/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/11/asean-india-summit-33.jpg)
वियतनाम PM के साथ PM मोदी करेंगे ASEAN-India सम्मेलन की सह-अध्यक्षता( Photo Credit : फ़ाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वियतनामी समकक्ष गुयेन जुआन फुक के साथ 17वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे. भारत और 10 दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों के संगठन आसियान के बीच डिजिटल शिखर बैठक कल होगी. सभी 10 आसियान सदस्य देशों के नेता उस शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. इस बार कोरोना वायरस की वजह से आसियान शिखर सम्मेलन का आयोजन वर्चुअल होगा.
Prime Minister Narendra Modi, along with his Vietnamese counterpart Nguyen Xuan Phuc will co-chair the 17th ASEAN-India Summit on 12 November. The leaders of all ten ASEAN Member States will participate in the Summit that will be held online. (File photos) pic.twitter.com/XOrbCd1ow3
— ANI (@ANI) November 11, 2020
यह भी पढ़ें: बिहार में जीत का BJP दिल्ली में मनाएगी जश्न, PM मोदी भी होंगे शामिल
इस बार यह बैठक कोरोना वायरस महामारी के कारण आए आर्थिक संकट से उबरने और रणनीतिक संबंधों को व्यापक बनाने पर केंद्रित हो सकती है. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इस शिखर बैठक में आसियान-भारत रणनीतिक साझेदारी की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की जाएगी तथा संपर्क, समुद्री मार्ग संबंधी सहयोग, व्यापार एवं वाणिज्य, शिक्षा और क्षमता निर्माण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हुई प्रगति पर भी विचार किया जाएगा.
दक्षिणपूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन आसियान को क्षेत्र का सबसे प्रभावशाली समूह माना जाता है तथा भारत, चीन, जापान और आस्ट्रेलिया इसके संवाद साझेदार हैं. यह शिखर बैठक उस वक्त हो रही है जब दक्षिणी चीन सागर और पूर्वी लद्दाख में चीन का आक्रामक व्यवहार देखने को मिल रहा है. कई आसियान देशों का दक्षिणी चीन सागर में चीन के साथ सीमा विवाद है.
यह भी पढ़ें: LIVE: कांग्रेस के आरोपों पर गिरिराज सिंह बोले- खिसियाने बिल्ली खंबा नोंचे
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस शिखर बैठक में शामिल नेता आसियान-भारत के बीच संबंध को मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा करेंगे और आसियान-भारत कार्य योजना (2021-2025- के अनुमोदन पर भी गौर करेंगे. आसियान में इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपीन, सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रुनेई, वियतनाम, लाओस, म्यामां और कंबोडिया शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी पिछले साल नवंबर में बैंकॉक में हुई 16वीं आसियान-भारत शिखर बैठक में शामिल हुए थे.
Source : News Nation Bureau