logo-image

वाराणसी के कोरोना वॉरियर्स से प्रधानमंत्री का संवाद, बोले- भारत वैक्सीन को लेकर आत्मनिर्भर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना टीकाकरण अभियान के लाभार्थियों और वॉरियर्स बातचीत कर रहे हैं.

Updated on: 22 Jan 2021, 01:38 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना टीकाकरण अभियान के लाभार्थियों और वॉरियर्स बातचीत कर रहे हैं. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए यहां के वॉरियर्स से वार्ता कर रहे हैं. इस बातचीत में कोरोना टीकाकरण अभियान में हिस्सा लेने वाले लाभार्थी अपना अनुभव साझा करेंगे. 

calenderIcon 13:45 (IST)
shareIcon

वैक्सीन के बारे में निर्णय करना राजनीतिक नहीं होता, हमने तय किया था कि जैसा वैज्ञानिक कहेंगे, वैसे ही हम करेंगे - मोदी

calenderIcon 13:42 (IST)
shareIcon

किसी भी वैक्सीन को बनाने के पीछे हमारे वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत होती है, इसमें वैज्ञानिक प्रक्रिया होती है- मोदी

calenderIcon 13:42 (IST)
shareIcon

2021 की शुरुआत बहुत ही शुभ संकल्पों से हुई है. काशी के बारे में कहते हैं कि यहां शुभता सिद्धि में बदल जाती है. वाराणसी में प्रथम चरण में लगभग 20,000 से ज़्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी और इसके लिए 15 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं- प्रधानमंत्री

calenderIcon 13:39 (IST)
shareIcon

आज दुनिया की इस (वैक्सीन) सबसे बड़ी जरूरत को लेकर भारत पूरी तरह आत्मनिर्भर है, इतना ही नहीं भारत अनेकों देशों की मदद भी कर रहा है- प्रधानमंत्री

calenderIcon 13:39 (IST)
shareIcon

आज दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम हमारे देश में चल रहा है और इसके पहले दो चरणों में 30 करोड़ देशवासियों को टीका लगाया जा रहा है- पीएम मोदी

calenderIcon 13:39 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में कोविड टीकाकरण अभियान के लाभार्थियों और टीके लगाने वालों के साथ संवाद कर रहे हैं.