Advertisment

महाबहस - देश के नाम प्रधानमंत्री का बड़ा संदेश, दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश को संबोधित किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश में 21 जून से 18 से ज्यादा उम्र के युवाओं को फ्री में कोरोना वैक्सीन लगेगी. दीपावली अर्थात् नवंबर तक सभी देशवासियों को मुफ्त में राशन मिलेगा.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश को संबोधित किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश में 21 जून से 18 से ज्यादा उम्र के युवाओं को फ्री में कोरोना वैक्सीन लगेगी. दीपावली अर्थात् नवंबर तक सभी देशवासियों को मुफ्त में राशन मिलेगा. वहीं. भारत में कोरोना के नए योद्धा आएंगे! बच्चों के लिए भी वैक्सीन-ट्रायल जारी है. बच्चों के लिए वैक्सीन- इसी महीने मंजूरी मिल सकती है. जॉनसन एंड जॉनसन (अमेरिका) ने तीसरे चरण के ट्रायल की मंजूरी मांगी है. महाबहस - देश के नाम प्रधानमंत्री का बड़ा संदेश, दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश. 

  • अगर मोदी यह फैसला 2-3 माह पहले कर देते तो आज कई लोगों की जान नहीं जाती : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • भारत वैक्सीन का पावर है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ऐलान करते हैं कि हम वैक्सीन देंगे : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की धज्जियां उड़ाई हैं : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि भारत सरकार के पास वैक्सीन नहीं है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • आपने वैक्सीन खरीदने की जिम्मेदारी राज्यों को दी, लेकिन कंपनी ने कहा कि हम वैक्सीन के साथ करार करेंगे : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • पीएम नरेंद्र मोदी की भाषण में राजनीति ज्यादा थी : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • केंद्र सरकार ये सब पहले से कर रही थी : जफर इस्लाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • पंजाब में वैक्सीन बेची जा रही है : जफर इस्लाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • इस महामारी के समय पूरा देश एक साथ है, लेकिन विपक्ष राजनीति कर रहा है : जफर इस्लाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • हमारी चिंता आम नागरिक और देश की जनता है : जफर इस्लाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • देश की जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी से फ्री वैक्सीन की उम्मीद जताई थी, जिसे प्रधानमंत्री ने पूरा किया : जफर इस्लाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • आप अपनी पार्टी की आवाज सुनते हैं, लेकिन जनता की आवाज नहीं सुनते हैं : जफर इस्लाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • पीएम मोदी के साथ आज पूरा देश खड़ा है : जफर इस्लाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • फरवरी में ममता बनर्जी ने पत्र लिखा था, कई और नेताओं ने कहा था कि राज्यों को वैक्सीन खरीदने की जिम्मेदारी मिलनी चाहिए : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक   
  • केंद्र ने दोनों बातें मानी हैं : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक   
  • क्या कमलनाथ जी मृत्य व्यक्ति से बात कर लेते हैं? : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक   
  • राहुल गांधी के दबाव की वजह से पीएम मोदी ने यह निर्णय लिया है : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • 6 जून की तुलना में 7 जून को कम वैक्सीन लगे थे : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • टेलीविजन पर आकर घोषणा कर देना नहीं चलेगा : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • भारत ने सिर्फ तीन वैक्सीन को मंजूरी दी है : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • वक्तव्य और व्यवहार में जमीन आसमान का अंतर है : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • लोगों की आत्मा घुट गई, लेकिन सरकार ने कोई मदद नहीं की : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, सपा  
  • जब दो गज दूरी बात हो रही थी पीएम मोदी बंगाल में रैली कर रहे थे : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, सपा  
  • चुनाव आते-जाते रहेंगे, लेकिन इंसान नहीं आएगा : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, सपा  
  • देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत सातवें आसमान पर है : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, सपा  
  • कोराना की पहली लहर को बड़ी सावधानी से कंट्रोल किया गया, इसका श्रेय पीएम मोदी को जाता है : अवधेश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार  
  • डोनाल्ट ड्रंप की अमेरिका में बहुत आचोलना हुई, लेकिन आज सभी लोग वैक्सीन करा रहे हैं : अवधेश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार  
  • राज्यों ने अपनी कोशिश की, लेकिन कंपनियों ने मना कर दिया : अवधेश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार  
  • विपक्ष की जिम्मेदारी है कि बिना भेदभाव के सभी लोग वैक्सीन ले : अवधेश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार  
  • आप सिर्फ अपनी राजनीति पार्टियों के लिए सोचते हैं : अनिला सिंह, प्रवक्ता, BJP  
  • विपक्ष ने पिछली बार कहा कि आपने गलत लॉकडाउन लगा दिया था, लो अब लगा लो
  • जब कोरोना की पहली लहर आई थी तो कोविड को अच्छे से कंट्रोल किया गया था : अनिला सिंह, प्रवक्ता, BJP  
  • विदेशों ने भी भारत की प्रशंसा की थी : अनिला सिंह, प्रवक्ता, BJP  
  • पहली लहर में किसी का इंटरफेयर नहीं था : अनिला सिंह, प्रवक्ता, BJP  
  • 80 लाख लोगों को दीपावली तक फ्री में राशन मिलेगा : अनिला सिंह, प्रवक्ता, BJP  
  • मुझे भाजपा की बात उचित लगती है : उदित मोहन, गाजियाबाद, दर्शक
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने आज बहुत अच्छा फैसला लिया है : उदित मोहन, गाजियाबाद, दर्शक
  • पीएम मोदी की ओर से व्यापारियों को कुछ नहीं मिला है : उदित मोहन, गाजियाबाद, दर्शक
desh-ki-bahas PM modi deepak-chaurasia
Advertisment
Advertisment
Advertisment