logo-image

ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने गोवा पहुंचे पीएम मोदी

ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा पहुंच चुके हैं। बैठक 15-16 अक्टूबर को होगा।

Updated on: 15 Oct 2016, 07:09 AM

पणजी:

ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा पहुंच चुके हैं। बैठक 15-16 अक्टूबर को होगा। ब्रिक्स सम्मेलन में भागीदारी करने के साथ-साथ पीएम मोदी भारत के सामरिक और आर्थिक मजबूती के लिए अलग-अलग देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात भी करेंगे।

पीएम मोदी बैठक से अलग रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मिलेंगे। भारत और रूस मिलकर शनिवार को 5 बिलियन डॉलर यानी करीब 3340 करोड़ रुपये के रक्षा समझौते पर हस्‍ताक्षर करेगा।

इसे भी पढ़ेंः ब्रिक्‍स सम्‍मेलन में भारत-रूस 3340 करोड़ रुपये के मिसाइल सौदे पर करेगा हस्‍ताक्षर

बैठक में भाग लेने के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी गोवा पुहंच चुके हैं। सम्मेलन से पहले 15 अक्टूबर को पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी।

इसे भी पढ़ेंः S-400 मिसाइल 4.8 किमी प्रति सेकंड की रफ्तार से पाकिस्तान को बना सकता है अपना निशाना

इस मौके पर भारत की ओर से मसूद अजहर और आतंकवाद के मुद्दे पर बातचीत होने की संभावना है। वहीं चीन से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सदस्यता के मुद्दे पर वार्ता होने की संभावना है।