उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. कुल 403 सीटों में से बीजेपी 266 सीटों पर आगे चल रही है. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी उत्साह दिखाई पड़ रहा है. बीजेपी कार्यकर्ता ढ़ोल नंगाड़ों के साथ सड़कों पर उतर आए हैं और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मना रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ), केंद्रीय मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय ( BJP Headquarters in Delhi ) पहुंचे हैं. इस दौरान जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह बीजेपी की नहीं, बल्कि देश की जनता की जीत है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi addresses party workers at BJP HQ in Delhi#AssemblyElections2022 https://t.co/OtqqxIUldv
— ANI (@ANI) March 10, 2022
इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि आज चुनाव के नतीजे जो भाजपा के पक्ष में एकतरफा आए हैं, उसकी विजय यात्रा के क्रम में इतनी बड़ी संख्या में आप सब लोग आए हैं. भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से मैं प्रधानमंत्री जी का स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं. आज जो नतीजे आए हैं, जिसमें एकतरफा चार राज्यों की जनता का आशीर्वाद हमें मिला है. इसमें जो योगदान भारत की जनता ने किया है, वो बताता है कि प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाए गए कार्यक्रम, उनके द्वारा चलाई गई नीतियों पर जनता ने मुहर लगाई है.
The election results have put a stamp on the schemes launched by PM Modi. People have continuously voted for BJP. Since 2014 people are blessing BJP. This is the first time that a Chief Minister came into power again in UP. We're making a hat-trick in Goa: BJP president JP Nadda pic.twitter.com/HQcPsN1RXo
— ANI (@ANI) March 10, 2022
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चार बार नरेंद्र मोदी को प्रदेश की जनता ने लगातार अपना आशीर्वाद दिया है. 2014 लोकसभा में प्रचंड जीत हासिल हुई थी, 2017 में प्रदेश की जनता ने आशीर्वाद दिया था. 2019 में जनता ने फिर से लोकसभा में आशीर्वाद दिया था. इस बार 2022 में चौथी बार भाजपा को उत्तर प्रदेश की जनता ने आशीर्वाद दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज उत्साह का दिन है, उत्सव का दिन है. ये उत्सव भारत के लोकतंत्र के लिए है. मैं इन चुनावों में हिस्सा लेने वाले सभी मतदाताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. उनके निर्णय के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं. विशेष रूप से हमारी माताओं, बहनों और युवाओं ने जिस तरह से BJP का समर्थन किया वह अपने आप में बड़ा संदेश है.
We had said before that Holi will start from March 10...It's a 'victory 4' by our NDA workers...I thank all voters for participating in this festival of democracy& ensuring BJP this victory. For the first time, a CM will be elected for a second term...: PM Modi on #UPElections pic.twitter.com/i5jX1uj4yb
— ANI (@ANI) March 10, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मुझसे वादा किया था कि इस बार होली 10 मार्च से ही शुरू हो जाएगी. हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं ने अपने वादे को पूरा करके दिखाया है. मैं अपने कार्यकर्ताओं की भूरी-भूरी प्रशंसा करूंगा, जिन्होंने इन चुनावों में कड़ी मेहनत की है. पीएम मोदी ने कहा कि यूपी ने देश को अनेक प्रधानमंत्री दिए हैं, लेकिन 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले मुख्यमंत्री के दोबारा चुने जाने का ये पहला उदाहरण है. यूपी में 37 साल बाद कोई सरकार लगातार दूसरी बार आई है.
Source : News Nation Bureau