/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/02/pm-narendra-modi-62.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी माता की आरती करते हुए (फोटो:ANI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra modi) साबरमती रिवरफ्रंट पर गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद जीएमडीसी ग्राउंड गरबा कार्यक्रम देखने पहुंचे.
पीएम मोदी ने यहां पर मां दुर्गा की आरती उतारी. गले में चुनरी लपटे पीएम नरेंद्र मोदी ने माता की आरती उतारी.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने अहमदाबाद में हो रहे नवरात्रि गरबा कार्यक्रम में माँ दुर्गा की आरती की। pic.twitter.com/oyGvPHRF9K
— BJP (@BJP4India) October 2, 2019
उनके साथ गुजरात के सीएम विजय रुपाणी और राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी मौजूद थे. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी गरबा कार्यक्रम का आनंद उठाया.
इससे पहले पीएम मोदी महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर साबरमती आश्रम पहुंचे. यहां पर उन्होंने बापू को श्रद्धांजलि दी. अपनी यात्रा के दौरान पीएम ने आश्रम में गांधी से जुड़ी वस्तुओं का अवलोकन किया.
इसके बाद पीएम अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट पर भी पहुंचे और यहां भी उन्होंने महात्मा को नमन किया.
पीएम ने यहां महात्मा गांधी के 150वें जन्मदिन पर विशेष सिक्का भी जारी किया.
'स्वच्छ भारत दिवस' के मौके पर उन्होंने स्मारक डाक टिकटों का भी विमोचन किया गया. पहली बार अष्टकोणीय डाक टिकटों को जारी किया.
पीएम मोदी ने 2022 तक भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने की घोषणा की. इसके साथ ही सफाई अभियान जारी रहने के लिए लोगों से अपील की.