFlagDay मनाया जाता है. ये वो दिन है जब हम अपने वीर सैनिकों को, उनके पराक्रम को, उनके बलिदान को याद तो करते ही हैं लेकिन योगदान भी करते हैं.आइये, इस अवसर पर हम अपनी Armed Forces के अदम्य साहस, शौर्य और समर्पण भाव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें और वीर सैनिको का स्मरण करें: पीएम मोदी



  • Nov 24, 2019 11:11 IST

    मेरा भी सौभाग्य रहा कि मैं भी बचपन में मेरे गांव के स्कूल में NCC Cadet रहा, तो मुझे ये discipline, ये uniform मालूम है और उसके कारण confidence level भी बढ़ता है. ये सारी चीज़ें बचपन में मुझे एक NCC Cadet के रूप में अनुभव करने का मौका मिला था- पीएम मोदी



  • Nov 24, 2019 11:07 IST

    आमतौर पर हमारी युवा पीढ़ी को Friendship Day बराबर याद रहता है, लेकिन बहुत लोग हैं जिनको NCC Day भी उतना ही याद रहता है. मैं NCC के सभी पूर्व और मौजूदा Cadet को NCC Day  की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.



  • Nov 24, 2019 11:07 IST

    NCC यानी National Cadet Corps. दुनिया के सबसे बड़े uniformed youth organizations में NCC एक है। यह एक Tri-Services Organization  है जिसमें सेना, नौ-सेना, वायुसेना तीनों ही शामिल हैं- पीएम मोदी



  • Nov 24, 2019 11:03 IST



  • Nov 24, 2019 11:03 IST

    युवा देश के, युवा, वो गर्म जोशी, वो देशभक्ति, वो सेवा के रंग में रंगे नौजवान, आप जानते हैं ना. नवम्बर महीने का चौथा रविवार हर साल NCC Day के रूप में मनाया जाता है: पीएम मोदी



  • Nov 24, 2019 11:01 IST

    पीएम मोदी ने शुरू की मन की बात



Advertisment