तीन देशों की यात्रा के बाद स्वदेश लौटे पीएम नरेंद्र मोदी, सुषमा स्वराज ने किया स्वागत

पीएम नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा के दौरान आखिरी चरण में जर्मनी पहुंचे। जर्मनी के बाद वह भारत लौट आए हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा के दौरान आखिरी चरण में जर्मनी पहुंचे। जर्मनी के बाद वह भारत लौट आए हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
तीन देशों की यात्रा के बाद स्वदेश लौटे पीएम नरेंद्र मोदी, सुषमा स्वराज ने किया स्वागत

पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करतीं हुईं सुषमा स्वराज (फोटो एएनआई)

पीएम नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा के दौरान आखिरी चरण में जर्मनी पहुंचे। जर्मनी के बाद वह भारत लौट आए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

Advertisment

पीएम मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा के बाद शुक्रवार की शाम को जर्मनी पहुंचकर जर्मन की वाइस चांसलर एंजेला मर्केल के साथ डिनर किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके बताया कि जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल ने गर्मजोशी से पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और जर्मनी के बीच सहयोग को और मजबूत करने पर वार्ता की।

उन्होंने कहा, 'दोनों नेताओं ने भारत और जर्मनी के बीच सहयोग को और प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की। इसमें आगे लिखा कि यह यात्रा रणनीतिक भागीदारी को मजबूत करने की भारत की पारस्परिक इच्छा को दिखाती है।'

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने अपनी लंदन की यात्रा के दौरान ब्रिटेन में हो रहे कॉमनवेल्थ हेड्स ऑफ गवर्मेंट की बैठक में हिस्सा लिया। बकिंघम पैलैस में हुई इस बैठक में 53 देशों के राष्ट्राध्यक्ष ने शिरकत की। 2009 के बाद से चोगम की बैठक में भारत ने हिस्सा लिया है। 

यह मोदी के तीन देशों के दौरे का तीसरा और अंतिम चरण है। जर्मनी से पहले वह ब्रिटेन और स्वीडन गए थे। पिछले महीने जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वॉल्टर स्टेनमियर भारत गए थे। 

और पढ़ेंः महाभियोग पर 25 साल बाद बदल गई कांग्रेस की भूमिका, कभी किया था विरोध, आज कर रही लीड

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi News in Hindi Raveesh kumar pm modi arrives in delhi three countries visit pm modi in germany vice chancellor angela merkel
      
Advertisment