प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए राष्ट्र को संबोधित किया. नए साल यानी 2021 में प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम का यह पहला संस्करण है. आज के कार्यक्रम में मोदी ने लाल किले की घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान देख देश बहुत दुखी हुआ. साथ ही कोरोना वैक्सीन का जिक्र भी इस कार्यक्रम में किया. इसके अलावा कई अहम बातें भी प्रधानमंत्री ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहीं.
Source : News Nation Bureau