नरेन्द्र मोदी ट्विटर पर डोनाल्ड ट्रंप के बाद सबसे चर्चित नेता, देखिए टॉप-10 लिस्ट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ट्विटर पर विश्व के सबसे ज्यादा चर्चित नेताओं के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। साल 2017 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद सबसे ज्यादा नरेन्द्र मोदी के बारे में ट्वीट किया गया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
नरेन्द्र मोदी ट्विटर पर डोनाल्ड ट्रंप के बाद सबसे चर्चित नेता, देखिए टॉप-10 लिस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: ट्विटर)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ट्विटर पर विश्व के सबसे ज्यादा चर्चित नेताओं के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। साल 2017 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद सबसे ज्यादा नरेन्द्र मोदी के बारे में ट्वीट किया गया है।

Advertisment

ट्विटर ने अपने वार्षिक रिपोर्ट में ट्विटर पर सबसे ज्यादा चर्चित चुने गए नेताओं का आंकड़ा जारी किया है।

ट्विटर ने कहा, 'डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर पर 44.1 मिलियन (4 करोड़ 41 लाख) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 37.5 मिलियन (3 करोड़ 75 लाख) फॉलोअर हैं। साल 2017 में मोदी डोनाल्ड ट्रंप के बाद ट्विटर पर सबसे ज्यादा चर्चित नेता हैं।'

प्रधानमंत्री मोदी की सोशल मीडिया पर सक्रियता पिछले कई सालों में लगातार बढ़ी है। इसी कारण उनकी चर्चा ट्विटर पर काफी ज्यादा बढ़ गई है।

हालांकि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दो पोस्ट 2017 के तीन सबसे ज्य़ादा लाइक किए जाने वाले ट्वीट में थे।

और पढ़ें: गुजरात पर किसका होगा राज, सबसे बड़ा ओपिनियन पोल रात 8 बजे से LIVE

अमेरिका के वर्जीनिया में भड़की हिंसा के वक्त ओबामा के इस ट्वीट, 'कोई भी जन्म से ही किसी के रंग, उसके बैकग्राउंड या फिर उसके धर्म के प्रति नफरत नहीं करता।' को इस साल दूसरा सबसे ज्यादा रीट्वीट किया जाने वाला ट्वीट बना।

साल 2017 के सबसे ज्यादा रीट्वीट किए जाने वाले टॉप-10 ट्वीट्स में ओबामा के तीन ट्वीट शामिल हैं। इस लिस्ट में डोनाल्ड ट्रंप का कहीं स्थान नहीं है।

बता दें कि ट्रंप के ट्विटर पर फॉलोवर की संख्या (44.1 मिलियन) की तुलना में ओबामा के 97.6 मिलियन (9 करोड़ 76 लाख) फॉलोवर हैं।

और पढ़ें: अयोध्या विवाद को चुनावों से जोड़ रही है कांग्रेस- पीएम मोदी

HIGHLIGHTS

  • पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दो पोस्ट 2017 के तीन सबसे ज्य़ादा लाइक किए जाने वाले ट्वीट में थे
  • साल 2017 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद सबसे ज्यादा नरेन्द्र मोदी के बारे में ट्वीट किया गया है

Source : News Nation Bureau

Barack Obama twitter tweets Narendra Modi Donald Trump America Trump
      
Advertisment