logo-image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, बोले- इतिहास में ऐसा पहली बार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 8 नई ट्रेनों की सौगात दी है. प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Updated on: 17 Jan 2021, 11:45 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 8 नई ट्रेनों की सौगात दी है. प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसके तहत गुजरात के नर्मदा जिले में स्थित केवड़िया अब देश के 8 बड़े शहरों से जुड़ जाएगा. ये ट्रेनें केवड़िया को वाराणसी, मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, रीवा, प्रतापनगर, दादर और चेन्नई से जोड़ेंगी. उल्लेखनीय है कि विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' भी केवड़िया में ही स्थित है. इन ट्रेनों को चलाने का फोकस देशभर के लोगों को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जोड़ने का भी है.

calenderIcon 11:58 (IST)
shareIcon

जिस नई निर्माण टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अब रेलवे कर रही है, उसने इसमें बहुत मदद की. इस दौरान ट्रैक से लेकर पुलों के निर्माण तक नई तकनीक पर फोकस किया गया, स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों का उपयोग किया गया - पीएम

calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

ये काम सिर्फ बजट बढ़ाना, घटाना, नई ट्रेनों की घोषणा करने तक सीमित नहीं रहा. ये परिवर्तन अनेक मोर्चों पर एक साथ हुआ है - पीएम 

calenderIcon 11:55 (IST)
shareIcon

आज़ादी के बाद हमारी ज़्यादातर ऊर्जा पहले की रेल व्यवस्था को सुधारने में लगी रही. उस दौरान नई सोच और नई तकनीक पर फोकस कम रहा. ये अप्रोच बदली जानी बहुत जरूरी थी, इसलिए बीते सालों में देश में रेलवे के पूरे तंत्र में व्यापक बदलाव करने के लिए काम किया गया- प्रधानमंत्री

calenderIcon 11:53 (IST)
shareIcon

एक तरफ आयुर्वेद और योग पर आधारित आरोग्य वन है, तो दूसरी तरफ पोषण पार्क है. रात में जगमगाता ग्लो गार्डन है, तो दिन में देखने के लिए कैक्टस गार्डन और बटरफ्लाई गार्डन है- मोदी

calenderIcon 11:52 (IST)
shareIcon

पर्यटकों को घुमाने के लिए एकता क्रूज है, तो दूसरी तरफ नौजवानों को साहस दिखाने के लिए राफ्टिंग का भी इंतेजाम है. यानी बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी के लिए बहुत कुछ है - पीएम

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

बढ़ते हुए पर्यटन के कारण केवड़िया के आदिवासी युवाओं को रोजगार मिल रहा है. यहां के लोगों के जीवन में तेजी से आधुनिक सुविधाएं पहुंच रही हैं- मोदी

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

छोटा सा खूबसूरत केवड़िया इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे प्लान तरीके से पर्यावरण की रक्षा करते हुए इकोनॉमी और इकोलॉजी दोनों का तेजी से विकास किया जा सकता है- मोदी

calenderIcon 11:44 (IST)
shareIcon

अपने लोकार्पण के बाद करीब-करीब 50 लाख लोग स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने आ चुके हैं- मोदी

calenderIcon 11:44 (IST)
shareIcon

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए अब स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से भी ज्यादा पर्यटक पहुंचने लगे हैं- मोदी

calenderIcon 11:44 (IST)
shareIcon

आज केवड़िया गुजरात के सुदूर इलाके में बसा एक छोटा सा ब्लॉक नहीं रह गया है, बल्कि केवड़िया विश्व के सबसे बड़े पर्यटक क्षेत्र के रूप में आज उभर रहा है- मोदी

calenderIcon 11:43 (IST)
shareIcon

इस रेल कनेक्टिविटी का सबसे बड़ा लाभ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने आने वाले पर्यटकों को तो मिलेगा ही, साथ ही ये केवडिया के आदिवासी भाई बहनों का जीवन भी बदलने जा रही है - पीएम

calenderIcon 11:41 (IST)
shareIcon

आज केवड़िया के लिए निकल रही ट्रेनों में एक ट्रेन पुरैच्ची तलैवर डॉ. एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन से भी आ रही है. ये भी सुखद संयोग है कि आज भारत रत्न एमजी रामचंद्रन की जयंती भी है- पीएम

calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

केवड़िया जगह भी ऐसी है जिसकी पहचान एक भारत-श्रेष्ठ भारत का मंत्र देने वाले, देश का एकीकरण करने वाले सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सरदार सरोवर बांध से है- मोदी

calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रेलवे के इतिहास में संभवत: पहली बार ऐसा हो रहा है, जब एक साथ देश के अलग-अलग कोने से एक ही जगह के लिए इतनी ट्रेनों को हरी झंड़ी दिखाई गई हो.