/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/16/99-modi-pusp.jpg)
संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में पीएम मोदी और नेपाल के पीएम प्रचंड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नेपाल के साथ भारत के संबंध असाधारण हैं। इससे पहले नेपाल के प्रधानमंत्री कमल दहल प्रचंड और पीएम नरेंद्र मोदी की द्वीपक्षिए बैठक हुई। दोनों देशों ने अपने संबंध को और बेहतर करने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
India stands ready & prepared to strengthen dev. partnership with Nepal: PM Modi at joint India-Nepal press stmnt pic.twitter.com/oRVDG7e6t9
— ANI (@ANI_news) September 16, 2016
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, “हमारी मित्रता असाधारण है, समय-समय पर इसकी परीक्षा भी हुई है। हम मुश्किल समय में एक-दूसरे का बोझ हल्का करते हैं और एक-दूसरे की उपलब्धियों का जश्न भी मनाते हैं।”
नेपाल के समकक्ष के साथ पीएम मोदी ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कही। साथ ही उन्होंने दोहराया कि भारत हमेशा नेपाल के साथ है।