logo-image

प्रधानमंत्री मोदी बोले- 2021 में दवाई भी लेनी है, कड़ाई भी रखनी है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रख दी है.

Updated on: 31 Dec 2020, 11:41 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रख दी है. राजकोट में एम्स के लिए 201 एकड़ से अधिक जगह आवंटित की गई है और यह लगभग 1,195 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा. संस्थान का निर्माण 2022 के मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है. इस आधुनिक अस्पताल में 750 बिस्तर होंगे जिनमें से 30 बिस्तर आयुष ब्लॉक में होंगे. इसमें एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए 125 और नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए 60 सीट होंगी.

calenderIcon 12:10 (IST)
shareIcon

भारत फ्यूचर ऑफ हेल्थ और हेल्थ ऑफ फ्यूचर दोनों में ही सबसे महत्त्वपूर्ण रोल निभाने जा रहा है. जहां दुनिया को मेडिकल प्रोफेशनल्‍स भी मिलेंगे, उनका सेवाभाव भी मिलेगा. यहां दुनिया को मास इम्यूनाइजेशन का अनुभव भी मिलेगा और विशेषज्ञता भी मिलेगी- पीएम मोदी

calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

यहां दुनिया को Mass Immunization का experience भी मिलेगा और expertise भी मिलेगी. यहां दुनिया को हेल्थ सॉल्यूशन और टेक्नोलॉजी को इंटिग्रेट करने वाले स्टार्टअप और स्टार्टअप इकोसिस्टम भी मिलेगा- पीएम

calenderIcon 11:42 (IST)
shareIcon

पहले था कि जब तक दवाई नहीं-तब तक ढिलाई नहीं, लेकिन अब दवाई भी और कड़ाई भी. 2021 में दवाई भी लेनी है, कड़ाई भी रखनी है- मोदी

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

हमने हेल्थ सेक्टर में होलिस्टिक तरीके से काम शुरू किया. हमने जहां एक तरफ Preventive care पर बल दिया, वहीं इलाज की आधुनिक सुविधाओं को भी प्राथमिकता दी- पीएम

calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

आयुष्मान भारत योजना से गरीबों के लगभग 30 हजार करोड़ रुपये ज्यादा बचे हैं. आप सोचिए, इस योजना ने गरीबों को कितनी बड़ी आर्थिक चिंता से मुक्त किया है. अनेकों गंभीर बीमारियों का इलाज गरीबों ने अच्छे अस्पतालों में मुफ्त कराया है- पीएम

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

बीते 6 वर्षों में 10  नए एम्स बनाने पर काम शुरु कर चुके हैं, जिनमें से कई आज पूरी तरह से काम करने लगे हैं. एम्स के साथ ही देश में 20 एम्स जैसे सुपर स्पैशिलिटी हॉल्पिटल्स पर भी काम किया जा रहा- पीएम

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

बड़े अस्पतालों पर दबाव से आप भी परिचित हैं. स्थिति ये थी कि आजादी के इतने दशकों के बाद भी सिर्फ 6 एम्स बन पाए थे. 2003 में अटल जी की सरकार ने 6 और एम्स बनाने के लिए कदम उठाए थे. उनके बनते-बनते 2012 आ गया. यानी 9 साल लग गए- पीएम

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

बीते 6 सालों में इलाज और मेडिकल एजुकेशन को लेकर जिस स्केल पर काम हुआ है, उसका निश्चित लाभ गुजरात को भी मिल रहा है- पीएम

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

मेडिकल सेक्टर में गुजरात की सफलता के पीछे 2 दशकों का अनवरत प्रयास है, समर्पण और संकल्प है- मोदी

calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाने के लिए भारत की तैयारियों जोरों पर है- पीएम

calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

भारत में बनी वैक्सीन तेजी से हर जरूरी व्यक्ति तक पहुंचे इसकी कोशिशें अंतिम समय पर है- मोदी

calenderIcon 11:29 (IST)
shareIcon

कोरोना से पीड़ित साथियों को बचाने का भारत का रिकॉर्ड दुनिया से बहुत बेहतर रहा है. वहीं अब संक्रमण के मामले में भी भारत अब लगातार नीचे की तरफ जा रहा है- पीएम

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

भारत ने एकजुटता के साथ समय पर प्रभावी कदम उठाए, उसी का परिणाम है कि आज हम बहुत बेहतर स्थिति में हैं. जिस देश में 130 करोड़ से ज्यादा लोग हों, घनी आबादी हों. वहां करीब 1 करोड़ लोग इस बीमारी से लड़कर जीत चुके हैं- पीएम

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

भारत ने एकजुटता से साथ जिस प्रकार सही समय पर कदम उठाए, उसी का परिणाम है कि आज हम बेहतर स्थिति में हैं- पीएम

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

मुश्किल भरे साल ने दिखाया है तो जब भारत एकजुट होता है, तो मुश्किल से मुश्किल संकट का मुकाबला भी वो प्रभावी तरीके से कर सकता है- मोदी

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

साल का ये अंतिम दिन भारत के लाखों डॉक्टर्स, हेल्थ वॉरियर्स, सफाई कर्मियों और दूसरे फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को याद करने का है, जो मानवता की रक्षा के लिए लगातार अपने जीवन को दांव पर लगा रहे हैं- पीएम

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

स्वास्थ्य पर चोट होती है तो जीवन का हर पहलू बुरी तरह प्रभावित होता है- मोदी

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

साल 2020 को एक नई नेशनल हेल्थ फैसिलिटी के साथ विदाई देना, इस साल की चुनौती को भी बताता है और नए साल की प्राथमिकता को भी दर्शाता है- पीएम

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

राजकोट में एम्स के शिलान्यास से गुजरात सहित पूरे देश के स्वास्थ्य और मेडिकल एजुकेशन को बल मिलेगा- पीएम मोदी

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

नया साल दस्तक दे रहा है. आज देश के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने वाली एक और कड़ी जुड़ रही है- मोदी

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

 पीएम नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के राजकोट में एम्स की आधारशिला रखी.