logo-image

मोदी बोले- आत्मनिर्भर भारत का नया संकल्प बंगाल की धरती से मजबूत होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के अवसर पर एक कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.

Updated on: 22 Oct 2020, 12:38 PM

कोलकाता:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के अवसर पर एक कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. पश्चिम बंगाल के लोगों ने पीएम का स्वागत शंख बजाकर किया. मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दुर्गा पूजा उत्सव की शुरुआत की और इस मौके पर पश्चिम बंगाल के लोगों को 'पूजोर शुभेच्छा' (पूजा की शुभेच्छा) कार्यक्रम के तहत संदेश देंगे. मोदी के इस संदेश को पश्चिम बंगाल के बूथ स्तर पर पहुंचाने के लिए बीजेपी ने पूरा बंदोबस्त किया है.

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

हमारी भावना है कि- या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मीरूपेण संस्थिता. यानि कि मां दुर्गा ही सभी के साथ लक्ष्मी रूप में रहती हैं. इसलिए हमें सबके सुख के लिए, सबके विकास के लिए काम करना है. हमें सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र को लेकर आगे बढ़ना है: पीएम

calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

भाजपा की केंद्र सरकार ने पूर्वोदय का मंत्र अपनाया है, पूर्वी भारत के विकास के लिए निरंतर फैसले लिए हैं. पूर्वोदय के इस मिशन में पश्चिम बंगाल को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है. मुझे भरोसा है कि पूर्वोदय का केंद्र बनकर पश्चिम बंगाल जल्द ही एक नई दिशा की तरफ बढ़ेगा: पीएम

calenderIcon 12:45 (IST)
shareIcon

मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के जरिए बंगाल के लगभग चार करोड़ गरीबों के बैंक खाते खोले गए हैं. इतना ही नहीं, जल जीवन मिशन योजना के जरिए बंगाल के लगभग 4 लाख घरों में पाइप से साफ पानी पहुंचाने का काम हुआ.

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

21वीं सदी में आत्मनिर्भर भारत का ये नया संकल्प भी बंगाल की धरती से ही मजबूत होगा. बंगाल के गौरव, यहां के उद्योग को, यहां की समृद्धि और संपन्नता को नई ऊंचाई पर पहुंचाना है: पीएम

calenderIcon 12:43 (IST)
shareIcon

मां दुर्गा का ये आशीर्वाद तभी पूरा होगा जब हमारा किसान आत्मनिर्भर बने, हमारा श्रमिक आत्मनिर्भर बने, हमारा देश आत्मनिर्भर बने. आत्मनिर्भर भारत के इसी संकल्प से हमें सोनार बांग्ला के संकल्प को पूरा करना है: पीएम

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

रेप की सजा से जुड़े कानूनों को बहुत सख्त किया गया है, दुराचार करने वालों को मृत्युदंड तक का प्रावधान हुआ है. भारत ने जो नया संकल्प लिया है- आत्मनिर्भर भारत के जिन अभियान पर हम निकले हैं, उसमें भी नारी शक्ति की बहुत बड़ी भूमिका है: पीएम

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

देश की नारीशक्ति को सशक्त करने के लिए निरंतर काम किया जा रहा है. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सरकार सजग है: पीएम

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

मोदी ने कहा कि देश में आज महिलाओं के सशक्तिकरण का भी अभियान तेज गति से जारी है. चाहे जन-धन योजना के तहत 22 करोड़ महिलाओं के बैंक खाते खोलना हो या फिर मुद्रा योजना के तहत करोड़ों महिलाओं को आसान ऋण देना हो. चाहे 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान हो या फिर तीन तलाक के खिलाफ कानून हो.

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

महिषासुर का वध करने के लिए माता का एक अंश ही पर्याप्त था, लेकिन इस कार्य के लिए सभी दैवीय शक्तियां संगठित हो गई थीं. वैसे ही नारी शक्ति हमेशा से सभी चुनौतियों को परास्त करने की ताकत रखती है. ऐसे में ये सभी का दायित्व है कि संगठित रूप से सभी उनके साथ खड़े हों: पीएम

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

हमारी मां दुर्गा ‘दारिद्रय दु:ख भय हारिणि’ कही जाती हैं, ‘दुर्गति-नाशिनी’ कही जाती हैं. इसलिए, दुर्गापूजा तभी पूरी होती है जब हम किसी के दुख को दूर करते हैं, किसी गरीब की मदद करते हैं- पीएम

calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

मोदी ने कहा कि बंगाल के लोगों ने देश को प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि आज भी बढ़ा रहे हैं और ये मेरा विश्वास है कि भविष्य में भी बंगाल के लिए देश का गौरव इसी तरह बढ़ाते रहेंगे.

calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

आज अवसर है इन सबके सामने शीश झुकाने का, जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को जीवंत किया, नई ऊर्जा से भर दिया ऐसे नेताजी सुभाष चंद्र बोस, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, शहीद खुदीराम बोस, शहीद प्रफुल्ल चाकी, मास्टर दा सूर्य सेन, बाघा जतिन को मैं नमन करता हूं- मोदी

calenderIcon 12:28 (IST)
shareIcon

पीएम ने कहा कि बंगाल की भूमि से निकले महान व्यक्तित्वों ने जब जैसी आवश्यकता पड़ी, शस्त्र और शास्त्र से, त्याग और तपस्या से मां भारती की सेवा की है.

calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

दुर्गापूजा का पर्व भारत की एकता का पर्व भी है और भारत की पूर्णता का पर्व भी है. बंगाल की दुर्गापूजा भारत की इस पूर्णता को एक नई चमक देती है, नए रंग देती है और नया श्रृंगार देती है. ये बंगाल की जागृत चेतना का, बंगाल की आध्यात्मिकता का और बंगाल की ऐतिहासिकता का प्रभाव है: पीएम

calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon

जब आस्था अपरंपार हो, मां दुर्गा का आशीर्वाद हो तो स्थान, स्थिति, परिस्थिति से आगे बढ़कर पूरा देश ही बंगालमय हो जाता है: पीएम

calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'पश्चिम बंगाल के मेरे भाइयों और बहनों आज भक्ति की शक्ति ऐसी है, जैसे लग रहा है कि मैं दिल्ली में नहीं लेकिन आज मैं बंगाल में आप सभी के बीच उपस्थित हूं.'