logo-image

मन की बात: मोदी बोले- आज वर्चुअल गेम्स और खिलौना सेक्टर में भूमिका निभाने अवसर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश की जनता को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए संबोधित कर रहे हैं. मन की बात कार्यक्रम का यह है 68वां प्रसारण है.

Updated on: 30 Aug 2020, 12:09 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश की जनता को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए संबोधित कर रहे हैं. मन की बात कार्यक्रम का यह है 68वां प्रसारण है. इसके लिए 18 अगस्त को प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से विचार और सुझाव साझा करने को कहा था. आज यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी नेटवर्क पर प्रसारित किया जा रहा है.

calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

आज जब हम देश को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहे हैं तो हमें पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना है, हर क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाना है. असहयोग आंदोलन के रूप में जो बीच बोया गया था उसे अब आत्मनिर्भर भारत के वट वृक्ष में परिवर्तित करना हम सब का दायित्व है: मोदी

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

आत्मनिर्भर भारत अभियान में वर्चुअल गेम्स हो,खिलौने का सेक्टर हो,बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है, ये अवसर भी है। जब आज से सौ वर्ष पहले असहयोग आंदोलन शुरू हुआ, तो गांधी जी ने लिखा था कि असहयोग आंदोलन, देशवासियों में आत्मसम्मान और अपनी शक्ति का बौध कराने का एक प्रयास है: मोदी

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

आत्मनिर्भर भारत ऐप के नवाचार चुनौती के तहत एक ऐप है- KutukiKids Learning app. यह बच्चों के लिए एक इंटरैक्टिव ऐप है, जिसमें वे गणित, विज्ञान के कई पहलुओं को गीतों और कहानियों के माध्यम से आसानी से सीख सकते हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

मोदी बोले- खिलौनों के साथ हम दो चीजें कर सकते हैं - अपने गौरवशाली अतीत को अपने जीवन में फिर से उतार सकते हैं और अपने स्वर्णिम भविष्य को भी संवार सकते हैं.

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

इस जमाने में कंप्यूटर गेम्स का भी बहुत ट्रेंड है. लेकिन इनमें जितने भी गेम्स होते हैं उनकी थीम्स अधिकतर बाहर की होती हैं. हमारे देश में इतने आइडियाज़ और कॉन्सेप्ट हैं. मैं देश के युवा से कहता हूं कि भारत में और भारत के भी गेम्स बनाइए- मोदी

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

कंप्यूटर और स्मार्टफोन के इस युग में, कंप्यूटर गेम का एक बड़ा चलन है. ये खेल बच्चों और बड़ों द्वारा भी खेले जाते हैं. लेकिन इन खेलों में भी, उनके विषय ज्यादातर विलुप्त होते हैं: पीएम

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

हमारे देश में इस बार खरीफ की फसल की बुआई पिछले साल के मुकाबले 7 फीसदी ज्यादा हुई है. धान इस बार 10 फीसदी, दालें 5 फीसदी, मोटे अनाज लगभग 3 फीसदी, ऑयलसीड लगभग 13 फीसदी, कपास लगभग 3 फीसदी बोए गए हैं. इसके लिए मैं देश के किसानों को बधाई देता हूं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

भारत के कुछ हिस्से खिलौने के समूहों के रूप में भी विकसित हो रहे हैं, जो खिलौने के केंद्र के रूप में हैं. जैसे रामनगरम (कर्नाटक) में चन्नापटना, कृष्णा (आंध्र प्रदेश) में कोंडापल्ली, तमिलनाडु में तंजावुर, असम में धुबरी, यूपी में वाराणसी- ऐसे कई स्थान हैं, हम कई नामों को गिन सकते हैं: पीएम

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

हमारे देश में स्थानीय खिलौनों की एक समृद्ध परंपरा रही है. कई प्रतिभाशाली और कुशल कारीगर हैं जिनके पास अच्छे खिलौने बनाने में विशेषज्ञता है: पीएम मोदी

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

हमारे किसानों ने कोरोना की इस कठिन परिस्थितियों में भी अपनी ताकत को साबित किया है. हमारे देश में इस बार खरीफ की फसल की बुआई पिछले साल के मुकाबले 7 प्रतिशत ज्यादा हुई है- मोदी

calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

मोदी बोले- बिहार के पश्चिमी चंपारण में सदियों से थारू आदिवासी समाज के लोग 60 घंटे के लॉकडाउन, उनके शब्दों में ‘60 घंटे के बरना’ का पालन करते हैं. प्रकृति की रक्षा के लिए बरना को थारू समाज के लोगों ने अपनी परंपरा का हिस्सा बना लिया है और ये सदियों से है. 

calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

आम तौर पर ये समय उत्सव का है. जगह-जगह मेले लगते हैं, धार्मिक पूजा-पाठ होते हैं. कोरोना के इस संकट काल में लोगों में उमंग और उत्साह तो है ही, मन को छू लेने वाला अनुशासन भी है: पीएम

calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

'मन की बात' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'यह त्योहारों का समय है, लेकिन साथ ही साथ लोगों में COVID-19 स्थिति के कारण अनुशासन की भावना भी है.