चुनाव प्रचार के दौरान की गई नरेंद्र मोदी की यह भविष्यवाणी हो रही सत्य

इसके अलावा पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि वे सभी जल्द ही दल बदल सकते हैं.

इसके अलावा पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि वे सभी जल्द ही दल बदल सकते हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
चुनाव प्रचार के दौरान की गई नरेंद्र मोदी की यह भविष्यवाणी हो रही सत्य

चुनाव प्रचार के दौरान की गई नरेंद्र मोदी की यह भविष्यवाणी हो रही सत्य

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार-प्रसार के दौरान बंगाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के कई विधायक उनके संपर्क में हैं. इसके अलावा पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि वे सभी जल्द ही दल बदल सकते हैं. अब कुछ ऐसा ही होते हुए दिखाई दे रहा है. तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक शुभ्रांशु रॉय ने एक बयान में कहा कि दो-तीन दिन के भीतर वह बीजेपी ज्वॉइन कर लेंगे, क्योंकि वह खुलकर सांस नहीं ले पा रहें. इसके अलावा शुभ्रांशु का कहना है कि बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी के पार्टी में कई लोगों का दम घुट रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- PM मोदी की जीत पर पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' ने जताई चिंता, जाने क्या कहा

तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक शुभ्रांशु रॉय ने शुक्रवार को कहा कि वह कुछ दिनों में बीजेपी में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि वह नई पारी शुरू करेंगे जिसमें वे खुलकर सांस ले सकेंगे. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को रॉय को पार्टी विरोधी टिप्पणियां करने पर छह साल के लिए निलंबित कर दिया था. बीजपुर से तृणमूल कांग्रेस के विधायक रॉय भाजपा नेता मुकुल रॉय के बेटे हैं.

उन्होंने कहा, ‘अब, मैं खुलकर सांस लूंगा. तृणमूल में कई लोगों का दम घुट रहा है.'' उन्होंने दावा किया कि पार्टी के कई अन्य नेता उनके पदचिन्हों पर चलेंगे. शुभ्रांशु रॉय ने कहा, ‘मेरे पिता ने मुझे सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि मुझे झूठे आपराधिक मामले में फंसाया जा सकता है या मुझ पर हमला किया जा सकता है... मैं दो तीन दिन में भाजपा में शामिल होऊंगा.'

Source : News Nation Bureau

West Bengal Trinamool Congress Lok Sabha Elections Prime Minister Narendra Modi Mamta Banerjee
Advertisment