logo-image

देश के पहले सीप्लेन में PM मोदी ने केवड़िया से साबरमती तक भरी उड़ान

आज पीएम मोदी 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पहुंचे, जहां उन्होंने स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती के दिन श्रद्धांजलि अर्पित की है.

Updated on: 31 Oct 2020, 03:36 PM

केवडिया:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. अपनी दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन यानी आज पीएम मोदी 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पहुंचे, जहां उन्होंने स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती के दिन श्रद्धांजलि अर्पित की है. सरदार पटेल की आज 145वीं जयंती है, जिसे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. पटेल की जयंती पर गुजरात के केवडिया में एकता दिवस परेड का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी शामिल हुए. मोदी ने आज दोपहर में देश की पहली सीप्लेन सेवा की भी शुरुआत की.

calenderIcon 13:58 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी देश के पहले सी-प्लेन में सवार होकर केवड़िया से साबरमती रिवरफ्रंट पहुंच गए हैं.


calenderIcon 13:07 (IST)
shareIcon

गुजरात: पीएम नरेंद्र मोदी ने केवडिया से साबरमती तक देश की पहली सी-प्लेन सेवा का शुभारंभ कर दिया है. यह सी-प्लेन सेवा अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट से नर्मदा जिले के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बीच चलेगी.


calenderIcon 09:48 (IST)
shareIcon

हमें ये हमेशा याद रखना है कि हम सभी के लिए सर्वोच्च हित- देशहित है. जब हम सबका हित सोचेंगे, तभी हमारी भी प्रगति होगी, उन्नति होगी - मोदी

calenderIcon 09:47 (IST)
shareIcon

मैं ऐसे राजनीतिक दलों से आग्रह करूंगा कि देश की सुरक्षा के हित में, हमारे सुरक्षाबलों के मनोबल के लिए, कृपा करके ऐसी राजनीति न करें, ऐसी चीजों से बचें. अपने स्वार्थ के लिए, जाने-अनजाने आप देशविरोधी ताकतों की हाथों में खेलकर, न आप देश का हित कर पाएंगे और न ही अपने दल का - मोदी

calenderIcon 09:47 (IST)
shareIcon

पिछले दिनों पड़ोसी देश से जो खबरें आईं हैं, जिस प्रकार वहां की संसद में सत्य स्वीकारा गया है. उसने इन लोगों के असली चेहरों को देश के सामने ला दिया है. अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए, ये लोग किस हद तक जा सकते हैं, पुलवामा हमले के बाद की गई राजनीति इसका बड़ा उदाहरण है - मोदी

calenderIcon 09:46 (IST)
shareIcon

देश भूल नहीं सकता कि तब कैसी-कैसी बातें कहीं गईं, कैसे-कैसे बयान दिए गए. देश भूल नहीं सकता कि जब देश पर इतना बड़ा घाव लगा था, तब स्वार्थ और अहंकार से भरी भद्दी राजनीति कितने चरम पर थी- मोदी

calenderIcon 09:46 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा, 'आज यहां जब मैं अर्धसैनिक बलों की परेड देख रहा था, तो मन में एक और तस्वीर थी. ये तस्वीर थी पुलवामा हमले की. देश कभी भूल नहीं सकता कि जब अपने वीर बेटों के जाने से पूरा देश दुखी था, तब कुछ लोग उस दुख में शामिल नहीं थे. वो पुलवामा हमले में अपना राजनीतिक स्वार्थ देख रहे थे.'

calenderIcon 09:45 (IST)
shareIcon

हमारी विविधता ही हमारा अस्तित्व है. हम एक हैं तो असाधारण हैं. लेकिन साथियों, हमें ये भी याद रखना है कि भारत की ये एकता, ये ताकत दूसरों को खटकती भी रहती है. हमारी इस विविधता को ही वो हमारी कमजोरी बनाना चाहते हैं. ऐसी ताकतों को पहचानना जरूरी है, सतर्क रहने की जरूरत है- मोदी

calenderIcon 09:44 (IST)
shareIcon

विपक्ष पर मोदी ने करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा हमारी विविधता को कुछ लोग कमजोर बनाना चाहते हैं, हमारे बीच खाई बनाना चाहते हैं, ऐसे ताकतों को पहचानना जरूरी है, इनसे सतर्क रहना जरूरी है.

