logo-image

असम के भूमिहीनों को तोहफा, प्रधानमंत्री मोदी बोले- इनकी आज बहुत बड़ी चिंता दूर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम पहुंच गए हैं. असम के शिवसागर में जेरेंगा पठार में प्रधानमंत्री 1.06 लाख जमीन के पट्टों का वितरण करेंगे.

Updated on: 23 Jan 2021, 11:40 AM

शिवसागर :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम पहुंच गए हैं. असम के शिवसागर में जेरेंगा पठार में प्रधानमंत्री 1.06 लाख जमीन के पट्टों का वितरण करेंगे. असम में 2016 में 5.75 लाख भूमिहीन परिवार थे. वर्तमान सरकार ने मई 2016 से 2.28 लाख आवंटन प्रमाण पत्र वितरित किए हैं. आज होने वाला समारोह इस प्रक्रिया में अगला कदम है. इस कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी शामिल होंगे. 

calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

विदेशों में भारत के टीके की मांग हो रही है. भारत में टीकाकरण तेजी से चल रहा है. हमें टीका भी लगवाना है और सावधानी भी बरतनी है- मोदी

calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

असम के लोगों के अपील, कोरोना टीकाकरण के लिए जिसकी बारी आए, वह टीका जरूर लगवाएं- मोदी

calenderIcon 11:59 (IST)
shareIcon

असम ने जैसे कोरोना महामारी को नियंत्रित किया, इससे यहां की सरकार बधाई के पात्र - मोदी

calenderIcon 11:59 (IST)
shareIcon

चाय जनजाति को घर और शौचालय जैसी मूल सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है. चाय जनजाति के अनेक परिवारों को भी ज़मीन का कानूनी अधिकार मिला है- मोदी

calenderIcon 11:58 (IST)
shareIcon

चाय जनजाति के बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार की सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है. पहली बार उनको बैंक की सुविधाओं से जोड़ा गया है- मोदी

calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

असम में उद्योग और रोजगार की संभावनाएं बन रही हैं- मोदी

calenderIcon 11:54 (IST)
shareIcon

अटल जी की सरकार हो या फिर बीते कुछ सालों से केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकार, असम की संस्कृति और स्वाभिमान की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता रही है- मोदी

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

केंद्र और राज्य का डबल इंजन असम में हर घर तक पाइप से पानी पहुंचाने का काम कर रहा है- मोदी

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

असम में 100 फीसदी तक घरों में बिजली, ढाई लाख से ज्यादा घरों में पानी कनेक्शन- मोदी

calenderIcon 11:49 (IST)
shareIcon

आज असम की लगभग 40 फीसदी आबादी आयुष्मान भारत की लाभार्थी. डेढ़ लाख लाभार्थियों को मुफ्त इलाज मिला है- मोदी

calenderIcon 11:49 (IST)
shareIcon

जनधन खातों के कारण असम के लोगों के खाते में सीधी मदद भेजना संभव हो पाया- मोदी

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

आत्मनिर्भर भारत का रास्ता असम से होकर गुजरता है - मोदी

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

आत्मनिर्भर भारत के लिए नॉर्थ ईस्ट और असम का तेज विकास बहुत ही आवश्यक है- मोदी

calenderIcon 11:42 (IST)
shareIcon

बीजेपी की सोनोवाल सरकार ने यहां की जनता को दूर करने के लिए काम किया - मोदी

calenderIcon 11:41 (IST)
shareIcon

पहले की सरकारों में यहां के लोगों को चिंता उनके प्राथमिकता में ही नहीं थी- मोदी

calenderIcon 11:41 (IST)
shareIcon

ये दुखद है कि आजादी के बाद भी लाखों ऐसे परिवार रहे, जिन्हें अपनी जमीन पर कानूनी अधिकार नहीं मिल पाया. आदिवासियों समेत बहुत बड़ी आबादी भूमिहीन रह गई- मोदी

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

मां भारती के स्वाभिमान और स्वतंत्रता के लिए नेताजी का स्मरण हमें प्रेरणा देता है. आज पराक्रम दिवस पर देश में अनेक कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं- मोदी

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

आज देश नेताजी की 125वीं जयंती मना रहा है. देश ने अब तय किया है कि इस दिन की पहचान अब पराक्रम दिवस के रूप में होगी- मोदी

calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

आज असम की मिट्टी से प्यार करने वाले मूल निवासियों को अपनी जमीन से जुड़ने का मूल संरक्षण मिला है- मोदी

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

आज एक लाख से ज्यादा मूल निवासी परिवारों को पट्टा मिलने से उनकी बहुत बड़ी चिंता दूर हो गई है- मोदी

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

पिछले साल में कोकिराझार में ऐतिहासिक समझौते के बाद जो उत्सव हुआ, उसका शामिल हुआ. इस बार असम के लोगों के स्वाभिमान से जुड़े कार्यक्रम में आपकी खुशियों में शामिल होने आया हूं- मोदी

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

असम के लोगों का आशीर्वाद मुझे बार बार यहां ले आता है-  मोदी

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. 

calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में भूमिहीन लोगों को भूमि पट्टा आवंटन प्रमाण पत्र वितरित किए हैं.