logo-image

Mann Ki Baat : लालकिले की घटना से कोरोना वैक्सीन तक PM मोदी ने कही ये बड़ी बातें, पढ़ें पूरा भाषण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए राष्ट्र को संबोधित किया. नए साल यानी 2021 में प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम का यह पहला संस्करण है.

Updated on: 31 Jan 2021, 11:55 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए राष्ट्र को संबोधित किया. नए साल यानी 2021 में प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम का यह पहला संस्करण है. आज के कार्यक्रम में मोदी ने लाल किले की घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान देख देश बहुत दुखी हुआ. साथ ही कोरोना वैक्सीन का जिक्र भी इस कार्यक्रम में किया. इसके अलावा कई अहम बातें भी प्रधानमंत्री ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहीं.

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

हमारे एक एक प्रयास से ही हमारे संकल्प सिद्ध होते हैं. इसलिए 2021 की शुरुआत जिन लक्ष्यों के साथ की है, उन्हें मिलकर पूरा करना है- मोदी

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने फास्टैग का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इससे लोगों का फायदा हो रहा है और समय भी बच रहा है. 

calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

बीआरओ द्वारा बनाई सड़कों पर अलग अलग स्लोगन देखने को मिलते हैं. ये स्लोगन सड़क पर सावधानी बरतने को लेकर काफी जागरूक करने में काफी प्रभावी होते हैं. आप भी ऐसे ही क्रेटिव स्लोगन भेज सकते हैं, जिन्हें सड़कों के किनारे लगाया जाएगा- मोदी

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

आज भारत में सड़क सुरक्षा के लिए व्यक्तिगत और सामूहिक तौर पर प्रयास किए जा रहे हैं- मोदी

calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

हमारा देश सड़क सुरक्षा माह मना रहा है. सड़क हादसे हमारे देश ही नहीं, पूरी दुनिया में चिंता का विषय- मोदी

calenderIcon 11:29 (IST)
shareIcon

चिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बहुत ही उत्साह से मनाया जाता है. कोरोना के समय में इम्युनिटी पर जोर और इम्युनिटी बढ़ाने में योग की ताकत को देखते हुए उसे बहुत ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं- मोदी

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

चिले में भारतीय संस्कृति की खुशबी बहुत समय पहले से फैली है. वहां भगवान बौद्ध बहुत प्रसिद्ध है. चिले में योग बहुत लोकप्रिय है. चिले की राजधानी में 30 से ज्यादा योग विद्यालय हैं- मोदी

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

कुछ ही दिन पहले मैंने एक वीडियो देश, जो पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति था. उन्होंने रामायण पर एक पेंटिंग बनाई, जो 2 लाख में बेची गई- मोदी

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

झांसी में एक महीने चलने वाला स्टॉबेरी फैस्टिवल शुरू हुआ. अब बुंदेलखंड में स्टॉबेरी को लेकर उत्साह बढ़ रहा है- मोदी

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश के जबलपुर के चीज गांव में महिला राइस मिल में काम करती थीं. कोरोना काल में ये महिलाएं प्रभावित हुई तो इन्होंने साथ मिलकर राइस मिल शुरू की. सभी ने पैसा इकट्ठा किया, बैंक से कर्ज लिया और उसी राइस मिल को खरीद लिया, जिसमें वह पहले काम करती थी-  मोदी 

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

26 जनवरी की परेड में भी भारतीय वायुसेना की 2 महिला पायलट ने इतिहास रच दिया है- मोदी

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

अमेरिका से बेंगलुरू के लिए नॉन स्टोप फ्लाइट की कमान 4 भारतीय महिला पायलटों ने संभाली- मोदी

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

केरल में एक दिव्यांग बुजुर्ग पिछले कई सालों से झील में जाते हैं और वहां फेंकी गई बोतलों को लेकर आते हैं,. स्वच्छता के लिए हमें उनसे सीखना चाहिए- मोदी

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

आज मंडियों में पहले जो खराब था, आज उसी से वेल्थ क्रिएट हो रही है. यही तो कचरे से कंचन बनाने की यात्रा है- मोदी

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

मुझे मन की बात में सबसे अच्छा ये लगता है, मुझे जानने, सीखने और पढ़ने को मिलता है. परोक्ष रूप से आपसे जुड़ने का मौका मिलता है- मोदी

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

मन की बात में सुनने वालों को क्या पंसद है, आप बेहतर जानते हैं- मोदी

calenderIcon 11:12 (IST)
shareIcon

मैं सभी देशवासियों को, खासकर युवाओं से आह्वान है कि वह स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में लिखें- मोदी

calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

इस वर्ष से भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष का समारोह अमृत महोत्सव शुरू करने जा रहा है- मोदी

calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों द्वारा भेजे गए पत्रों का जिक्र किया है.

calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

भारत जितना सक्षम होगा, उतना ही मानवता की सेवा करेगा. उतना ही अधिक लाभ दुनिया को होगा- मोदी

calenderIcon 11:07 (IST)
shareIcon

मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आज भारत आत्मनिर्भर का प्रतीक और आत्म गौरव का प्रतीक- मोदी

calenderIcon 11:07 (IST)
shareIcon

सिर्फ 15 दिन में भारत ने 30 लाख से ज्यादा कोरोना वॉरियर्स का टीकाकरण किया- मोदी

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

देश में जनवरी में कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू किया गया है- मोदी

calenderIcon 11:03 (IST)
shareIcon

इस साल पद्म पुरस्कार पाने वालों में वो लोग शामिल हैं, जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम किया- मोदी

calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

इस महीने में देश में अलग अलग जगहों पर तमाम त्योहार मनाए गए- मोदी

calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

आज नए साल के पहले महीने जनवरी का आखिरी दिन है- मोदी

calenderIcon 11:01 (IST)
shareIcon

जब मैं मन की बात करता हूं तो ऐसा लगता है कि मैं आपके बीच उपस्थित हूं- मोदी

calenderIcon 11:00 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम शुरू हो गया है. 

calenderIcon 10:51 (IST)
shareIcon

'मन की बात' कार्यक्रम का यह इस साल पहला और अब तक का 73वां संस्‍करण है.

calenderIcon 10:47 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे.