logo-image

मोबाइल और इंटरनेट से जुड़ी बड़ी समस्या आज हल हो गई- पीएम मोदी

LIVE: पीएम मोदी थोड़ी देर में करेंगे सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी का उद्घाटन

Updated on: 10 Aug 2020, 10:44 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को अंडमान निकोबार में चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर को जोड़ने वाली पनडुब्बी ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बारे में ट्वीट करते हुए जानकारी दी. उन्होंने कहा, आज यानी 10 अगस्त अंडमान और निकोबार के मेरी बहनों और भाइयों के लिए एक विशेष दिन है. आज सुबह 10:30 बजे, चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर को जोड़ने वाली पनडुब्बी ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) का उद्घाटन किया जाएगा.

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

अब ग्रेट निकोबार में करीब 10 हजार करोड़ की संभावित लागत से ट्रांसिप्मेंट पोर्ट के निर्माण का प्रस्ताव है. कोशिश है कि आने वाले 4-5 साल में इसके पहले फेस को बनाकर तैयार कर लिया जाए. एक बार जब ये पोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा तो यहां बड़े-बड़े जहाज़ भी रुक पाएंगे: पीएम

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

आज जब भारत आत्मनिर्भरता के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है, Global Manufacturing Hub के रूप में, Global Supply और Value Chain के एक अहम प्लेयर के रूप में खुद को स्थापित करने में जुटा है, तब हमारे Waterways और हमारे Ports के नेटवर्क को सशक्त करना बहुत ज़रूरी है- पीएम

calenderIcon 11:00 (IST)
shareIcon

आइलैंड के बीच और बाकी देश से Water Connectivity की सुविधा को बढ़ाने के लिए कोची शिपयार्ड में जो 4 जहाज बनाए जा रहे हैं, उनकी डिलिवरी भी आने वाले कुछ महीनों में हो जाएगी- पीएम मोदी

calenderIcon 10:59 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 12 द्वीपों में, उच्च प्रभाव वाली परियोजनाओं का विस्तार किया जा रहा है. मोबाइल और इंटरनेट कनेक्टिविटी का एक प्रमुख मुद्दा आज हल हो गया है, और हम सड़क, वायु और पानी की कनेक्टविट को हल करने की दिशा में काम कर रहे हैं

calenderIcon 10:58 (IST)
shareIcon

हिंद महासागर हजारों वर्षों से भारत के व्यापारिक और सामरिक सामर्थ्य का सेंटर रहा है. अब जब भारत Indo-Pacific में व्यापार-कारोबार और सहयोग की नई नीति और रीति पर चल रहा है, तब अंडमान-निकोबार सहित हमारे तमाम द्वीपों का महत्व और अधिक बढ़ गया है: पीएम

calenderIcon 10:57 (IST)
shareIcon

बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी किसी भी पर्यटन केंद्र की पहली जरूरतों में से एक है। यह समस्या अब हल हो गई है. पर्यटक अब लौटने की जल्दी में नहीं होंगे और इस तरह, वे समुद्री भोजन और द्वीपों का आनंद लेंगे. यह क्षेत्र में पर्यटन और रोजगार में मदद करेगा: पीएम

calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

अब अंडमान निकोबार के लोगों को भी मोबाइल कनेक्टिविटी और तेज इंटरनेट की वही सस्ती और अच्छी सुविधाएं मिल पाएगी, जिसके लिए आज पूरी दुनिया में भारत अग्रणी है: पीएम 

calenderIcon 10:55 (IST)
shareIcon

हमारा समर्पण रहा है कि राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़े बॉर्डर एरिया और समुद्री सीमा से जुड़े क्षेत्रों का तेजी से विकास हो. अंडमान निकोबार को बाकी देश और दुनिया से जोड़ने वाला ये ऑप्टिकल फाइबर प्रोजेक्ट, Ease of Living के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है- पीएम मोदी

calenderIcon 10:55 (IST)
shareIcon

कोरोना जैसी महामारी हमारी गति में बाधा नहीं बन पाई और काम समय से पहले पूरा हो गया. अंडमान और निकोबार के लोगों को कनेक्टिविटी प्रदान करना राष्ट्र की जिम्मेदारी थी. मैं इस परियोजना से जुड़े सभी लोगों को बधाई देता हूं. - पीएम मोदी

calenderIcon 10:53 (IST)
shareIcon

यह स्वतंत्रता दिवस पर अंडमान और निकोबार के लोगों के लिए एक प्रारंभिक उपहार है. समुद्र के नीचे 2,300 किलोमीटर केबल बिछाना और वह भी अनुसूची से पहले, जबकि केबल की गुणवत्ता को बनाए रखना एक सराहनीय काम है. यह एक आसान प्रोजेक्ट नहीं है- पीएम मोदी

calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर, पोर्ट ब्लेयर से लिटिल अंडमान और पोर्ट ब्लेयर से स्वराज द्वीप तक, अंडमान निकोबार के एक बड़े हिस्से में ये सेवा आज से शुरु हो चुकी है. मैं अंडमान-निकोबार के लोगों को अनंत अवसरों से भरी इस कनेक्टिविटी के लिए बधाई देता हूं- पीएम मोदी

calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा, नेता जी सुभाषचंद्र बोस को नमन करते हुए, करीब डेढ़ वर्ष पहले मुझे Submarine Optical Fibre Cable Connectivity परियोजना के शुभारंभ का अवसर मिला था। मुझे खुशी है कि अब इसका काम पूरा हुआ है और आज इसके लोकार्पण का भी सौभाग्य मुझे मिला है.

calenderIcon 10:48 (IST)
shareIcon

इसके बाद कुछ ही देर में पीएम मोदी इस कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे.

calenderIcon 10:48 (IST)
shareIcon

ये केबल चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर तक समुद्र के अंदर बिछाई गई है जिसकी मदद से अंडमान में अब इंटरनेट की स्पीड काफी तेज होगी

calenderIcon 10:47 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंडमान निकोबार को बड़ा तोहफा दिया है. पीएम मोदी ने यहां सबमरीन केबल कनेक्टिविटी का उद्घाटन किया है.