logo-image

मोदी बोले- अब योजनाएं इस आधार पर नहीं बनतीं कि कहां कितने वोट हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अटल सुरंग (टनल) का उद्घाटन करेंगे. यह दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग है.

Updated on: 03 Oct 2020, 02:02 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में 10 हजार फीट की ऊंचाई पर निर्मित 'अटल सुरंग' का उद्घाटन कर दिया है. यह दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग है. अटल सुरंग मनाली और लेह के बीच की दूरी को 46 किलोमीटर तक कम करती है और यात्रा के समय को भी चार से पांच घंटे कम कर देती है. यह 9.02 किलोमीटर लंबी सुरंग है, जो कि मनाली को पूरे साल लाहौल-स्पीति घाटी से जोड़े रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

calenderIcon 13:56 (IST)
shareIcon

अब देश में नई सोच के साथ काम हो रहा है. सबके साथ से, सबके विश्वास से, सबका विकास हो रहा है. अब योजनाएं इस आधार पर नहीं बनतीं कि कहां कितने वोट हैं. अब प्रयास इस बात का है कि कोई भारतीय छूट ना जाए, पीछे न रह जाए. इस बदलाव का एक बहुत बड़ा उदाहरण लाहौल-स्पीति है- मोदी

calenderIcon 13:55 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा, 'स्पीति घाटी में स्थित देश में बौद्ध शिक्षा के एक अहम केंद्र ताबो मठ तक दुनिया की पहुंच और सुगम होने वाली है. यानि एक प्रकार से ये पूरा इलाका पूर्वी एशिया समेत विश्व के अनेक देशों के बौद्ध अनुयायियों के लिए भी एक बड़ा सेंटर बनने वाला है.'

calenderIcon 13:54 (IST)
shareIcon

लाहौल स्थिति में समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'अटल टनल के बनने से लाहौल-स्पीति और पांगी के किसान हों, बागवानी से जुड़े लोग हों, पशुपालक हो, स्टूडेंट हों, नौकरीपेशा हों, व्यापारी-कारोबारी हों, सभी को लाभ होने वाला है. अब लाहौल के किसानों की गोभी, आलू और मटर की फसल बर्बाद नहीं होगी बल्कि तेज़ी से मार्केट पहुंचेगी.'

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश: पीएम नरेंद्र मोदी ने सुरंग के लिए दक्षिण पोर्टल के लिए लाहौल घाटी के सिसु में अटल सुरंग के उत्तर पोर्टल से 15 यात्रियों को लेकर एक बस को रवाना किया.



calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार के फैसले साक्षी हैं कि जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं. देश हित से बड़ा, देश की रक्षा से बड़ा हमारे लिए और कुछ नहीं. लेकिन देश ने लंबे समय तक वो दौर भी देखा है, जब देश के रक्षा हितों के साथ समझौता किया गया- पीएम मोदी

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

Border Infrastructure के विकास के लिए पूरी ताकत लगा दी गई है. सड़क बनाने का काम हो, पुल बनाने का काम हो, सुरंग बनाने का काम हो, इतने बड़े स्तर पर देश में पहले कभी काम नहीं हुआ. इसका बहुत बड़ा लाभ सामान्य जनों के साथ ही हमारे फौजी भाई-बहनों को भी हो रहा है- पीएम मोदी

calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

साल 2002 में अटल जी ने इस टनल के लिए अप्रोच रोड का शिलान्यास किया था. अटल जी की सरकार जाने के बाद, जैसे इस काम को भी भुला दिया गया. हालात ये थी कि साल 2013-14 तक टनल के लिए सिर्फ 1300 मीटर का काम हो पाया था- पीएम मोदी

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

हमेशा से यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की मांग उठती रही है. लेकिन लंबे समय तक हमारे यहां बॉर्डर से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट या तो प्लानिंग की स्टेज से बाहर ही नहीं निकल पाए या जो निकले वो अटक गए, लटक गए, भटक गए- पीएम मोदी

calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

आज सिर्फ अटल जी का ही सपना नहीं पूरा हुआ है, आज हिमाचल प्रदेश के करोड़ों लोगों का भी दशकों पुराना इंतजार खत्म हुआ है- पीएम मोदी

calenderIcon 10:34 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल टनल के अंदर का निरीक्षण कर रहे हैं. 

calenderIcon 10:28 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहतांग में अटल सुरंग का उद्घाटन कर दिया है.



calenderIcon 09:42 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के सासे पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में अटल टनल का उद्घाटन करेंगे.

calenderIcon 09:22 (IST)
shareIcon

3000 मीटर की ऊंचाई पर बनी दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग अटल सुरंग के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मनाली पहुंचे.



calenderIcon 08:51 (IST)
shareIcon

टनल के भीतर सेमी ट्रांसवर्स वेंटिलेशन सिस्टम होगा. यहां किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तमाम व्यवस्था भी की गई है.

calenderIcon 08:51 (IST)
shareIcon

अटल टनल में हर रोज तीन हजार कार और डेढ़ हजार ट्रक गुजर सकेंगे. टनल के भीतर 80 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार तय की गई है.

calenderIcon 08:46 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे. वह आज सुबह 10 बजे हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में अटल सुरंग का उद्घाटन करेंगे.