/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/25/pm-modi-78.jpg)
PM Modi( Photo Credit : फाइल पिक)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) ने बजट के बाद आज यानी शनिवार को युवा शक्ति का दोहन-कौशल और शिक्षा ( Harnessing Youth power- Skilling and Education ) पर एक वेबिनार को संबोधित को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश की अमृत यात्रा का नेतृत्व हमारे युवा ही कर रहे हैं इसलिए इस बजट में युवाओं को अहमियत दी गई है। हमारी शिक्षा प्रणाली व्यावहारिक और उद्योग उन्मुख हो। ये बजट इसकी नींव मजबूत कर रहा है.
New technology is helping to build new-age classrooms. This Budget focuses on and builds the foundation for a practical and industry-oriented education system: Prime Minister Narendra Modi addressing post-budget webinar on Harnessing Youth power- Skilling and Education pic.twitter.com/oau6NyhHRe
— ANI (@ANI) February 25, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि वर्षों से हमारा शिक्षा क्षेत्र कठोरता का शिकार रहा है। हमने इसे बदलने का प्रयास किया है। हमने युवाओं की शिक्षा और कौशलता को युवाओं की योग्यता और आने वाली मांग के मुताबिक नई दिशा दी। नई शिक्षा नीति में भी शिक्षा और कौशल दोनों पर समान जोर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वे कहा कि सरकार ऐसे उपकरणों पर ध्यान केंद्रित कर रही है जिससे कहीं भी शिक्षा प्राप्त करना सुनिश्चित हो सके। आज हमारे ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म में 3 करोड़ सदस्य हैं। वर्चुअल लैब और राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी में भी ज्ञान का बहुत बड़ा माध्यम बनने की संभावना है.
In Amrit Kaal budget, the youth & their future have been given most importance. For years, our education sector has been a victim of rigidity, we've tried to change it. We've reoriented education & scaling according to aptitude of the youth demands of the coming times: PM Modi pic.twitter.com/xtFqgSGKjx
— ANI (@ANI) February 25, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत को दुनिया विनिर्माण हब के रूप में देख रही है इसलिए आज भारत में निवेश को लेकर दुनिया में उत्साह है। ऐसे में कुशल कार्यबल बहुत काम आती है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.O आने वाले वर्षों में लाखों युवाओं को स्किल, रिस्किल, अपस्किल करेगी.
Source : Agency