logo-image

मन की बात : प्रधानमंत्री बोले- 'दवाई भी-कड़ाई भी' मंत्र को कभी भी नहीं भूलना

संक्रमण की वृद्धि को देखते हुए पीएम मोदी ने देश की जनता से भी खास अपील की और साथ ही 'दवाई भी-कड़ाई भी' का मंत्र भी दोहराया. प्रधानमंत्री ने आज कोरोना के संकट काल में जनता द्वारा उठाए गए कदमों की तारीफ भी की.

Updated on: 25 Apr 2021, 11:42 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के जरिए राष्ट्र को संबोधित किया. 'मन की बात' कार्यक्रम का यह अब तक का 76वां और इस साल का 4 संस्करण था. आज इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना से निपटने के तरीकों और वैक्सीनेशन की चर्चा की. संक्रमण की वृद्धि को देखते हुए पीएम मोदी ने देश की जनता से भी खास अपील की और साथ ही 'दवाई भी-कड़ाई भी' का मंत्र भी दोहराया. प्रधानमंत्री ने आज कोरोना के संकट काल में जनता द्वारा उठाए गए कदमों की तारीफ भी की.

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

'दवाई भी, कड़ाई भी' इस मंत्र को कभी भी नहीं भूलना है. हम जल्द ही साथ मिलकर इस आपदा से बाहर आयेंगे- मोदी

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

इस बार गांवों में भी नई जागरूकता देखी जा रही है. कोविड नियमों का सख्ती से पालन करते हुए लोग अपने गांव की कोरोना से रक्षा कर रहे हैं, जो लोग, बाहर से आ रहे हैं उनके लिए सही व्यवस्थायें भी बनाई जा रही हैं- मोदी

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

देश के अलग-अलग कोने में इस चुनौतीपूर्ण समय में भी स्वयं सेवी संगठन आगे आकर दूसरों की मदद के लिए जो भी कर सकते हैं वो करने का प्रयास कर रहे हैं- मोदी

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

आज हमारे मेडिकल फील्ड के लोग, फ्रंटलाइन वर्कर दिन-रात सेवा कार्यों में लगे हैं. वैसे ही समाज के अन्य लोग भी, इस समय, पीछे नहीं हैं. देश एक बार फिर एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई लड़ रहा है- मोदी

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस को हराने वाली गुरुग्राम की प्रीति चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री के साथ अपने अनुभव साझा किए.

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

कोरोना से बहुत लोग संक्रमित हो रहे हैं, लेकिन कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी उतनी ही ज्यादा है- मोदी

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में जितने भी जीवन बच रहे हैं, उसमें एंबुलेंस चालक का भी बहुत बड़ा योगदान है- मोदी

calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

डॉक्टर्स और स्टाफ के साथ-साथ इस समय लैब टैक्नीशियन और एंबुलेंस चालक जैसे फ्रंटलाइन वर्कर्स भी भगवान की तरह ही काम कर रहे हैं. जब कोई एंबुलेंस किसी मरीज तक पहुंचती हैं तो उन्हें एंबुलेंस ड्राइवर देवदूत जैसा ही लगता है. इन सबकी सेवाओं के बारे में, इनके अनुभव के बारे में, देश को जरुर जानना चाहिए- मोदी

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

कोरोना से लड़ने के लिए सकारात्मकता बहुत ज्यादा जरूरी है और देशवासियों को इसे बनाए रखना है- मोदी

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने रायपुर के डॉक्टर बी.आर. अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहीं सिस्टर भावना ध्रुव से कोविड काल में उनके अनुभव के बारे में बातचीत की.

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

हम सब जानते हैं कि बीमारी में हमारे लिए अपनी, अपने परिवार की देखभाल करना, मानसिक तौर पर कितना मुश्किल होता है, लेकिन हमारे अस्पतालों के नर्सिंग स्टाफ को तो, यही काम, लगातार, कितने ही मरीजों के लिए एक साथ करना होता है- मोदी

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

मुझे ये भी कहना है कि भारत सरकार की तरफ से मुफ्त वैक्सीन का जो कार्यक्रम अभी चल रहा है, वो, आगे भी चलता रहेगा. मेरा राज्यों से भी आग्रह है कि वो भारत सरकार के इस मुफ्त वैक्सीन अभियान का लाभ अपने राज्य के ज्यादा-से-ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं- मोदी

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

अब देश का कॉर्पोरेट, कंपनियां भी अपने कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के अभियान में भागीदारी निभा पाएगी- मोदी

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

आप सभी को मालूम भी होगा कि भारत सरकार की तरफ से सभी राज्य सरकारों को फ्री वैक्सीन भेजी गई है, जिसका लाभ 45 साल की उम्र के ऊपर के लोग ले सकते हैं. अब तो 1 मई से देश में 18 साल के ऊपर के हर व्यक्ति के लिए वैक्सीन उपलब्ध होने वाली है- मोदी

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

कोरोना के इस संकट काल में वैक्सीन की अहमियत सभी को पता चल रही है, इसलिए, मेरा आग्रह है कि वैक्सीन को लेकर किसी भी अफवाह में न आएं- मोदी

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

मन की बात कार्यक्रम में श्रीनगर के डॉक्टर नावीद नजीर शाह ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपना अनुभव साझा किया. 

calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

कई डॉक्टर्स सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जानकारी दे रहे हैं. फोन पर, व्हॉट्सअप पर भी काउंसलिंग कर रहे हैं. कई हॉस्पिटल की वेबसाइटें हैं, जहां जानकारियां भी उपलब्ध हैं, और वहां आप डॉक्टर्स से, परामर्श भी ले सकते हैं. ये बहुत सराहनीय है- पीएम मोदी

calenderIcon 11:12 (IST)
shareIcon

मैं आप सबसे आग्रह करता हूं, आपको अगर कोई भी जानकारी चाहिए हो, कोई और आशंका हो, तो सही सोर्स से ही जानकारी लें. आपके जो फेमिली डॉक्टर हों, आस-पास के जो डॉक्टर्स हों, आप उनसे फ़ोन से संपर्क करके सलाह लीजिये- पीएम मोदी

calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

कार्यक्रम में बात करते हुए मुंबई के डॉक्टर शशांक ने कहा कि ये जो दूसरी बाढ़ (वेव) आई है. ये तेजी से आई है, तो जितनी पहली बाढ़ (वेव) थी, उससे ये वायरस ज्यादा तेज चल रहा है, लेकिन अच्छी बात ये है कि उससे ज्यादा रफ्तार से रिकवरी भी है और मृत्यु दर काफी कम हैं.

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

कोरोना के खिलाफ इस समय बहुत बड़ी लड़ाई देश के डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स लड़ रहे हैं. पिछले एक साल में उन्हें इस बीमारी को लेकर हर तरह के अनुभव भी हुए हैं- मोदी

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

इस समय हमें इस लड़ाई को जीतने के लिए, एक्सपर्ट्स और वैज्ञानिक सलाह को प्राथमिकता देनी है. राज्य सरकार के प्रयत्नों को आगे बढ़ाने में भारत सरकार पूरी शक्ति से जुटी हुई है. राज्य सरकारें भी अपना दायित्व निभाने की पूरी कोशिश कर रही हैं- मोदी

calenderIcon 11:05 (IST)
shareIcon

हमारी फार्मा इंडस्ट्री के लोग हों, वैक्सीन निर्माता हों, ऑक्सीजन के उत्पादन से जुड़े लोग हों या फिर मेडिकल फील्ड के जानकार, उन्होंने, अपने महत्वपूर्ण सुझाव सरकार को दिए हैं- मोदी

calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

कोरोना तूफान ने देश को झकझोर दिया है- पीएम मोदी

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की पहली वेव का सफलतापूर्वक मुकाबला करने के बाद देश हौंसले से भरा हुआ था, आत्मविश्वास से भरा हुआ था, लेकिन इस तूफ़ान ने देश को झकझोर दिया है.