calenderIcon 09:37 (IST)
shareIcon

आज भारत की भूमि पर नज़र गड़ाने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिल रहा है. आज का भारत सीमाओं पर सैकड़ों किलोमीटर लंबी सड़कें बना रहा है, दर्जनों ब्रिज, अनेक सुरंगें बना रहा है. अपनी संप्रभुता और सम्मान की रक्षा के लिए आज का भारत पूरी तरह तैयार है - मोदी

calenderIcon 09:35 (IST)
shareIcon

आज भारत की भूमि पर नज़र गड़ाने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिल रहा है. आज का भारत सीमाओं पर सैकड़ों किलोमीटर लंबी सड़कें बना रहा है, दर्जनों ब्रिज, अनेक सुरंगें बना रहा है. अपनी संप्रभुता और सम्मान की रक्षा के लिए आज का भारत पूरी तरह तैयार है - मोदी

calenderIcon 09:33 (IST)
shareIcon

सोमनाथ के पुनर्निर्माण से सरदार पटेल ने भारत के सांस्कृतिक गौरव को लौटाने का जो यज्ञ शुरू किया था, उसका विस्तार देश ने अयोध्या में भी देखा है. आज देश राममंदिर पर सुप्रीमकोर्ट के फैसले का साक्षी बना है, और भव्य राममंदिर को बनते भी देख रहा है- मोदी

calenderIcon 09:32 (IST)
shareIcon

कश्मीर के विकास में जो बाधायें आ रही थीं, उन्हें पीछे छोडकर अब कश्मीर विकास के नए मार्ग पर बढ़ चुका है. चाहे नॉर्थईस्ट में शांति की बहाली हो, या नॉर्थईस्ट के विकास के लिए उठाए जा रहे कदम, आज देश एकता के नए आयाम स्थापित कर रहा है- मोदी

calenderIcon 09:30 (IST)
shareIcon

ये आपदा अचानक आयी. इसने पूरे विश्व में मानव जीवन को प्रभावित किया है, हमारी गति को प्रभावित किया. लेकिन इस महामारी के सामने देश ने जिस तरह अपने सामूहिक सामर्थ्य को, अपनी सामूहिक इच्छाशक्ति को साबित किया वो अभूतपूर्व है- मोदी 

calenderIcon 09:29 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस ने दूसरे देशों को टूटने पर मजबूर कर दिया, भारत ने इसका डटकर मुकाबला किया है- मोदी

calenderIcon 09:29 (IST)
shareIcon

कोरोना काल में पुलिस बेड़े के जवानों ने देश के लोगों को बचाने के लिए अपना जीवन दे दिया- मोदी

calenderIcon 09:28 (IST)
shareIcon

कोरोना काल में देश के दूसरे लोगों का जीवन बचाने के लिए कोरोना वॉरियर्स और पुलिस के जवानों ने अपनी जान तक दे दी- मोदी

calenderIcon 09:27 (IST)
shareIcon

देशवासियों ने एक होकर जो जलवा दिखाया, एकता का जो संदेश दिया, उससे कोरोना संकट से लड़ने की ताकत दी- मोदी

calenderIcon 09:26 (IST)
shareIcon

महामारी के सामने देश ने जिस तरह अपने सामूहिक सार्थक, सामूहिक इच्छा शक्ति को साबित किया है, वो अद्भुत है- मोदी

calenderIcon 09:23 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- देश की सैकड़ों रियासतों को, राजे-रजवाड़ों को एक करके, देश की विविधता को आज़ाद भारत की शक्ति बनाकर सरदार पटेल ने हिंदुस्तान को वर्तमान स्वरूप दिया.

calenderIcon 09:20 (IST)
shareIcon

ये भी अद्भुत संयोग है कि आज ही वाल्मीकि जयंती भी है. आज हम भारत की जिस सांस्कृतिक एकता का दर्शन करते हैं, स भारत को अनुभव करते हैं, उसे और जीवंत और ऊर्जावान बनाने का काम सदियों पहले आदिकवि महर्षि वाल्मीकि ने ही किया था- मोदी

calenderIcon 09:18 (IST)
shareIcon

आज सरदार सरोवर से साबरमती रिवर फ्रंट तक सी-प्लेन सेवा का भी शुभारंभ होने जा रहा है. सरदार साहब के दर्शन के लिए, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए देशवासियों को अब सी-प्लेन सर्विस का भी विकल्प मिलेगा. ये सारे प्रयास इस क्षेत्र में पर्यटन को भी बहुत ज्यादा बढ़ाने वाले हैं- मोदी

calenderIcon 09:17 (IST)
shareIcon

भारत ही नहीं पूरी दुनिया में केवडिया का नाम छाने वाला है- मोदी

calenderIcon 08:53 (IST)
shareIcon

इस परेड में केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल, भारतीय-तिब्बत सीमा पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के जवान शामिल हुए. सीआरपीएफ की महिला अधिकारियों द्वारा इस मौके पर राइफल ड्रिल का प्रदर्शन भी किया गया. केवडिया की आदिवासी विरासत को भी एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए लोगों के सामने प्रदर्शित किया गया.


calenderIcon 08:30 (IST)
shareIcon

सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवडिया में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में हिस्सा लेने पहुंचे हैं.