logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

जन औषधि दिवस : प्रधानमंत्री की अपील, 'मोदी की दुकान' से खरीदें सस्ती दवा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने  शिलांग स्थित नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रिजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंस में बने 7500वें 'जनऔषधि केंद्र' को राष्ट्र को समर्पित किया.

Updated on: 07 Mar 2021, 11:20 AM

नई दिल्ली:

जन औषधि दिवस समारोह (Janaushadhi Diwas celebrations ) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने  शिलांग स्थित नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रिजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंस में बने 7500वें 'जनऔषधि केंद्र' को राष्ट्र को समर्पित किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी (PM Modi) 'जनऔषधि दिवस' (Janaushadhi Kendra) समारोह शामिल हुए हैं. इस पहल का उद्देश्य किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराना है. इस परियोजना के तहत ऐसे केंद्रों की संख्या 7499 पहुंच गई है. यह केंद्र देश के सभी जिलों में हैं. पीएम नरेंद्र मोदी कार्यक्रम को संबोधित भी किया.

calenderIcon 10:59 (IST)
shareIcon

इलाज सस्ता हो, सुलभ हो, सर्वजन के लिए हो, इसी सोच के साथ आज नीतियां और कार्यक्रम बनाए जा रहे हैं - मोदी

calenderIcon 10:58 (IST)
shareIcon

पूरे देश की जनता मेरा परिवार है. आपकी बीमारी मेरे परिवार की बीमारी है. मैं चाहता हूं कि आप यानी मेरा परिवार स्वस्थ रहे - मोदी

calenderIcon 10:57 (IST)
shareIcon

2014 से पहले जहां देश में लगभग 55 हजार MBBS सीटें थीं, वहीं 6 साल के दौरान इसमें 30 हज़ार से ज्यादा की वृद्धि की जा चुकी है- मोदी

calenderIcon 10:57 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार ने यहां भी देश के गरीबों का, मध्यम वर्ग का विशेष ध्यान रखा है - मोदी

calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

देश को आज अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है कि हमारे पास मेड इन इंडिया वैक्सीन अपने लिए भी है और दुनिया की मदद करने के लिए भी है- मोदी

calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

आज सरकार की कोशिश है कि मेडिकल साइंस के इलाज से कोई पीड़ित न रहे- मोदी

calenderIcon 10:54 (IST)
shareIcon

हमने गांव के अस्पताल से लेकर एम्स जैसे संस्थानों तक काम किया है - मोदी

calenderIcon 10:53 (IST)
shareIcon

दुनिया में कोरोना का सबसे सस्ता टीका भारत में लगाया जा रहा है- मोदी

calenderIcon 10:53 (IST)
shareIcon

भारत के पास अनेक बीमारियों की दवा बनाने की क्षमता. आज भारत में बने टीके बच्चों को बचाने के काम आ रहे हैं. आज हमारे पास मेड इन इंडिया वैक्सीन है, जो दुनिया के अन्य देशों को भेजी जा रही है- मोदी

calenderIcon 10:52 (IST)
shareIcon

भारत दुनिया की फार्मेसी है. ये सिद्ध हो चुका है. दुनिया हमारी जैनरिक दवाई लेती है. हालांकि हमारे यहां इन दवाओं को प्रोत्साहित नहीं किया गया- मोदी

calenderIcon 10:51 (IST)
shareIcon

इलाज को हर गरीब तक पहुंचाया गया है. दवाओं की कीमतों को कम किया गया है- मोदी

calenderIcon 10:49 (IST)
shareIcon

स्वास्थ्य का विषय सिर्फ बीमारी और इलाज तक सीमित नहीं है, बल्कि ये देश के पूरे आर्थिक और सामाजिक ताने-बाने को प्रभावित करता है - मोदी

calenderIcon 10:49 (IST)
shareIcon

लंबे समय तक देश की सरकारी सोच में स्वास्थ्य को सिर्फ बीमारी और इलाज का ही विषय माना गया- मोदी

calenderIcon 10:48 (IST)
shareIcon

आज हमारे यहां के मसाले, दवा और औषधियों की बात होती है. पूरी दुनिया आज भारत का लोहा मान रही है- मोदी

calenderIcon 10:48 (IST)
shareIcon

हमने योग को दुनिया में नई पहचान दिलाने का प्रयास किया. आज पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है- मोदी

calenderIcon 10:47 (IST)
shareIcon

1,000 से ज्यादा जन औषधि केंद्र तो ऐसे हैं, जिन्हें महिलाएं ही चला रही हैं, यानी ये योजना बेटियों की आत्मनिर्भरता को भी बल दे रही है - मोदी

calenderIcon 10:47 (IST)
shareIcon

आज जब 7500वे केंद्र का लोकार्पण किया गया है तो वो शिलॉन्ग में हुआ है. इससे स्पष्ट है कि नॉर्थ ईस्ट में जनऔषधि केंद्रों का कितना विस्तार हो रहा है - मोदी

calenderIcon 10:43 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री ने की 'मोदी की दुकान' से सस्ती कीमत पर दवाइयां खरीदने की अपील की है.

calenderIcon 10:41 (IST)
shareIcon

जनऔषधि योजना को देश के कोने-कोने में चलाने वाले और इसके कुछ लाभार्थियों से मेरी जो चर्चा हुई है, उससे स्पष्ट है कि ये योजना गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की बहुत बड़ा साथी बन रही है- मोदी

calenderIcon 10:40 (IST)
shareIcon

जनऔषधि केंद्रों में सस्ती दवाई के साथ साथ आय के साधन भी मिल रहे हैं- मोदी

calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

जनऔषधि में दवाई कम पैसे में मिल जाती है और दवाई भी अच्छी होती है. जनऔषधि केंद्र को चलाने वाले लोग सेवार्थ काम करते हैं- मोदी

calenderIcon 10:33 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री मोदी फिलहाल भारतीय जनऔषधि परियोजना के लाभार्थियों से बातचीत कर रहे हैं.

calenderIcon 10:32 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन औषधि दिवस समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलांग में बने 7500वें जनऔषधि केंद्र को राष्ट्र को समर्पित किया है.