पीएम नरेंद्र मोदी गरवी गुजरात भवन का सोमवार को उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात हमेशा से विकास को अहमियत दी है. विकास के लिए गुजरात की ललक को करीब डेढ़ दशक तक मुख्यमंत्री के नाते मैंने बहुत करीब से देखा है. 5 सालों से मैं देख रहा हूं कि गुजरात ने विकास के अपने सफर को और तेज़ किया है.
नए सदन में गुजरात में निवेश आकर्षित करने के लिए, गुजरात में उद्योगों के लिए, एक अहम सेंटर बने इसके लिए नई व्यवस्थाएं की गई हैं. मुझे विश्वास है कि इन सुविधाओं से गुजरात में निवेश के इच्छुक भारतीय और विदेशी निवेशकों को और अधिक सुविधा मिलेगी. पीएम मोदी ने कहा कि ये सदन गुजरात के हस्तशिल्प के लिए और हेरिटेज टूरिज्म के लिए अहम सिद्ध हो सकता है.
PM Modi: There was a time when people, especially those from North India, didn't like Gujarati food because they thought it is too sweet. They used to say you put sugar even in bitter gourd. Now everyone asks where do we get good Gujarati food. https://t.co/Ib91xOKwSC
— ANI (@ANI) September 2, 2019
गुजरात का विकास दर 10 प्रतिशत से अधिक रही
देश के प्रधानमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले आनंदी बेन पटेल ने गुजरात को नई ऊर्जा, नया सामर्थ दिया और बाद में विजय रुपाणी जी ने नई बुलंदियों को छूने के लिए अनेक प्रयास किए हैं. हाल के वर्षों में गुजरात की विकास दर 10 प्रतिशत से अधिक रही है.
इसे भी पढ़ें:आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार को एक और झटका, 8 कोर सेक्टर्स के विकास में भारी गिरावट
नर्मदा डैम की अड़चन केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर की दूर
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर नर्मदा डैम की अड़चन दूर की है. समस्या का समाधान होते ही नर्मदा का पानी गुजरात के अनेक गांवों की प्यास बुझा रहा है. मुझे खुशी है कि जल संचयन हो या गांव-गांव जल पहुंचाने का अभियान, गुजरात अच्छा काम कर रहा है.
और पढ़ें:गोरखपुर एम्स में लगा पूर्व CM अखिलेश यादव के नाम का शिलापट उखाड़ कर फेंका गया
साझा ताकत से हम उन संकल्पों को सिद्ध कर पाएंगे
पीएम ने कहा, 'भारत के अलग-अलग राज्यों की सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक ताकत ही उसे महान बनाती और ताकतवर बनाती है. देश के हर राज्य की ताकत को, शक्तियों को पहचानकर हमें आगे बढ़ाना है. इसी साझा ताकत से हम उन संकल्पों को सिद्ध कर पाएंगे जो आने वाले पांच वर्षों में तय किए गए हैं.'
हर घर को मिलेगा पानी
पीएम ने कहा कि केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार होने से कई अड़चनें दूर हो गईं. पीएम मोदी ने कहा कि हम 2024 में हर घर जल पहुंचाने में जरूर सफल होंगे.
उन्होंने गरवी गुजरात के लिएसभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी. कहा कि हमें देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति दिलानी है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो