logo-image

कोरोना का जवाब करुणा से देने की जरूरत है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारत में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों के साथ बातचीत करेंगे. पीएम मोदी शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी के लोगों को संबोधित करेंगे.

Updated on: 25 Mar 2020, 06:10 PM

नई दिल्ली:

भारत में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों के साथ बातचीत कर रहे हैं पीएम मोदी ने शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी के लोगों को संबोधित कर रहे हैं. माना जा रहा है कि वाराणसी में एक कोरोना वायरस का मरीज आने के बाद पीएम मोदी चिंतित हैं. कोरोना से लड़ने के लिए वह वाराणसी के लोगों को संदेश दे रहे हैं.

calenderIcon 17:56 (IST)
shareIcon

21 दिन के लॉकडाउन में बच्चे जरूर अपने माता पिता को कुछ न कुछ सिखा देंगे- पीएम मोदी

calenderIcon 17:51 (IST)
shareIcon

इस समस्या से लड़ने में सबसे ज्यादा बच्चे एक्टिव हैं.

calenderIcon 17:50 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि वह अपने बच्चों के साथ ज्यादा समय बिता प रहे हैं. 

calenderIcon 17:49 (IST)
shareIcon

अंकिता खत्री ने सवाल किया कि घर पर बच्चों को आखिर कैसे संभालें.

calenderIcon 17:46 (IST)
shareIcon

लोगों से मेरा अनुरोध है कि डॉकेटरों से सलाह लिए बिना कोई भी दवाई न लें- पीएम मोदी

calenderIcon 17:45 (IST)
shareIcon

कोरोना के खिलाफ अभी कोई दवाई और वैक्सीन नहीं बनी है. हमारे देश के साथ ही दूसरे देशों के वैज्ञानिक भी वैक्सीन बनाने में लगे हैं.

calenderIcon 17:45 (IST)
shareIcon

डॉ गोपाल नाथ के सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लोगों की आदत है कि वह डॉक्टरों से सलाह नहीं लेते. कोरोना की स्थिति में हमें ऐसा नहीं करना है.

calenderIcon 17:43 (IST)
shareIcon

डॉ गोपाल नाथ ने सवाल किया कि हमारे यहां लोगों की आदत है कि लोग खुद ही इलाज करने लगते हैं. कोरोना के समय में यह स्थिति और बुरी हो सकती है. क्या ऐसे समय में लोगों को और जागरूक करने की जरूरत नहीं है.

calenderIcon 17:42 (IST)
shareIcon

इस कठिन परिस्थिति में जो लोग काम कर रहे हैं. उनकी मुसीबतें भी हमें कम करनी चाहिए.

calenderIcon 17:41 (IST)
shareIcon

लॉकडाउन के समय में पुलिस और प्रशासन की मदद करें. मीडिया के लोगों का सहयोग करे.

calenderIcon 17:41 (IST)
shareIcon

निराशा फैलाने के हजारों कारण हो सकते हैं. लेकिन यह मौका आशा की किरण जगाने का है.

calenderIcon 17:40 (IST)
shareIcon

हो सकता है कि कहीं पर कमी हो सकती है. लेकिन सिर्फ इसी पर ध्यान केंद्रित कर देना समय की मांग नहीं है.

calenderIcon 17:40 (IST)
shareIcon

अस्पतालों में लोग 18 घंटे काम कर रहे हैं. कई लोगों को 2-3 घंटे ही सोने को मिल रहा है. इस कठिन परिस्थिति में ऐसे लोगों को हमें नमन करना चाहिए.

calenderIcon 17:39 (IST)
shareIcon

कोरोना से पनपा यह संकट सिर्फ 21 दिन है. लेकिन अगर यह संकट नहीं रुका तो आने वाला दिन बहुत कठिन हो जाएगा.

calenderIcon 17:38 (IST)
shareIcon

पूरे विश्व के सामने जब इतनी बड़ी चुनौती हो तो यह कहना कि सब कुछ ठीक है तो यह खुद के साथ धोखा होगा.

calenderIcon 17:37 (IST)
shareIcon

अगर मैं कहूं कि सबकुछ ठीक है तो यह खुद को धोखा देने वाली बात होगी. राज्य सरकारें और केंद्र सरकार इस मुसीबत से लड़ने में लगी है.

calenderIcon 17:36 (IST)
shareIcon

लॉकडाउन के जरिए पशुओं के सामने भी खाने पीने का संकट आ गया है. ऐसे में हमें जानवरों का भी ध्यान देना चाहिए.

calenderIcon 17:35 (IST)
shareIcon

जिनके पास भी शक्ति हैं वह लोग अगले 21 दिन 9 गरीब परिवारों की मदद करने का प्रण करें. अगर हम यह सब करते हैं तो मां की सेवा करने का इससे बेहतर तरीका कुछ नहीं होगा.

calenderIcon 17:34 (IST)
shareIcon

कोरोना का जवाब करुणा से देने की जरूरत है. गरीबों और जरूरतमंदों के प्रति संवेदना व्यक्त करनी चाहिए.

calenderIcon 17:33 (IST)
shareIcon

अखिलेश खेमका के सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक्सपर्ट से मिले दिशा निर्देशों के मुताबिक ही यह कहा जा रहा है कि एक से ढेड़ मीटर की दूरी बनाए रहें.

calenderIcon 17:32 (IST)
shareIcon

अखिलेश खेमका (कपड़ा कारोबारी) ने पीएम मोदी से पूछा कि लॉकडाउन से बहुत से लोग फंस गए हैं. मजदूरों के लिए दिक्कत पैदा हो गई है. इन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. आखिर इनकी कैसे मदद की जाए?

calenderIcon 17:31 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि आभार प्रकट करने की परंपरा बढ़नी चाहिए.

calenderIcon 17:29 (IST)
shareIcon

डॉक्टरों से भेदभाव की घटनाएं छुटपुट हैं, लेकिन गंभीर हैं. गृह विभाग ऐसे लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाएगा.

calenderIcon 17:29 (IST)
shareIcon

इस माहामारी के खिलाफ लड़ रहे लोगों से अगर कोई भेदभाव करता है तो आसपास के लोग उन्हें समझाएं कि ऐसा नहीं करना चाहिए.

calenderIcon 17:28 (IST)
shareIcon

वुहान में जिन पायलटों नें रेस्क्यू ऑरेशन चलाया मैं उनका हृदय से धन्यवाद देता हूं.

calenderIcon 17:26 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवाहर मेरी भी पीड़ा है.

calenderIcon 17:25 (IST)
shareIcon

वराणसी की एक सामाजिक कार्यकर्ता मोहिनी ने पीएम मोदी से पूछा कि डॉक्टर और अस्पताल में काम कर रहे कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है. इस पर सरकार क्या कदम उठा रही है?

calenderIcon 17:24 (IST)
shareIcon

व्हाट्सएप नंबर 9013151515 पर आपको कोरोना से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी. नमस्ते लिखते ही आपको जानकारी मिलने लगेगी.

calenderIcon 17:23 (IST)
shareIcon

हमें यह भी ध्यान देना चाहिए कि कोरोना से एक लाख लोग ठीक हुए हैं. भारत में भी दर्जनों लोग ठीक हुए हैं.

calenderIcon 17:22 (IST)
shareIcon

कोरोना जैसी बीमारी से बचने का सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र उपाय है.

calenderIcon 17:21 (IST)
shareIcon

कुछ लोग खतरों से बेफिक्र होते हैं. टीवी पर एड आता है कि सिगरेट पीना हानिकारक है. फिर भी लोग सावधानी नहीं बरतते हैं. लेकिन इस समय कोरोना को लेकर बेफिक्र नहीं हुआ जा सकता. 

calenderIcon 17:20 (IST)
shareIcon

बीमारी अमीर गरीब नहीं देखती. जो लोग खूब व्यायाम करते है वह भी इस वायरस की चपेट में आ सकते हैं. लोग इस बीमारी को हल्के में न लें.

calenderIcon 17:19 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि कई लोगों ने कोराना को बहुत हल्के में ले रखा है. मनुष्य का स्वभाव यही है कि अनुकूल चीजों को वह मान लेते हैं. ऐसे लोगों से मेरा आग्रह है कि अपनी गलतफहमी छोड़ें और कोरोना की गंभीरता समझें.

calenderIcon 17:18 (IST)
shareIcon

एक व्यक्ति ने सवाल किया कि लोग सोचते हैं उन्हें कोरोना नहीं हो सकता. इस पर मार्गदर्शन कीजिए.

calenderIcon 17:17 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने वाराणसी के लोगों के साथ बातचीत शुरु की.

calenderIcon 17:17 (IST)
shareIcon

काशी का अर्थ है शिव, शिव यानी कल्याण. शिव की नगरी के पास अगर सभी को मार्गदर्शन देने का तरीका नहीं होगा तो फिर किसके पास होगा- पीएम मोदी

calenderIcon 17:15 (IST)
shareIcon

महाभारत के युद्ध में श्रीकृष्ण नेतृत्व कर रहे थे. लेकिन आज 130 करोड़ लोगों को कोरोना के खिलाफ जंग लड़नी होगी.

calenderIcon 17:14 (IST)
shareIcon

संकट की घड़ी में काशी सबके लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सकती है.

calenderIcon 17:14 (IST)
shareIcon

महाभारत का युद्ध 18 दिन चला था, लेकिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई 21 दिन चलेगी. इसे हम सभी को जीतना है.

calenderIcon 17:13 (IST)
shareIcon

मुझे इस समय वाराणसी में होना चाहिए था. लेकिन दिल्ली में जो हालात है इसकी वजह से मैं असमर्थ हूं.

calenderIcon 17:12 (IST)
shareIcon

चैत्र नवरात्रि की सभी को शुभकामनाएं.

calenderIcon 17:11 (IST)
shareIcon

काबुल में गुरुद्वारे पर हुए हमले में मारे गए लोगों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं इस हमले से काफी दुखी हूं- पीएम मोदी

calenderIcon 17:10 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी बोल रहे हैं.

calenderIcon 17:00 (IST)
shareIcon

थोड़ी देर में वाराणसी के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे पीएम नरेंद्र मोदी.