logo-image
लोकसभा चुनाव

काशी में पीएम मोदी: जब कविता के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया सरकार का लक्ष्य

इस कविता के जरिए सरकार के हौंसलों की बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बात होगी हौंसले की, नई संभावनाओं की, विकास के यज्ञ की, मां भारती की सेवा की और न्यू इंडिया के सपने की

Updated on: 06 Jul 2019, 02:33 PM

नई दिल्ली:

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट शुक्रवार को पेश किया गया. इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार का लक्ष्य 2024 तक भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर करने का है.' सरकार के इस लक्ष्य का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भी किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान इस लक्ष्य को समझाने के लिए एख कविता भी कही.

पीएम मोदी ने कहा, कल आपने बजट के बाद टीवी पर और आज अखबारों में एक बात पढ़ी सुनी और देखी होगी- वो है $5 Trillion economy. इस फाइव ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य का मतलब क्या है? एक आम भारतीय की जिंदगी का इससे क्या लेना-देना है, ये आपके लिए, सबके लिए जानना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा, इसके विषय में जानना सबके लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि कुछ लोग हैं जो हम भारतीयों के सामर्थ्य पर शक कर रहे हैं, वो कह रहे हैं कि भारत के लिए ये लक्ष्य प्राप्त करना बहुत मुश्किल है. इसके बाद उन्होंने ये कविता कही-

वो जो सामने मुश्किलों का अंबार है
उसी से तो मेरे हौसलों की मीनार है.
चुनौतियों को देखकर, घबराना कैसा
इन्हीं में तो छिपी संभावना अपार है.
विकास के यज्ञ में जन-जन के परिश्रम की आहुति
यही तो मां भारती का अनुपम श्रृंगार है
गरीब-अमीर बनें नए हिंद की भुजाएं
बदलते भारत की, यही तो पुकार है.
देश पहले भी चला, और आगे भी बढ़ा
अब न्यू इंडिया दौड़ने को तैयार है,
दौड़ना ही तो न्यू इंडिया का सरोकार है

यह भी पढ़ें: देश कैसे हासिल करेगा 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का लक्ष्य, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में बताया

इस कविता के जरिए सरकार के हौंसलों की बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बात होगी हौंसले की, नई संभावनाओं की, विकास के यज्ञ की, मां भारती की सेवा की और न्यू इंडिया के सपने की. ये सपने बहुत हद तक 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के लक्ष्य से जुड़े हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अंग्रेजी में एक कहावत है कि size of the cake matters, यानि जितना बड़ा केक होगा उसका उतना ही बड़ा हिस्सा लोगों को मिलेगा. अर्थव्यवस्था का लक्ष्य भी जितना बड़ा होगा, देश की समृद्धि उनती ही ज्यादा होगी.

यह भी पढ़ें: 'जय श्री राम' के नारों को लेकर अमर्त्य सेन के बयान पर भड़की बीजेपी, पूछा - पश्चिम बंगाल को कितना जानते हैं आप

बता दें, बीजेपी की मातृसंस्था जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के मौके पर पार्टी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. इसके जरिए बीजेपी का लक्ष्य सदस्यों की संख्या 11 करोड़ से आगे ले जाकर 20 करोड़ करने का है. इसी अभियान की शुरुआत के चलते पीएम मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं.