New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/09/raj-33.jpg)
प्रदर्शनी देखते हुए पीएम मोदी( Photo Credit : ANI)
दिल्ली में वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने अपने घर पर एक प्रदर्शनी लगाई. जिसे देखने प्रधानमंत्री मोदी उनके घर पर गए. प्रदर्शनी सेल्फ रिलायंस थ्रू इनोवेशन एंड इंडिजिनेशन की थीम पर लगाई गई थी. प्रदर्शनी में वायु सेना के शौर्य को दिखाया गया है. वायु सेना से जुड़े लड़ाकू विमान को भी दिखाया गया है. हर एक तस्वीर वायु सेना के शौर्य की गाथा को बयान करती है. पीएम मोदी के साथ वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया भी मौजूद रहे.
Advertisment
Delhi: Prime Minister Narendra Modi at exhibition on 'Self Reliance Through Innovation and Indigenisation' at Air Force Chief RKS Bhadauria’s residence. pic.twitter.com/4RAfFou02U
— ANI (@ANI) October 9, 2019
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो