logo-image

प्रधानमंत्री मोदी ने ढाका में शेख हसीना के साथ वार्ता की

नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे का आज दूसरा दिन है. दौरे के दूसरे और आखिरी दिन की शुरुआत में पीएम मोदी ने सतखीरा के जशोरेश्वरी काली मंदिर में पूजा की.

Updated on: 27 Mar 2021, 06:03 PM

ढाका:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बांग्लादेश दौरे का आज दूसरा दिन है. दौरे के दूसरे और आखिरी दिन की शुरुआत में पीएम मोदी सतखीरा (Satkhira) पहुंचे हैं, जहां उन्होंने जशोरेश्वरी काली मंदिर (Jeshoreshwari Kali Temple) में पूजा की. इसके बाद नरेंद्र मोदी ने गोपालगंज के तुंगीपारा में बंगबंधु शेख मुजीब उर रहमान की स्मारक पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. फिर वह ओराकांडी (OrakandiA) ठाकुरबाड़ी में पहुंचे, जहां गुरुचंद के हरि मंदिर में दर्शन-पूजन किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज बांग्लादेश (Bangladesh) में मतुआ समुदाय को लोगों को भी संबोधित किया.

calenderIcon 13:08 (IST)
shareIcon

मौतुवा शॉम्प्रोदाय के हमारे भाई-बहन श्री श्री हॉरिचान्द ठाकुर जी की जन्मजयंति के पुण्य अवसर पर हर साल ‘बारोनी श्नान उत्शब’ मनाते हैं. भारत से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस उत्सव में शामिल होने के लिए, ओराकान्दी आते हैं. भारत के मेरे भाई-बहनों के लिए ये तीर्थ यात्रा और आसान बने, इसके लिए भारत सरकार की तरफ से प्रयास और बढ़ाए जाएंगे. ठाकूरनगर में मौतुवा शॉम्प्रोदाय के गौरवशाली इतिहास को प्रतिबिंबित करते भव्य आयोजनों और विभिन्न कार्यों के लिए भी हम संकल्पबद्ध हैं - प्रधानमंत्री मोदी

calenderIcon 13:04 (IST)
shareIcon

श्री श्री हॉरिचान्द देव जी की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने में, दलित-पीड़ित समाज को एक करने में बहुत बड़ी भूमिका उनके उत्तराधिकारी श्री श्री गुरुचॉन्द ठाकुर जी की भी है. श्री श्री गुरुचॉन्द जी ने हमें ‘भक्ति, क्रिया और ज्ञान’ का सूत्र दिया था - नरेंद्र मोदी

calenderIcon 12:54 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी बोले, भारत-बांग्लादेश का रिश्ता जन से जन और मन से मन का

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के संबंध मजबूत हैं. हमारा रिश्ता जन से जन का और मन से मन का है. भारत-बांग्लादेश दुनिया में स्थिरता चाहते हैं. 

calenderIcon 12:53 (IST)
shareIcon

भारत और बांग्लादेश दोनों ही देश अपने विकास से, अपनी प्रगति से पूरे विश्व की प्रगति देखना चाहते हैं. दोनों ही देश दुनिया में अस्थिरता, आतंक और अशांति की जगह स्थिरता, प्रेम और शांति चाहते हैं. यही मूल्य, यही शिक्षा श्री श्री हॉरिचान्द देव जी ने हमें दी थी - पीएम मोदी

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश की आज़ादी के 50 साल पूरे होने पर ढेरों बधाई

मैं बांग्लादेश के राष्ट्रीय पर्व पर भारत के आपके 130 करोड़ भाइयों-बहनों की तरफ से आपके लिए प्रेम और शुभकामनाएं लाया हूं. आप सभी को बांग्लादेश की आज़ादी के 50 साल पूरे होने पर ढेरों बधाई, हार्दिक शुभकामनाएं- नरेंद्र मोदी

calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

मतुआ समुदाय के बीच पीएम मोदी का संबोधन

मतुआ समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज श्री श्री हॉरिचान्द ठाकुर जी की कृपा से मुझे ओराकान्डी ठाकुरबाड़ी की इस पुण्यभूमि को प्रणाम करने का सौभाग्य मिला है. मैं श्री श्री हॉरिचान्द ठाकुर जी, श्री श्री गुरुचान्द ठाकुर जी के चरणों में शीश झुकाकर नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि किसने सोचा था कि भारत का प्रधानमंत्री कभी ओराकान्दी आएगा. मैं आज वैसा ही महसूस कर रहा हूं, जो भारत में रहने वाले ‘मॉतुवा शॉम्प्रोदाई’ के मेरे हजारों-लाखों भाई-बहन ओराकान्दी आकर महसूस करते हैं.

calenderIcon 12:22 (IST)
shareIcon

मतुआ समुदाय के मंदिर में पहुंचे PM मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी बांग्लादेश के ओरकांड़ी में मतुआ समुदाय के मंदिर में पहुंचे हैं. पीएम मोदी मतुआ समुदाय के लोगों को संबोधित भी करेंगे. 


calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुंगीपारा में बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के समाधि परिसर में विजिटर बुक में हस्ताक्षर किए.


calenderIcon 11:12 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी ने शेख मुजीब उर रहमान को श्रद्धांजलि दी

पीएम नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश में शेख मुजीब उर रहमान के स्मारक पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर शेख हसीना भी मौजूद रहीं.

calenderIcon 10:55 (IST)
shareIcon

ये बहुउद्देशीय हॉल हो ताकि जब काली पूजा के लिए लोग आएं तो उनके भी उपयोग में आए और सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक अवसर पर यहां के लोगों के काम आए और आपदा के समय खासकर चक्रवात के समय ये कम्यूनिटी हॉल सबके लिए शेल्टर का स्थान बन जाए. भारत यहां पर इस निर्माण कार्य को करेगी, मैं बांग्लादेश सरकार का आभार मानता हूं कि उन्होंने इस काम के लिए हमारे साथ शुभकामनाएं प्रकट की हैं- प्रधानमंत्री

calenderIcon 10:54 (IST)
shareIcon

मैंने सुना है कि जब यहां मां काली की पूजा का मेला लगता है तो बहुत बड़ी तादाद में भक्त सीमा के उस पार से और यहां से भी आते हैं. यहां पर एक कम्यूनिटी हॉल की आवश्यकता है- प्रधानमंत्री

calenderIcon 10:20 (IST)
shareIcon

मैंने मां काली का आशीर्वाद लिया- मोदी

मंदिर से बाहर आने पर पीएम मोदी ने कहा कि मां काली के चरणों में आने का सौभाग्य मिला है. मां काली विश्व को कोरोना से मुक्त करें. मैंने मां काली का आशीर्वाद लिया. 

calenderIcon 10:06 (IST)
shareIcon

PM मोदी ने जशोरेश्वरी काली मंदिर में पूजा की

बांग्लादेश दौरे के दूसरे दिन आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सतखीरा में जशोरेश्वरी काली मंदिर में पूजा की.